Facilities Show India की वर्चुअल संस्करण के रूप में पहली बार पेशकश
- फैसिलिटी मैनेजमेन्ट उत्पादों और सेवाओं के लिए Informa Markets in India द्वारा International Facilities Management Association की साझेदारी में भारत का प्रीमियर एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स
मुम्बई, भारत, 25 नवंबर, 2020 /PRNewswire/ -- Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India), जो कि भारत की अग्रणी B2B इवेंट आयोजक कंपनी है, ने UK के 'Facilities Show' को भारत में वर्चुअल रूप से पहली बार पेश करने की घोषणा की है। फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सप्लायर उद्योग के लिए 26 -27 नवम्बर, 2020 को आयोजन हेतु निर्धारित 'Facilities Show India' फैसिलिटीज और फील्ड सर्विस प्रबंधन पेशेवरों के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में काम करेगा और हजारों विजिटरों को इस सेक्टर में होने वाले नवप्रवर्तनों, समाधानों और विचारों से परिचित कराते हुए उद्योग जगत के अग्रणियों से उनका संबंध स्थापित करेगा।
FM के नाम से ज्ञात फैसिलिटी मैनेजमेन्ट में कई विषय और सेवाएं शामिल हैं जो किसी निर्मित परिवेश-भवन और भूमि, अवसंरचना और रियल एस्टेट की कार्यक्षमता, आराम, बेहतरी, सुरक्षा और उत्पादकता सुनिश्चित करती हैं। FM को दो श्रेणियों में बांटा गया है - हार्ड फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सेवाएं और सॉफ्ट फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सेवाएं। हार्ड FM भौतिक संपत्तियों जैसे कि प्लम्बिंग, हीटिंग और कूलिंग, एलिवेटर्स आदि से संबंधित है। सॉफ्ट FM व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों, जैसे कि कस्टोडियल सेवाएं, लीज अकाउंटिंग, कैटरिंग, सिक्योरिटी, ग्राउंड कीपिंग आदि पर केंद्रित होता है।
TELMA और APSA जैसी एसोसिएशनों द्वारा समर्थित यह वर्चुअल शो, विविध फैसिलिटी मैनेजमेन्ट उद्योग क्षेत्रों के स्थानीय और वैश्विक निर्माताओं, सप्लायरों, परामर्शदाताओं, सेवा प्रदाताओं, और निर्णयकर्ताओं को एकजुट करेगा, जो नवीनतम उत्पादों और सेवाओं को प्रस्तुत या प्राप्त करने के लिए कार्यरत हैं। यह ऑफिस डिज़ाइन और मैन्टेनेन्स से लेकर स्मार्ट एनर्जी और लाइटिंग तक के सेक्टरों में कैरियर विकास, नेटवर्किंग और लागत-कुशल समाधानों को प्राप्त करना सुगम बनाएगा। नई तकनीकों जैसे कि ग्रीन एनर्जी मैनेजमेन्ट और स्मार्ट बिल्डिंग के साथ मूल्यवान अवसर सृजित करते हुए यह शो, पेशेवरों को जानकारियों और वैचारिक नेतृत्व तक पहुंच प्रदान करेगा, ताकि वे लगातार परिवर्तित होती स्थितियों से तालमेल कायम कर सकें।
Facilities Show India को वर्चुअल स्वरूप में लांच करने के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "फैसिलिटी मैनेजमेन्ट उद्योग निवेशों पर अधिकतम प्रतिफल प्रदान करने के बारे में है। दुनिया भर की कंपनियां लगातार अपनी संपत्तियों से अधिकाधिक लाभ उठाने, ग्राहक संपर्क बेहतर बनाने, और अपने कार्यस्थल को परिष्कृत करके अधिक खुशनुमा और उत्पादक बनाने और अपने कार्बन प्रभाव कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। निवेशों पर प्रतिफल अधिकतम करना, फैसिलिटी मैनेजमेन्ट उद्योग का आधार है।
वर्तमान परिदृश्य में, कंपनियां ऐसे टूल्स में बेहिचक निवेश कर रही हैं, जो स्थायी वृद्धि के लिए आवश्यक हैं। भारतीय फैसिलिटी मैनेजमेन्ट बाज़ार का मूल्य 2019 में USD 150 बिलियन तक पहुंच गया था। 2020-2025 की पूर्वानुमानित अवधि में यह उद्योग तेज गति से बढ़ने की आशा है, जो 20% CAGR की दर से बढ़ते हुए 2025 तक लगभग USD 406 बिलियन के स्तर तक पहुंच जाएगा। इस दिशा में होते विस्तार को देखते हुए, हमारे लिए फैसिलिटी मैनेजमेन्ट को स्पॉटलाइट में लाना सर्वथा उचित है। Facilities Show का वर्चुअल संस्करण भारतीय उपमहाद्वीप में पेश करना, Informa Markets in India की ओर से किए जा रहे उन अनेक प्रयासों में से एक है, जो फैसिलिटी मैनेजमेन्ट के विशेष महत्त्व को फोकस में लाने और व्यावसायिक प्रचालन व्यवस्थित करने के लिए उठाए जा रहे हैं। यह शो, जानकारी की कमी दूर करेगा, और फैसिलिटी मैनेजमेन्ट से संबंधित अनेक गहरी जानकारियां आपके लिए पेश करेगा जो अभी चर्चा में आनी शेष हैं।"
