प्लान - सेफ्टी और सुरक्षा को इष्टतम करने के लिए तकनीकों का पता लगाना
रोकथाम - जोखिमों को कम करने के लिए समाधानों की पहचान करना
सिक्योरिटी - जानकारी प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञों के साथ साझेदारी करना
मुम्बई, भारत, 20 जुलाई, 2022 /PRNewswire/ -- NuernbergMesse India को FIRE SAFE BUILD INDIA (FSBI) को लॉन्च करने में प्रसन्नता हो रही जिसका आयोजन 9-11 फरवरी, 2023 के दौरान जियो वर्ल्ड सेंटर, मुम्बई में किया जाएगा।
FSBI अभी तक की पहली फोक्स्ड प्रदर्शनी तथा मल्टी-डायमेंशनल प्लेटफॉर्म होगा जिसमें पैसिव फायर सुरक्षा उद्योग के लिए उत्पादों, समाधानों और तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्योग के अग्रणी स्टेकहोल्डर्स वहां मौजूद रहेंगे और जानकारी का प्रचार प्रसार करेंगे, जानकारी प्राप्त करेंगे, विचारों का आदान-प्रदान होगा, इनोवेटिव परिप्रेक्ष्य, समधानों और उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा और खोजा जाएगा।
फायर प्रोटेक्शन प्रणालियों की मांग में बढ़ोतरी होने की संभावना है, क्योंकि अनेक सेक्टर्स जिनमें तेल और गैस, निर्माण, ऊर्जा तथा विद्युत, परिवहन और लॉजिस्टिक्स आदि में इसकी एप्लीकेशन में बढ़ोतरी हो रही है। तकनीकी प्रगति, तेजी से होता शहरीकरण तथा आर्थिक विकास कुछ अन्य कारक हैं जिनसे फायर प्रोटेक्शन प्रणाली सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किए जाने की संभावना है। 2021 में USD 4.0 बिलियन की वैश्विक फायर प्रोटेक्शन मार्केट आकार के बढ़ कर 2028 में USD 5.4 बिलियन होने की संभावना है, और इसमें 2021 से 2028 के दौरान 4.5% की CAGR देखने को मिलेगी।
पैसिव फायर प्रोटेक्शन उत्पादों का भवनों/स्ट्रक्चर्स में इस्तेमाल को National Building Code of India (NBC) (2016) द्वारा हाईलाइट किया गया है। इस प्रोटेक्शन को बिल्डिंग के स्ट्रक्चर में ही निर्मित किया जाता है ताकि लोगों के जीवन को सुरक्षा प्रदान की जा सके और क्षतिग्रस्त स्ट्रक्चर पर पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव को कम किया जा सके। यह सुरक्षा भवनों का निर्माण करने वाली सामग्रियों के ज़रिए प्रदान की जाती है, या इसे भवन की फायर रेसिस्टेंस में सुधार करने के लिए, बाद में शामिल किया जा सकता है क्योंकि आवासीय और वाणिज्यिक सेक्टर्स से विश्व के कई हिस्सों में मांग में बढ़ोतरी हो रही है।
इसके अलावा, तेल और गैस, ऑटोमोटिव, मैरिन, टनलिंग तथा ट्रांसपोर्टेशन और एविएशन सेक्टर्स के तीव्र विकास के कारण भी इसका विस्तार हो रहा है।
इस अवसर पर बोर्ड की प्रबंध निदेशक और चेयरपर्सन, Ms. Sonia Prashar ने कहा, "आम जनता की सुरक्षा और सिक्योरिटी को तय करने के लिए सुरक्षा मानकों की निरन्तर समीक्षा और अपग्रेडेशन महत्व रखता है। शहरीकरण के बढ़ते स्तर और इंफ्रास्ट्रक्चर में तीव्र विकास के कारण फायर सुरक्षा और तकनीक के अपग्रेडेशन के संबंध में चिंता में बढ़ी है। भारत में अनेक सेक्टर्स में पैसिव फायर प्रोटेक्शन एक ज़रूरत बनती जा रही है। भारत, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और इंफ्रास्टक्चर गतिविधियों के स्तर में भी बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है, और जिसके नतीजे में पैसिव फायर सुरक्षा उत्पादों और तकनीक की मांग बहुत बढ़ गई है। यह उम्मीद की जाती है कि FIRE SAFE BUILD INDIA के प्रीमियर एडिशन से बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा और उद्योग के लिए एक निर्णायक प्लेटफॉर्म का सृजन होगा ताकि भावी तकनीकों और पॉलिसी फ्रेमवर्क पर सहमति और चर्चा की जा सके।"
कार्यक्रम की विशेषताएं
