मुम्बई, August 22, 2016 /PRNewswire/ --
पश्चिमी भारत के लिए UBM India का ट्रैवेल एंड टूरिज्म ट्रेड शो
दक्षिण भारत के अग्रणी ट्रैवेल ट्रेड शो SATTE की आयोजक UBM India ने आज SATTE Mumbai West के 5वें संस्करण का आयोजन किया। बोम्बे कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर, मुम्बई में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के बीच इस दो दिवसीय (19-20 अगस्त, 2016) प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि Mr. Sudhir Patil, President, Maharashtra Tour Organisers' Association द्वारा Mr. Mukesh Bhatia, रीजनल डायरेक्टर (WR), एयर इंडिया; Mr. Erdel S Ergen, कौंसल जनरल, Turkey; Ms. Bineshwaree Napaul, कौंसल जनरल, Mauritius; Ms. Swati Kale, GM, Maharashtra Tourism Development Corporation (MTDC); Mr Michael Duck, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट, UBM Asia और Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India के साथ किया गया।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160819/399579 )
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160819/399580 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160812/397699LOGO )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20130226/599595-c )
मुख्यरूप से महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा की ट्रैवेल-ट्रेड कंपनियों के लिए आयोजित किए गए इस शो में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म बोर्ड, DMCs, ट्रैवेल एजेंट और टूर ऑपरेटर, एयरलाइनें, OTAs, होटल, रिसॉर्ट्स और IT कंपनियों की भागीदारी है। इनमें Turkish Culture & Tourism Office, MTDC, Nepal Tourism Board, Madhya Pradesh State Tourism Development Ltd., Svatma, Ezeego One Travel and Tours Limited, North Tours LLC, The Ultimate Travelling Camp, Satguru Travels And Tourism Pvt. Ltd., Italian Government Tourism Board और VFS Global तथा अन्य प्रतिष्ठित प्रदर्शनीकर्ता शामिल हैं। प्रतिभागी यहाँ संभावित कारोबारी सहयोगियों से मुलाकातें करेंगे और इस प्लेटफार्म के माध्यम से इस क्षेत्र में अपने रिश्तों को मजबूत बनाएंगे।
व्यक्तिगत तथा महत्त्वाकांक्षी ट्रैवेल संसाधनों की मांग बढ़ने के साथ, उद्योग जगत से विशिष्ट उत्पादों व सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली कई सारी कंपनियां भी इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। SATTE Mumbai West को Indian Association of Tour Operators (IATO), Travel Agents Association of India (TAAI), Association of Domestic Tour Operators (ADTOI), Maharashtra Tour Organisers' Association (MTOA) और SKAL International ने अपना पूरा समर्थन दिया है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत पहले दिन दो महत्त्वपूर्ण कॉन्फ्रेन्सों के साथ हुई जिसमें उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख विचारक लोगों ने पश्चिमी भारत पर केंद्रित रहकर ट्रैवेल, टूरिज्म और सत्कार उद्योग की संभावनाओं, अवसरों, चुनौतियों और रूझानों पर अपने विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेन्स के विषय 'सिनेमा पर्यटन के माध्यम से दर्शनीय स्थलों का प्रचार' जिसमें इस बारे में चर्चाएं की गईं कि किस तरह से राष्ट्रीय पर्यटन कार्यालय और भारतीय राज्य दर्शनीय स्थलों का प्रचार करने और वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सिनेमा का मार्केटिंग टूल के रूप में प्रयोग कर सकते हैं तथा 'टूर ऑपरेटरों और होटल संचालकों के बीच खाई दूर करना' थीं। इसके तहत टूर ऑपरेटरों और होटल संचालकों के बीच सहयोग बढ़ाने के महत्त्व पर बात की गई, जिससे पूरे पर्यटन उद्योग को लाभ हो सकता है।
SATTE Mumbai West के 5वें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने कहा कि, "बीते वर्षों में SATTE Mumbai West में प्रदर्शनीकर्ताओं का सहयोग और आगंतुकों की तादाद हर साल बढ़ी है। इस साल भी ट्रैवेल ट्रेड उद्योग की ओर से भरपूर उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है। ट्रैवैल व आमोद-प्रमोद संबंधी कारोबार एक गतिशील व्यवसाय है जो इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था से जुड़े अन्य सेक्टरों को भी प्रेरित करने की क्षमता रखता है। तकनीकी उन्नति के साथ यह निरंतर रूपांतरित हो रहा है। इस उद्योग जगत से जुड़े लोगों के लिए कारोबारी जानकारी में वृद्धि करने, नई सीमाओं की खोज करने, तथा इस इलाके व पूरे क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाने में मदद के लिए यह प्रदर्शनी एकदम सही समय पर आयोजित की गई है।"
UBM India के विषय में:
UBM India, भारत में अग्रणी एग्जिबिशन आर्गनाइजर (प्रदर्शनी आयोजनकर्ता) है जो उद्योग जगत को ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है जो प्रदर्शनियों, विषयवस्तु आधारित सम्मेलनों और सेमिनारों के पोर्टफोलियो के माध्यम से दुनिया भर के खरीदारों व विक्रेताओं को एक मंच पर लाते हैं। UBM India पूरे देश में हर साल बड़े पैमाने की 25 से अधिक प्रदर्शनियां और 40 कॉन्फ्रेन्स आयोजित करते हुए; उद्योग जगत के विविध क्षेत्रों के बीच व्यापार को बढ़ावा देती है।
UBM Asia कंपनी UBM India के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। UBM Asia का स्वामित्व UBM plc के पास है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। UBM Asia, एशिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है और मुख्यभूमि चीन, भारत व मलेशिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक आयोजक है। अधिक विवरणों के लिए कृपया ubmindia.in पर पधारें।
मीडिया संपर्क:
Mili Lalwani
UBM India
[email protected]
+91-22-61727000
Share this article