Food Ingredients India & Health Ingredients (Fi India & Hi) और ProPak India के वर्चुअल संस्करणों का सफलतापूर्वक समापन हुआ
- 17 देशों के 5470 से अधिक खरीदारों की भागीदारी रही
मुम्बई, भारत और नयी दिल्ली, 2 नवंबर, 2020 /PRNewswire/ -- Food Ingredients India & Health Ingredients (Fi India & Hi) और ProPak India एक्सपो जो कि Informa Markets in India की ओर से भारतीय उपमहाद्वीप में फूड, हेल्थ और पैकेजिंग के सबसे समग्र B2B शो हैं के वर्चुअल संस्करणों का पिछले सप्ताह पूरी भव्यता के साथ शानदार समापन हुआ। जहां Fi India & Hi उद्योग जगत को उच्चकोटि के संघटक प्राप्त करने का एक अवसर प्रदान करता है, वहीं ProPak India ने अपने क्षेत्र में दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों, उपकरणों, औद्योगिक प्रणालियों और मशीनरी व अन्य उत्पादों के लिए पैकेजिंग समाधान प्रस्तुत किए।
वर्चुअल एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर Smt. Rita Teotia, अध्यक्ष- FSSAI; Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India और Mr. Rahul Deshpande, ग्रुप डॉयरेक्टर - इन्ग्रेडिएंट्स पोर्टफोलियो, Informa Markets in India की भागीदारी रही।
दोनों वर्चुअल संस्करणों Food Ingredients India & Health Ingredients (Fi India & Hi) और ProPak India के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "खाद्य संघटकों, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग बाज़ार के बारे में जागरूकता प्रसार और पूंजी निवेश करना, उच्च उपज वाली अधिक किस्मों का उत्पादन करना, तकनीक को उन्नत बनाना, तथा विशेषरूप से छोटे पैमाने के उद्योगों के लिए व्यापारिक नीतियों के संदर्भ में अधिक परिष्कार किया जाना, उद्योग जगत की कुछ वर्तमान आवश्यकताएं हैं। COVID-19 के कारण माँग पक्ष से आए व्यवधान ने उपभाोक्ताओं के व्यवहार के पैटर्न को पूरी तरह से बदल दिया है, जिससे इम्यूनिटी और हेल्थ के क्षेत्रों में अधिक अवसर उत्पन्न हुए हैं। परिणामस्वरूप, भारत में भारत सरकार की आत्मनिर्भरता योजना के कारण भी भरपूर अवसर उत्पन्न होने की संभावना है क्योंकि इससे उद्योग जगत हेतु एक अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी। Fi India & Hi और ProPak India की इस वर्ष वर्चुअल स्वरूप में पेशकश, ने फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग तकनीक और फूड इन्ग्रेडिएंट्स का एक अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतिकरण पेश किया जिससे खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) उद्योगों के लिए भारत की व्यापक रेंज और कच्चे माल के विशाल आधार का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।"
ये डिजिटल कार्यक्रम Informa Markets in India के वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन' का भाग थे, जो कि सितम्बर और अक्टूबर 2020 में डिजिटल एक्सपो और ई-कॉन्फ्रेन्सों की एक प्रभावशाली श्रृंखला थी। वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन्स की इस पहल से संबंधित औद्योगिक समुदायों और व्यवसायों को लॉकडाउन की सीमाओं से उबरने, व्यावसायिक लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली है और इसने अर्थव्यवस्था के वापस पटरी पर लौटने के दौरान एक शक्तिशाली सहयोग प्रदान किया है।
Fi India और Hi और ProPak India वर्चुअल एक्सपो को Association of Food Scientists & Technologists (INDIA) (AFST - मुम्बई चैप्टर), Indian Flexible Packaging & Folding CartonManufacturers Association (IFCA), Authentication Solution Providers' Association (ASPA), All India Food Processors' Association (AIFPA), SIES School of Packaging, Indian Institute of Food Processing Technology (IIFPT), Suman Consultants, Health Foods और Dietary Supplements Association (HADSA) का समर्थन प्राप्त हुआ है और खाद्य, स्वास्थ्य और पैकेजिंग क्षेत्रों से जाने-माने ब्रांडों, सलाहकारों, व्यापार विशेषज्ञों और प्रमुख सरकारी अधिकारियों की भागीदारी रही है।
