K7 ने अपनी अग्रणी स्थिति मज़बूत बनाने के लिए पुनर्गठन किया
चेन्नई, December 15, 2015 /PRNewswire/ --
- आगामी वृद्धि बढ़ाने के लिए नए बाज़ार, नई टीमें
- Founder & CEO, Keseven ने संभाली सेल्स की सीधी जिम्मेदारी
K7 कम्प्यूटिंग, जो कि डिजिटल और साइबर सुरक्षा तथा ऑनलाइन प्रतिरक्षा के क्षेत्रों में अग्रणी कंपनी है, यह निरंतर विकसित होते IT बाज़ार में अपनी सबसे अग्रणी स्थिति मज़बूत बनाने की दिशा में तेज़ी से कदम उठा रही है। साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सबसे अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति का लाभ उठाने के लिए K7 अपनी टीम का पुनर्गठन कर रही है और अपनी मौजूदा टीम में नई प्रतिभाएं शामिल करते हुए उसे सम्पूर्ण बना रही है।
भारत में निर्मित विश्वस्तरीय उत्पाद बनाने वाली भारतीय कंपनी K7 100 से अधिक देशों में हर तरह के डिजिटल खतरों से 15 मिलियन से अधिक उपयोक्ताओं को सुरक्षा देती है। किसी भी अन्य भारतीय कंपनी की अपेक्षा K7 के उपयोक्ताओं की संख्या अधिक है और यह 10 मिलियन उपयोक्ताओं का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बनी थी। K7 के उपयोक्ताओं में परिवार, सरकारी क्षेत्र तथा विविध उद्योगों से संबंधित विभिन्न आकारों वाले व्यवसायी शामिल हैं।
आंतरिक पुनर्गठन और भावी योजनाओं पर अपनी टिप्पणी करते हुए K7 Founder & CEO, Mr. Jayaraman "Keseven" Kesavardhanan ने कहा कि, ''नए बाज़ारों में प्रयास करने तथा साइबर सुरक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक समाधान पेश करने के रूप में कंपनी जिस तरह से तेजी से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए हमने इस तरह से अपनी टीम का पुनर्गठन करने का फैसला किया कि हम अपनी वृद्धि को और भी गति दे सकें। सेल्स प्रक्रिया का नेतृत्व करने के लिए नई और अनुभवी टीम नियुक्त की गई है जो सीधे मेरे अधीन कार्य करते हुए मुझे रिपोर्ट करेगी। इस उद्योग में तेज़ वृद्धि और प्रगति देखते हुए जहां मुझे प्रसन्नता है, वहीं चुनौतियां भी बढ़ जाने का
अहसास है।''
उन्होंने आगे बताया कि, ''आज के समय में जबकि स्मार्टफोन क्रांति के साथ ई-कॉमर्स का दौर तेज़ी से विकसित हुआ है, ऐसे में व्यक्तियों और महत्त्वपूर्ण सूचनाओं दोनों के लिए ही जोखिम बढ़ गए हैं। हमारे सुरक्षा समाधान सबसे बेहतर होना सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधान-विकास में भारी निवेश करते हुए, हम यह पक्का कर रहे हैं कि हम औरों से एक कदम आगे बने रहें। हमारी वृद्धि की रफ्तार धीमी न पड़ने देने के लिए, हम नए क्षेत्रों में आक्रामक रूप से बढ़ रहे हैं और नई प्रतिभाएं जोड़ते हुए अपनी टीम भी बढ़ा रहे हैं। हमारी टीम की गुणवत्ता ही हमारी सफलता की बुनियाद है और यह सुनिश्चित करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है कि हमारे नए भर्ती किए गए कर्मचारी हमारी वृद्धि तेज़ करने में सहायक बनें।''
भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान का लाभ उठाते हुए K7 ने अंग्रेजी के अलावा देशी भाषाओं में भी ग्राहक व तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई है। भारत में पूरे साल K7 असीमित अपग्रेड सुविधा भी देती है। K7 की एक सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सभी तीनों क्षेत्रों में डिजिटल सुरक्षा प्रदान करती है।
उन्होंने आगे बताया कि, ''हम ऐसे उत्कृष्ट उत्पादों की पूरी रेंज उपलब्ध कराते हैं जो व्यक्तिगत ग्राहकों को सुरक्षा देते हैं और हमारे एंटरप्राइज समाधान भी समान रूप से ऊंचे मानकों पर आधारित हैं जो संगठनों, कंपनियों, निगमों और सरकारों की ज़रूरतों के अनुसार उपयुक्त हैं। इसके अलावा हम बहुत विशेष आवश्यकता वालों के लिए अनुकूलित सुरक्षा समाधान भी उपलब्ध
कराते हैं।''
इस साल की शुरूआत में K7 को जर्मनी स्थित एक स्वतंत्र सिक्योरिटी टेस्टिंग और रिसर्च इंस्टीट्यूट AV-TEST की ओर से 'दि बेस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फॉर विंडोज होम यूजर्स' का दर्जा दिया गया था। यह रेटिंग सुरक्षा, प्रदर्शन, और उपयोगिता पर आधारित थी।
डिजिटल सुरक्षा उद्योग के उत्पादों की कई मानदंडों पर रेटिंग करने वाली एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय लैब AV Comparatives की ओर से K7 को लगातार 'बेस्ट परफार्मिंग एंटीवायरस' की रेटिंग भी दी जाती रही है।
K7 के विषय में:
दो दशकों से भी अधिक समय से डिजिटल सुरक्षा उद्योग में अग्रणी K7 की स्थापना 1991 में Jayaraman "Keseven" Kesavardhanan द्वारा की गई थी। शीघ्र ही भारत पहुंचने वाली कम्प्यूटर क्रांति का पूर्वानुमान लगाकर उन्होंने विश्वस्तरीय डिजिटल सुरक्षा उत्पाद बनाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की। उत्कृष्टता की प्रेरणा से संचालित K7 ने तेज़ी से अपना विस्तार करते हुए विभिन्न बाज़ारों तक पहुंच बनाई और खुद को दुनिया की एक शक्तिशाली कंपनी के रूप में स्थापित किया। आज K7, 100 से अधिक देशों के 1 करोड़ 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं की हर तरह के डिजिटल खतरों से रक्षा करता है। K7 के उपयोक्ताओं में परिवार, सरकारी क्षेत्र तथा विविध उद्योगों से संबंधित विभिन्न आकारों वाले व्यवसायी शामिल हैं। उपयोक्ताओं तथा उनकी ज़रूरतों में विविधता के बावजूद K7 अपने हर उपयोक्ता को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।
अधिक जानकारी के लिए देखें: http://www.k7computing.com
मीडिया संपर्कः
R.Venkat Ramanan
[email protected]
+91-9841313473
Senior Manager, Tinacca Media
Share this article