- पैसिव फायर सुरक्षा उद्योग के लिए भारत का एकमात्र फोक्स्ड कार्यक्रम
- विविध उद्योगों के लिए गुणवत्ता युक्त पैसिव फायर सुरक्षा सामग्रियों को प्राप्त करने के लिए सोर्सिंग प्वाइंट
- अग्रणी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उद्योग लीडर्स की उपस्थिति
- वर्कशॉप और तकनीकी उत्पाद प्रस्तुतीकरण
- नवीनतम तकनीक और आपूर्तियों का बड़े पैमाने पर डिस्प्ले
NuernbergMesse ने सुरक्षा और सिक्योरिटी के फील्ड में प्रतिष्ठित विशेषज्ञता हासिल की है। इस विषय से संबंधित कार्यक्रम में Enforce Tac - कानून लागू करने के लिए व्यापार मेला, it-sa और it-sa India – IT सुरक्षा के लिए व्यापार मेला, FeuerTRUTZ - प्रिवेंटिव फायर प्रोटेक्शन और साथ ही पेरीमीटर सुरक्षा के लिए व्यापार मेला, पेरीमीटर सुरक्षा के लिए व्यापार मेला तथा साथ ही U.T. SEC - सब्मिट फार ड्रोन्स, अनमैन्ड टेक्नोलॉजीज तथा सुरक्षा के लिए सम्मेलन शामिल हैं।
NuernbergMesse India, ग्रुप डायरेक्टर Mr. Sivakumar Venugopal इस शो के विस्तार के प्रति उत्साही हैं, और उन्होने कहा कि, "इस कार्यक्रम से वार्तालाप और नए संपर्कों तथा नेटवर्क और विश्वास के सृजन के लिए एक परफेक्ट स्टेज प्राप्त होगी। एक ही स्थान पर मौजूद विशेषज्ञ, पेशेवर, तकनीक और इनोवेशन से अवसरों का अधिकतम लाभ उठाया जा सकेगा।"
प्रदर्शनी में एक समर्थक जानकारी प्रोग्राम भी शामिल होगा; आंगतुक और डेलिगेट्स अग्रणी समाधानों, विशेषज्ञ द्वारा की जाने वाली चर्चाओं से लाभान्वित होंगे तथा इस फील्ड में ऑफर की जाने वाली संभावनाओं के संबंध में मूल जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, और वे इनोवेटिव, विश्वसनीय और कम लागत पर उपलब्ध उत्पादों, सेवाओं और समाधानों का पता लगाने में समर्थ हो सकेंगे, जिनका संबंध पैसिव फायर-सेफ्टी उद्योग से है।
एक प्लेटफॉर्म के तौर पर FSBI द्वारा बहु-आयामीय एप्रोच प्रदान की जाएगी जिसका प्रभाव इस सेक्टर की बढ़ती ज़रूरतों पर हो सकता है।
NuernbergMesse India के बारे में
NuernbergMesse विश्व की 15 सबसे बड़ी ट्रेड फेयर कंपनियों में से एक है। Nuernberg की लोकेशन पर तथा विश्वस्तर पर इसके पोर्टफोलियो में लगभग 120 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर और कांग्रेस शामिल हैं। कर्मचारियों, उनके विचारों और उत्पादों ने NürnbergMesse को विश्वस्तर पर सफल ट्रेड फेयर कंपनी बनाया है। हर साल लगभग 35,000 प्रदर्शनीकर्ता (अंतर्राष्ट्रीय हिस्सेदारी: 44%) और लगभग 1.5 मिलियन विजिटर्स (ट्रेड विजिटर्स की अंतर्राष्ट्रीय हिस्सेदारी: 26%) NürnbergMesse Group के स्वामित्व, साझेदारी और गेस्ट उपस्थिति वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं जो चीन, उत्तरी अमेरिका, ब्राजील, इटली, भारत, ऑस्ट्रिया और ग्रीस (फोरम S.A) में सहायक कंपनियों के सहयोग से पेश किए जाते हैं। विश्वस्तर पर NürnbergMesse Group के नेटवर्क में लगभग 51 प्रतिनिधि एजेंसियां हैं जो 116 से अधिक देशों में सक्रिय हैं। NürnbergMesse Group के भारतीय प्रतिनिधि के रूप में हम भारतीय कंपनियों को वैश्विक बाज़ारों में तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को भारतीय बाज़ार में उनके कारोबार फैलाने में सहायता और सहयोग प्रदान करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
प्रदर्शनी
Kalyan Vedanth
असिस्टेंट डायरेक्टर - प्रोजेक्ट्स
टेलीफोन: +91-80-46748886
ईमेल: [email protected]
Sunil Sharma
असिस्टेंट डायरेक्टर - प्रोजेक्ट्स
टेलीफोन: +91-80-4674-8894
ईमेल: [email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1861067/FSBI_Logo.jpg
Share this article