Facilities Show India की नवम्बर 2020 में शुभारंभ की तैयारी
- Informa Markets in India की ओर से, इकाई प्रबंधन उत्पादों और सेवाओं के लिए भारत का प्रीमियर एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स
मुम्बई, 6 फरवरी, 2020 /PRNewswire/ -- भारत की अग्रणी B2B कार्यक्रम आयोजक Informa Markets in India (UBM India के नाम से पूर्वज्ञात), इकाई प्रबंधन उद्योग के लिए मूलरूप से UK के 'Facilities Show' को नवम्बर 2020 महीने में पहली बार भारत में पेश करने के लिए तैयार है। 'Facilities Show India' का पहला संस्करण, इकाईयों और फील्ड सर्विस प्रबंधन पेशेवरों के लिए एक वैश्विक केंद्र की तरह काम करेगा जिसमें हजारों आगंतुकों को इस सेक्टर में नवप्रवर्तनों, समाधानों और विचारों से रूबरू होने तथा उद्योग जगत के अग्रणियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
इकाई प्रबंधन (FM) आंशिक या सम्पूर्ण भवन इकाई का पेशेवर तरीके से रखरखाव करने के लिए तीसरी पार्टी सेवा प्रदाताओं का उपयोग करने से संबंधित है। FM को दो श्रेणियों में बांटा जाता है - हार्ड फैसिलटी मैनेजमेन्ट सेवाएं और सॉफ्ट फैसिलटी मैनेजमेन्ट सेवाएं। हार्ड सेवाएं वे होती हैं जो भवन के भौतिक ताने-बाने से संबंधित होती हैं, और जिन्हें हटाया नहीं जा सकता। वे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करती हैं, जैसे कि तापन (हीटिंग), लाइटिंग, प्लम्बिंग, फायर सेफ्टी सिस्टम और भवन का रखरखाव आदि, और ये कानूनन आवश्यक होती हैं। दूसरी ओर सॉफ्ट सेवाएं वे होती हैं जो कार्यस्थल को अधिक खुशनुमा, या काम करने के लिहाज से अधिक सुरक्षित बनाती हैं। इनमें से कुछ अनिवार्य नहीं हैं, और इनको आवश्यकतानुसार जोड़ा या हटाया जा सकता है जैसे कि अपशिष्ट प्रबंधन, कैटरिंग, विंडो क्लीनिंग, सिक्योरिटी और मेल प्रबंधन।
दो दिवसीय Facilities Show India में इकाई प्रबंधन के विविध उद्योग क्षेत्रों से संबंधित तथा नवीनतम उत्पाद और सेवाएं पेश करने या प्राप्त करने के इच्छुक स्थानीय और वैश्विक निर्माता, सप्लॉयर, परामर्शदाता, सेवा प्रदाता, और निर्णय कर्ता भाग लेंगे। यह कैरियर विकास, नेटवर्किंग, तथा ऑफिस डिजाइन और रखरखाव से लेकर स्मार्ट एनर्जी और लाइटिंग तक विभिन्न सेक्टरों में लागत कुशल समाधान प्राप्त करने की सुविधा देगा। नई तकनीकों जैसे कि हरित ऊर्जा प्रबंधन और स्मार्ट बिल्डिंग आदि ने समृद्ध अवसरों के द्वार खोले हैं, जिसके साथ यह शो पेशेवर लोगों को जानकारी तथा वैचारिक नेतृत्व पाने में मदद करेगा ताकि वे एक लगातार रूपांतरित होते माहौल से जुड़ सकें। यह शो Telangana Electronic Manufacturing Industries Association द्वारा समर्थित है।
