TopRankers ने प्रतियोगी कैरियर कोचिंग हेतु सर्वश्रेष्ठ उभरते मार्केटप्लेस के रूप में बेंचमार्क स्थापित किया
बेंगलुरू, December 27, 2018 /PRNewswire/ --
बेंचमार्क स्थापित करते हुए तथा आगे बढ़ते हुए, Top Rankers कोचिंग संस्थानों को ML और AI आधारित नई पीढ़ी की तकनीक उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन होने में सक्रिय रूप से सक्षम बना रहा है। यह कोचिंग संस्थानों को अपने ऊंची रेटिंग वाले मार्केटप्लेस प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करते हुए देशव्यापी दृश्यता प्रदान करता है। विविध विषयक्षेत्रों के 2.5 मिलियन से अधिक विद्यार्थियों के सबस्क्राइबर आधार वाला TopRankers देश में एक सबसे उत्कृष्ट तथा तेजी से विकसित होते शैक्षिक मार्केटप्लेस के रूप में अपना प्रभुत्व बनाए हुए है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/802270/TopRankers_Logo.jpg )
TopRankers ने जाने-माने स्थानीय कोचिंग सेंटरों को भारत भर में एक्सपोजर पाने में मदद करते हुए उनको सफलतापूर्वक नया रूप पाने में सक्षम बनाया है। यह प्लेटफार्म, कोचिंग संस्थानों को उनकी कक्षाओं से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षित करने की सुविधा प्रदान करते हुए उनको अतिरिक्त आय हासिल करने में भी सक्षम बनाता है। साथ ही, यह विद्यार्थियों को देश में सबसे उत्कृष्ट शिक्षकों से अपने प्रतियोगी विषयों की पढ़ाई करने में सहायता देता है, उनकी भौगोलिक स्थिति चाहे जो भी हो।
TopRankers ने उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित अग्रणियों से साझेदारी की हुई है, जैसे कि रेलवे की परीक्षाओं के लिए Platform Coaching, SSC के लिए Paramount और Mother's Hub, CLAT के लिए LegalEdge कोचिंग, और अन्य अनेक प्रमुख संस्थानों से साझेदारियां की हैं।
Platform Coaching के सहयोग से TopRankers ने पूरे भारत से चरण 2 की परीक्षा हेतु RRB ALP अभ्यर्थियों का एक विशाल बैच रजिस्टर करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यह अब तक RRB ALP ऑनलाइन कोचिंग का सबसे बड़ा बैच है, जिसमें रेलवे में नौकरी हेतु हजारों इच्छुक अभ्यर्थी नामांकित हैं। इसके पहले दो अन्य उपलब्धियाँ हासिल करते हुए TopRankers ने मई माह में Paramount कोचिंग के सहयोग से भारत में SSC का सबसे बड़ा बैच तैयार किया और LegalEdge के सहयोग से CLAT का सबसे बड़ा बैच निर्मित किया। अपने पहले लाइव ऑनलाइन बैच की अपार सफलता के बाद LegalEdge TopRankers के साथ मिलकर SUPER 30 बैच शुरू कर रहा है। SUPER 30 पहल के अंतर्गत LegalEdge CLAT 2019 के लिए बिना शर्त 100% स्कॉलरशिप हेतु Super 30 Selection Test के शीर्ष 30 विद्यार्थियों को शिक्षित और प्रशिक्षित करेगा। इस बैच में प्रत्येक सीट का मूल्य INR 29,999 है। इसका अर्थ है कि शीर्ष 30 विद्यार्थियों के लिए यह बैच एकदम फ्री होगा।
RRB ALP चरण 2 ऑनलाइन कक्षाओं के प्रथम बैच में अपार सफलता प्राप्त करने के बाद Platform Coaching ने RRB ALP चरण 2 के लिए 24 दिसम्बर, 2018 से एक अन्य Live online Coaching बैच सीधे अपने ऑफलाइन क्लॉसरूम से लांच किया है। भारत भर से अभ्यर्थी Platform Coaching से पढ़ाई करने के लिए, जिसे भारत में कुछ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों वाला प्रमुख संस्थान माना जाता है, RRB ALP चरण 2 कक्षाओं हेतु नामांकन करा सकते हैं।
