वैद्य साने आयुर्वेद लैबोरेटरीज लिमिटेड (माधवबाग) को एसएमई आयपीओ के लिए एनएसई द्वारा मंजुरी
मुंबई, भारत, 5 जनवरी, 2022 /PRNewswire/ -- कार्डिअॅक क्लिनिक्स की एक वैशिष्ट्यपूर्ण शृंखला, वैद्य साने आयुर्वेदिक लैबोरेटरीज लिमिटेड यह एक एकमेव ऐसी संस्था है जो आरोग्य सेवा प्रदान करती है। 'माधवबाग' इस नाम से प्रसिद्ध यह संस्था हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा स्थूलता ऐसी दीर्घकालिक बीमारीयों पर उपचार प्रदान करती है। अपने उपचारों में आधुनिक तकनीक का पारंपरिक आयुर्वेदिक रोगोपचारों के साथ मिलाप करने का अनोखा दृष्टिकोण रखनेवाली इस संस्था ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्रस्तुत किया है और इसे एनएसई द्वारा तत्त्वरूप मान्यता भी प्राप्त हो चुकी है। माधवबाग अपने उपचारों में बिना शल्यक्रिया, बहुशाखीय एवं नाविन्यपूर्ण उपचार पद्धतियों का उपयोग करती है।
संस्था द्वारा प्रस्तुत किए गए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, संस्था के पब्लिक इश्श्यू में २७,७१,२०० नए शेयर रु. ७३.०० इस दर से जारी किए जा रहे हैं। इस से संस्था को कुल रु. २०.२३ करोड़ इतनी पूंजी प्राप्त होगी। कंपनी के प्रबंधकीय निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रोहित माधव साने कंपनी के प्रवर्तक भी हैं। प्रस्तुत पब्लिक इश्श्यू द्वारा प्राप्त हो रही पूंजी की रकम का विनियोग कंपनी की ब्रँडिंग एवं प्रचार खर्च के लिए और व्यवसाय वृद्धि के अवसर, नीती संबंधी उपक्रम, जॉईंट व्हेन्चर्स, साझेदारीयां, विपणन एवं व्यवसाय वृद्धि के लिए आवश्यक खर्च, कंपनी की सुविधाओं का विस्तार तथा कंपनी के सामान्य कामकाज की लागत और आपात्कालीन खर्च को पूर्ण करने के लिए किया जाना प्रस्तावित है।
३० नवम्बर २०२१ को कंपनी अपने "माधवबाग कार्डिअॅक क्लिनिक्स अँड हॉस्पिटल्स" इस ब्रँड के से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा तथा कर्नाटक इन राज्यों में २७४ क्लिनिक्स चला रही है। इन में से ५२ क्लिनिक्स की मालिक कंपनी स्वयं है और २२२ क्लिनिक्स फ्रँन्चाईज क्लिनिक्स हैं। इसी के साथ कंपनी दो सुसज्जित हृदय रोग प्रतिबंध एवं पुनर्वासन (कार्डिअॅक प्रीव्हेन्शन अँड रिहॅबिलिटेशन) हॉस्पिटल्स भी चला रही है, जो खोपोली तथा नागपूर में स्थित हैं।
वैद्य साने यह भारत में जलद गति से प्रगति करनेवाले स्वास्थ्य उद्योग का – अंदाजित मूल्य रू. ४९,००० करोड़ (६.७० अरब अमेरिकन डॉलर्स) – एक भाग है और स्वस्थ तथा तन्दुरुस्त राष्ट्र निर्मिती पर सरकार ने जो अपना ध्यान केंद्रित किया है, उसके दम पर कंपनी का कारोबार भी गतीशील हैं। आयुर्वेद यह एक प्राचीन वैकल्पिक वैद्यक शास्त्र है और इसका जन्म भारत ही में हुआ है। भारतीय जनता का स्वास्थ्य और आयुर्वेद से संबंधित उद्योग इनका एक सुंदर नाता है। विश्व स्तर पर आयुर्वेद के प्रतिबंधात्मक स्वास्थ्य सेवा गुणों को तथा जीवन शैली से संबंधित कई दीर्घकालिक बीमारीयों पर उस में दिए गए उपचारों को ले कर उसकी प्रशंसा की जाती है। भारतीय आयुर्वेदिक उद्योग में कई सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम आकार की कंपनीयां हैं जिन का बाजार में लगभग ८०% हिस्सा है। भारत में इस समय आयुर्वेद दोबारा एक उच्च मांग की अनुभूती ले रहा है क्योंकि पहले आयुर्वेद केवल एक वैकल्पिक वैद्यक शास्त्र है ऐसी जो मान्यता थी उसके स्थान पर अब लोग इसे एक जीवन पद्धति के रूप मेंस्वीकार करने लगे हैं। .
वैद्य साने आयुर्वेदिक लैबोरेटरीज लिमिटेड का ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस एनएसई की वेबसाईट पर तथा लीड मैनेजर फर्स्ट ओव्हरसीज कॅपिटल लिमिटेड इनकी वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।
मीडिया संपर्क:
Clifford Quadros
Phone: +91 9987919075
Email: [email protected]
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1720255/Team_Madhavbaug.jpg
Share this article