इस वर्चुअल एक्सपो में शीर्षस्तरीय ब्रांड जैसे कि WEWORK, 3M INDIA, MALLCOM, HELIX SENCE, ABACUS INFOTECH, 75 F, MoveInSync आदि की भागीदारी होगी और इसमें IFMA Global 2020 कॉन्फ्रेन्स का वर्चुअल संस्करण भी आयोजित किया जाएगा। यह उच्चस्तरीय वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स स्थानीय और वैश्विक अग्रणी विचारकों को एकजुट करेगा, जो सांगठनिक संस्कृति, कारोबारी निरंतरता, कार्यस्थल रूपांतरण, कर्मचारी कल्याण व अन्य क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न प्रासंगिक क्षेत्रों में अपना ज्ञान साझा करेंगे। प्रमुख सत्रों में ये शामिल हैं: कार्य का भविष्य, कार्यस्थल रूपांतरण के माध्यम से कर्मचारी अनुभव और सांगठनिक संस्कृति का विकास, कारोबारी निरंतरता, नए विश्व में FM किस तरह प्रस्तुत किया जाएगा, स्वास्थ्यसेवा: कार्यस्थल पर कार्य, स्वास्थ्य और कल्याण के नए उपाय, कार्य का परिवर्तनशील परिदृश्य और कार्यस्थल का डिज़ाइन, तकनीक - फैसिलिटीज के भविष्य को नया रूप प्रदान करते हुए , अग्रणी और विकासशील उभरते हुए FM, FM विशेषज्ञता- परिवर्तनों और नवप्रवर्तनों की खोज।
कॉन्फ्रेन्स के प्रमुख वक्ताओं में निम्न शामिल हैं: Mr. Peter Ankerstjerne, ग्लोबल लीड, FM और एक्सपीरियंस सर्विसेज, JLL और IFMA के बोर्ड के चेयरमैन; Mr. Sandeep Sethi, मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉर्पोरेट समाधान - वेस्ट एशिया, JLL; Mr. Mahantesh Mali, सीनियर VP - रियल एस्टेट ऑपरेशंस, Nucleus Office Parks, Blackstone Portfolio Company; Mr. Sumeet Sharma , ग्लोबल कांट्रैक्ट्स डायरेक्टर, वर्कप्लेस सर्विसेज, Capgemini group; Mr. Aman Dutta, पार्टनर EY कंसल्टिंग, Chris Hood, डायरेक्टर, Advanced Workplace Associates (AWA); Maj. Bijay Mukherjee – हेड - कॉर्पोरेट वर्कप्लेस सॉल्यूशंस, Cognizant Technologies; Dr. Shalini Lal - आर्गनाइजेशनल कंसल्टैंट; Mr. Shravan Bendapudi - स्टूडियो डायरेक्टर, Gensler; Mr. Parthajeet Sarma, वर्कप्लेस ट्रांसफार्मेशन स्पेशलिस्ट, वर्कप्लेस इवोल्यूशनरीज (WE) हब लीड, Chevening scholar; Mr. Asan Dasari, सीनियर डायरेक्टर, ग्लोबल रियल एस्टेट, NTT Data Services; Mr. Peter Andrews; एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, CBRE Workplace Strategy Centre of Excellence, APAC; Mr. Arunjot Singh Bhalla मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया, RSP Architects Planners Engineers; Mr. Keith Monteiro - सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट, Reliance Industries Ltd.; Mr. Amitabh Satyam, चेयरमैन, Smart Transformations व अन्य।