Facilities Show India के पहले संस्करण की घोषणा के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "दुनिया भर में कंपनियां अपनी संपत्तियों का अधिकतम उपयोग करने, आंतरिक और बाहरी संबंध बेहतर बनाने, तथा अपने कार्यस्थलों को नया रूप देकर और परिष्कृत बनाते हुए अधिक उत्पादक व खुशनुमा बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। बुनियादी तौर पर, इकाई प्रबंधन उद्योग ROI बढ़ाने पर केंद्रित है। मौजूदा हालातों में, कंपनियां ऐसे टूल्स में बेहिचक निवेश कर रही हैं जो स्थायी वृद्धि के लिए उनको चाहिए, और ऐसा माना गया है कि इसमें लगातार निवेश करने वाली कंपनियां ही आगे चलकर टिकी रह पाएंगी। भारतीय इकाई प्रबंधन बाज़ार की, देश की GDP में 3.2% की हिस्सेदारी है और वर्तमान में यह 5 लाख करोड़ का बाज़ार है जो 20-25% वार्षिक दर से बढ़ने का अनुमान है। वृद्धि की ऐसी संभावनाओं को देखते हुए, इकाई प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना हमारे लिए एकदम उपयुक्त कदम है। भारतीय उपमहाद्वीप में Facilities Show के पहले संस्करण की पेशकश, इकाई प्रबंधन तथा कारोबारी प्रचालनों को व्यवस्थित करने के सर्वोपरि महत्त्व को रेखांकित करने के लिए Informa Markets in India के अनेक प्रयासों में से एक है। मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम, ज्ञान की कमी दूर करने की ज़रूरत पूरी करेगा और आपको इकाई प्रबंधन के ऐसे अनेक पहलुओं से परिचित कराएगा, जिनकी संभावनाओं पर अभी काम किया जाना बाकी है।"
फैसिलिटी मैनेजरों, एडमिन और ऑपरेशन मैनेजरों, परचेज मैनेजरों, फैसिलिटी टेक्निकल हेड आदि के द्वारा लागत प्रबंधन, कर्मचारी प्रबंधन, एकीकृत इकाई प्रबंधन, स्वचालन, सुरक्षा, तथा नई तकनीकों/सॉफ्टवेयर के मामले में सामना की जाने वाली चुनौतियों पर केंद्रित एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स इस एक्सपो की एक प्रमुख विशेषता है। इस दो-दिवसीय कॉन्फ्रेन्स में चर्चा के संभावित विषयों में ये शामिल हैं: सह-कारी वृद्धि के लिए भारत को कौन सी चीज हॉट-स्पॉट बना रही है?'; इकाई प्रबंधन कर्मचारियों का कौशल विकास- समय की मांग'; 'इकाईयों का भविष्य डिजिटल है-क्या हम परिवर्तन अपनाने के लिए तैयार हैं?'; 'स्मार्ट बिल्डिंग तकनीक, रियल एस्टेट के भविष्य को साकार कर रही है'; 'कार्यस्थल पर कल्याण के लिए कार्यस्थल संबंधी रणनीतियों को नए सिरे से व्यवस्थित करना' आदि।
वर्तमान में भारत में संगठित FM सेवा उद्योग का मूल्य INR 50000 करोड़ है जो विश्व के कुल बाज़ार का 10% है। यह 2022 तक बढ़कर INR 1.25 लाख करोड़ हो जाना अनुमानित है। भारत में, FM सेवाओं वाली कंपनियां इस सेवायोग्य बाज़ार के केवल 25% तक पहुंचती हैं, जबकि इस कार्य का 75% भाग अभी भी इन-हाउस रूप से किया जाता है, जो कि 49% के वैश्विक स्तर से काफी भिन्न है।
इस वर्ष Facilities Show का 18वां वार्षिक संस्करण लंदन, UK में आयोजित किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े और समर्पित इकाई प्रबंधन कार्यक्रम के रूप में Facilities Show, लंदन, UK में तीन दिनों के दौरान 12,000 से अधिक वैश्विक FM पेशेवर एक स्थान पर एकत्रित होकर नवीनतम तकनीकी समाधानों का अनुभव करेंगे और उद्योग जगत के अग्रणियों को सुनेंगे।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra
Mili Lalwani
[email protected]
+91-9833279461
Informa Markets in India
फोटोः https://mma.prnewswire.com/media/1085811/Facilities_Show_India.jpg
लोगोः https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article