Fi India और Hi
Fi India और Hi वर्चुअल एक्सपो में प्रमुख शीर्षस्थ ब्रांडों जैसे कि Ajanta Chemical Industries, Ajanta Food Products Company, Azelis (India) Private Ltd, Brenntag Ingredients (India) Pvt Ltd, Cargill India Pvt. Ltd., Gujarat Enterprise, Hexagon Nutrition Pvt Ltd, Mintel (Consulting) India Pvt Ltd, Roquette India Pvt Ltd और Universal Oleoresins ने भाग लिया। एक्सपो में प्रदर्शित उत्पादों में खाद्य और स्वास्थ्य संघटक, स्पाइस ऑयल्स, ओलियोरेजिन्स, प्राकृतिक रंग, वनस्पति आधारित विशिष्ट खाद्य और पोषण संघटक आदि शामिल रहे।
एक्सपो में 2 दिवसीय कॉन्फ्रेन्स का भी आयोजन किया गया जिसमें जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने भाग लेकर निम्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की: 'हृदय के लिए एक स्वस्थ नाश्ता: फार्म्युलशेन के माध्यम से नवप्रवर्तन; 'वनस्पति आधारित क्रांति और भारत के लिए अवसर'; 'न्यूट्रास्युटिकल इंडस्ट्री पर उपभोक्ताओं के व्यवहार का प्रभाव- महामारी के दौरान और इसके बाद में'; 'वनस्पति आधारित संपूरकों और एक्सट्रैक्ट्स में वर्तमान रुझान और भावी संभावनाएं'; 'COVID-19 के बाद के विश्व में स्वास्थ्य और कल्याण'; 'खाद्य उद्योग में ब्लॉकचेन'; 'नए संघटक और खाद्य उत्पादों में उनके अनुप्रयोग, AFSTI द्वारा क्यूरेटेड; संघटकों से संबंधित 'स्टार्ट अप, 'न्यूट्रावा साइट्रस फाइबर- एक क्लीन लेबल समाधान; 'वनस्पति आधारित समाधानों की श्रेष्ठता - पादप प्रोटीन, शुगर के विकल्पों और हाई-क्वालिटी वाले कार्ब्स पर फोकस'; 'आपके खाद्य उत्पादों का अधिक उज्ज्वल, बेहतर और नया रंगरूप' आदि।
ProPak India
ProPak के वर्चुअल एक्सपो में जानी-मानी कंपनियों जैसे कि - V-Shapes, Koch Pac-System / Uhlmann India Pvt. Ltd., Mespack India और Emerge Glass आदि ने भाग लिया। इसमें किसी उत्पाद के एकीकृत प्रसंस्करण से लेकर फूड, फार्मा, पर्सनल केयर, सौंदर्य प्रसाधन, औद्योगिक और उपभोक्ता वस्तुओं के उद्योगों के उत्पादों की अंतिम पैकेजिंग तक के उत्पाद शामिल हुए।
ProPak में भी एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स शामिल थी, जो Fi India and Hi की कॉन्फ्रेन्स के साथ ही आयोजित की गई। इसमें 'डिहाइड्रेशन तकनीक और वैश्विक अवसर'; 'आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत गठबंधन और तकनीकी हस्तांतरण के अवसर'; 'कोरोना महामारी के कारण चुनौतियां और अवसर'; 'विनियमन और धारणीय पैकेजिंग' आदि विषयों पर चर्चा की गई।
कड़े दिशानिर्देशों के साथ फिजिकल रूप में प्रदर्शनियां फिर से आयोजित किए जाने के संबंध में GOI की हाल की घोषणा के बाद, Informa Markets in India 8-10 दिसम्बर 2020 को प्रगति मैदान, नयी दिल्ली में Food Ingredients & Health Ingredients (Fi India & Hi) का 14वां संस्करण और ProPak India का तीसरा संस्करण आयोजित करने के लिए तैयार है। एक साथ आयोजित किए जाने वाले ये दोनों एक्सपो, भारत के दो सबसे संभावनाशील फूड हब मुम्बई और दिल्ली-NCR क्षेत्र में वार्षिक रूप से बारी-बारी आयोजित किए जाते हैं।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra -[email protected]
Mili Lalwani -[email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1310045/Fi_India_Logo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1310048/ProPak_India_Logo.jpg
Share this article