शो की घोषणा और उद्योग जगत के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए Mr. Peter Ankerstjerne, ग्लोबल लीड, FM और एक्सपीरियंस सर्विसेज, JLL और IFMA के बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि, "फैसिलिटी मैनेजमेन्ट पेशेवरों के लिए अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा। स्थायित्व और कल्याण पर जोर देते हुए हमारे कारोबारों और समुदायों के पुनर्निर्माण में हमारा उद्योग एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। COVID-19 ने हमारे जीवनयापन और कामकाज के तौर-तरीकों पर बुनियादी सवालिया निशान लगा दिए हैं। परिणामस्वरूप, सार्थक प्रगति करने के लिए हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। परिवर्तन की अगुवाई आसान कभी नहीं होती; लेकिन जब हम टीम की तरह काम करते हैं तो नए प्रयास करने का परिश्रम साझा होकर हल्का हो जाता है। महामारी का दीर्घकालीन असर हम सबको एक ही तरह प्रभावित करेगा - भारत से लेकर नीदरलैंड से वाशिंगटन D.C. तक, - जो हमारे पेशे के लिए एक नई, भावी यथास्थिति हेतु पूर्व तैयारी का अवसर भी लेकर आया है।"
आगे उन्होंने बताया कि, "जुड़ने, नेटवर्क बनाने और वृद्धि करने हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के साथ यह वर्चुअल प्रदर्शनी और
ई-कॉन्फ्रेन्स, बाज़ार के परिवर्तनों का प्रत्युत्तर देने, चुनौतियों के समाधान करने और आगे की रणनीति निर्धारित करने का एक
प्रयास है।"
उद्योग जगत की हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में फैसिलिटी मैनेजमेन्ट उद्योग में इन-हाउस वर्ग का प्रभुत्व है; हालांकि अब इन सेवाओं को आउटसोर्स किए जाने का चलन बढ़ रहा है। एकीकृत फैसिलिटी मैनेजमेन्ट की बढ़ती मांग भी उद्योग जगत की वृद्धि प्रेरित कर रही है। जहां वर्तमान में यह उद्योग अत्यधिक विखंडित है और इसमें असंगठित छोटे ऑपरेटरों का प्रभुत्व है, वहीं बड़ी कंपनियां दिनोंदिन छोटे संचालकों को अधिग्रहीत करती जा रही हैं, जिससे आने वाले वर्षों में इस उद्योग के अधिक संगठित होते जाने का अनुमान है। कॉर्पोरेट कार्यालय जैसे कि IT, BPO और BFSI सेक्टर अब अपनी सेवाओं को आउटसोर्स करने की दिशा में तेजी से बदलाव कर रहे हैं, जिससे भारत में उद्योग जगत की वृद्धि हो रही है। यह उद्योग प्रमुख रूप से टियर 1 और मेट्रो शहरों में केंद्रित है। उद्योग जगत में, पुणे और मुम्बई में काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है। विश्वस्तर पर भी यह उद्योग, कंपनियों द्वारा सेवाओं की अधिकाधिक आउटसोर्सिंग के कारण तेजी से बढ़ रहा है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में इस उद्योग को एकीकृत फैसिलिटी मैनेजमेन्ट हेतु बढ़ती मांग से भी समर्थन मिल रहा है। भारत और चीन जैसी वृद्धि करती अर्थव्यवस्थाओं से प्रेरित एशिया प्रशांत क्षेत्र इस उद्योग क्षेत्र के लिए सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला क्षेत्र भी है। इन क्षेत्रों में तेजी से बढती जनसंख्या भी बाज़ार की वृद्धि में योगदान कर रही है।
रजिस्टर कराने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें - https://bit.ly/3fbdEN5
Facilities Show India के बारे में उद्योग जगत की राय:
Raghuvinder Singh Pathania, हेड, ऑपरेशंस, WeWork India
"महामारी ने, कंपनियों द्वारा उनके कार्यस्थलों के उपयोग के तौर-तरीकों को निश्चित रूप से प्रभावित किया है। इसे देखते हुए, हमारा मानना है कि वर्तमान संकट ने नवप्रवर्तक समाधानों और कार्य विधियों को जन्म दिया है और फैसिलिटी मैनेजमेन्ट ने इसे सक्षम बनाने में एक अनिवार्य भूमिका निभाई है। इस वर्ग में महत्त्वपूर्ण विकासों के बारे में चर्चा करने के लिए IFMA और Facilities India वर्चुअल एक्सपो से साझेदारी करके हमें खुशी है, जो कार्य का भविष्य परिष्कृत बनाने में मदद करेगा।"
Mr. Gaurav Burman, APAC प्रेसिडेंट - 75F
"COVID के बाद दुनिया भर में धीमी गति से इकाइयों को फिर से खोले जाने के साथ, तकनीक और गठबंधन में परिवर्तन हो गए हैं। FM के सभी हितधारकों को जोड़ने वाले डिजिटल प्लेटफार्म Facilities वर्चुअल एक्सपो ने हमें न केवल अपने ज्ञान और उन्नतियों की साझेदारी करने, बल्कि इसके साथ सीखने और उन्नति करने का भी अवसर प्रदान किया है। जानकारियों से भरपूर इवेंट के लिए
उत्सुक हूं!"