TopRankers के डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को RRB ALP चरण 2 लाइव कक्षाओं का लाभ मिल रहा है और आसान पहुंच तथा उत्कृष्ट सपोर्ट के कारण यह संख्या कई गुने बढ़ती जा रही है। यह संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है और जल्दी ही 1 लाख विद्यार्थियों का कीर्तिमान वाला आंकड़ा छू लेगी। यह शिक्षा के क्षेत्र में, तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों में निश्चित रूप से निर्णायक बदलाव करने वाला साबित हो रहा है।
लाइव ऑनलाइन कोचिंग किसी भी कोचिंग संस्थान को उनकी फिजिकल कक्षाओं से सीधे लाइव होने में सक्षम बनाएगी। यह ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है, जो इन फिजिकल कक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन विविध कारणों से ऐसा नहीं कर पाते। इस विशेष प्रकार के विद्यार्थी, अपने घर से ही सुविधाजनक ढंग से अपने कम्प्यूटर/मोबाइल फोन के माध्यम से TopRankers की आसान सुलभ वेबसाइट (Website) और TopRankers के मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) द्वारा ऑनलाइन बैचों में शामिल हो सकते हैं।
कंपनी ने SSC CGL, CLAT और बैंकिंग (Banking) जैसी शीर्षस्तरीय परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कोचिंग अभ्यर्थियों की राह आसान बनाने में असाधारण योगदान किया है। जल्दी ही SSC CGL अधिसूचना जारी होने वाली है और ऐसे में TopRankers, SSC Tube, Mother's Hub जैसे ब्रांडों के साथ मिलकर पहले से ही अभ्यर्थियों को गहन प्रशिक्षण देते हुए SSC CGL में उत्तीर्ण होने हेतु सशक्त बना रहा है। विद्यार्थियों को गणित (Maths), अंग्रेजी (English), और रीजनिंग जैसे विषयों में बेहतर परिपक्व बनाने के लिए, TopRankers ने भारत के सर्वोत्कृष्ट गुरूओं के सहयोग से विषय विशिष्ट ऑनलाइन लाइव कक्षाएं लांच की हैं, और देश भर के विद्यार्थियों को कोचिंग के समान अवसर उपलब्ध कराए हैं। अब, ग्रामीण विद्यार्थियों को भी कोचिंग के लिए मेट्रो शहरों में जाने की ज़रूरत नहीं, जबकि सर्वोत्कृष्ट शिक्षक, विद्यार्थियों को उनके अपने ही घर में सुविधाजनक ढंग से तकनीक के बूते ऑनलाइन पढ़ाने के लिए उपलब्ध हैं।
TopRankers के CEO, Mr. Gaurav Goel ने मीडिया के सामने अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि, "TopRankers किफायती और उच्च-कोटि की शिक्षा के लिए शैक्षिक परिवेश में नया बदलाव लाने हेतु तत्पर है। हमने किफायती कीमतों पर गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने का सपना देखते हुए शुरूआत की थी, और अपने सफर में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करके हमें अपार संतुष्टि मिली है। शिक्षा के प्रसार के लिए प्रेरित साथियों की मजबूत टीम द्वारा हमने सबसे आदर्श मॉडल बनाने की दिशा में बढ़ने को अपना ध्येय बनाया है।"
TopRankers के बारे में:
बेंगलुरू स्थित मुख्यालय वाले TopRankers, की स्थापना वर्ष 2014 में हुई। अब तक इसका सबस्क्राबर आधार 2.5 मिलियन उपयोक्ताओं से भी बड़ा हो चुका है और यह अब भी तेजी से बढ़ रहा है। विविध प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने कोचिंग पार्टनरों के साथ मिलकर 'लाइव ऑनलाइन कक्षाएं' उपलब्ध कराते हुए कंपनी ने भारत के सबसे उत्कृष्ट मार्केटप्लेस के रूप में खुद को विकसित किया है और दिल्ली व भोपाल में दो अन्य कार्यालयों के साथ कार्य करते हुए देश भर में 350+ से अधिक कोचिंग सेंटरों से साझेदारी कायम की है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें-
फोन: +91-7676564400
ईमेल: [email protected]
मीडिया संपर्क:
Himanshu Joshi
[email protected]
+91-9742312806
Ankalan Web Solutions Pvt. ltd.
Share this article