Mr. Jatin Mehta - CEO, Abacus Infotech
"महामारी के इस दौर में वर्चुअल एक्सपो एक बहुत ही अच्छी सोच हैं। इस प्लेटफार्म का उपयोग करके ग्राहक और सेवाप्रदाता, एक ही प्लेटफार्म पर जुड़ते हैं। ग्राहकों को उनकी डेस्क पर ही नवीनतम तकनीकी जानकारियां प्राप्त होती हैं। इससे यात्रा में लगने वाले उनके समय की बचत होगी और वे सीमित सेवाप्रदाताओं के साथ सही उत्पादों/तकनीकों पर फोकस कर सकेंगे। वर्चुअल एक्सपो में बूथ में लोगों की संख्या पर प्रतिबंध नहीं होता, इसलिए वेंडर प्रत्येक ग्राहक के लिए मार्केटिंग कर्मचारी निर्धारित कर सकते हैं और वे हर ग्राहक की पूछताछ को ऑनलाइन संभाल सकते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को नई तकनीक अपनानी चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक्सपो हमारे ग्राहकों तथा इस एक्सपो में भाग लेने वाली कंपनियों के लिए लाभकारी रहेगा। हर किसी के लिए हमारी शुभकामनाएं और इस इवेंट की जबरदस्त सफलता की कामना करता हूं।"
Mr. Rana Rajvinder Singh, डायरेक्टर, ऑपरेशंस और कस्टमर सक्सेस, Helix Sense Technologies Pvt. Ltd.
"Facilities वर्चुअल एक्सपो ने COVID-19 के बावजूद FM/PM समुदाय के लिए जुड़ने और क्षमताएं दिखाने हेतु एक शानदार मौका पेश किया है, इस इवेंट में शामिल होकर हमें प्रसन्नता है और इस इवेंट की भरपूर सफलता की कामना करते हैं।"
Mr. Rana Das, एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट - ब्रांडेड सेल्स, Mallcom India Ltd.
"निजी सुरक्षा उपकरणों की पूरी रेंज की एक अग्रणी निर्माता, निर्यातक और वितरक कंपनी Mallcom को IFMA Global India से जुड़ने और Facilities India वर्चुअल एक्सपो में सिल्वर स्पांसर के रूप में 26-27 नवम्बर 2020 को भाग लेने का गर्व है।"
Mr. Deepesh Agarwal, सह-संस्थापक और CEO, MoveInSync Technology Solutions
"COVID-19 ने अब फैसिलिटी मैनेजमेन्ट पर हर कंपनी का ध्यान केंद्रित कर दिया है। यही असमंजस हमने भी महसूस किया और फिर एक नवप्रवर्तक समाधान खोजने की दिशा में प्रेरित हुए। Facilities वर्चुअल एक्सपो में हमारा अपना समाधान WorkInSync पेश करने को लेकर हमें काफी उत्सुकता है, जो हाइब्रिड कार्यस्थलों के प्रबंधन के लिए है। WorkInSync प्रदर्शित करने के लिए हमें इससे बेहतरीन मंच नहीं मिल सकता था।"
Mr. Pawan Kumar Singh, कंट्री बिजनेस लीडर, TEBG, 3M India Ltd.
"वर्चुअल एक्सपो, COVID-19 के दौर में उद्योग जगत और समाज को जोड़े रखने का एक नया तरीका है। Facilities India वर्चुअल एक्सपो | 2020 में एक कामयाब वर्चुअल इवेंट के लिए भागीदारी करके हमें प्रसन्ता है और हम फैसिलिटी मैनेजमेन्ट क्षेत्र के पेशेवरों से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।"
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
IFMA के बारे में
फैसिलिटी मैनेजमेन्ट बाज़ार हेतु बढ़ती मांग पूरी करने के लिए IFMA India, शैक्षिक, सूचनाप्रद, और नेटवर्किंग सेवाओं, प्रोग्रामों और लाभों को एकजुट करता है। बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और मुम्बई में IFMA के लोकल चैप्टर नेटवर्किंग ग्रुप हैं और बंगलौर स्थित कार्यालय में कर्मचारी, संयुक्त राज्य में एसोसिएशन के वैश्विक मुख्यालय से सीधे संपर्क रखते हैं। चाहे फैसिलिटी मैनेजर के रूप में आपको बरसों का अनुभव हो या आप इस पेशे में नए हों, IFMA के माध्यम से अपना कैरियर और बिजनेस बढ़ाने के लिए आपको मूल्यवान अवसर प्राप्त होंगे।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra - [email protected]
Mili Lalwani - [email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1339726/Facility_Virtual_Expo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article