Sterlite Tech ने स्ट्रक्चर्ड केबल सॉल्युशंस के लिए स्पेश्यलिटी प्रोडक्ट्स एक्सपीरियंस लैब स्थापित की
सिलवासा, भारत, December 28, 2018 /PRNewswire/ --
सिलवासा, भारत में स्थित यह लैब, छोटे सेल्स, डाटा-सेंटर्स, और संबंधित एप्लिकेशनों के लिए अगली पीढ़ी के कनेक्टिविटी आर्किटेक्चर पर फोकस करेगी
वैश्विक डाटा नेटवर्क समाधान कंपनी Sterlite Tech (BSE: 532374) (NSE: STRTECH) ने सिलवासा, भारत में एक स्पेश्यलिटी प्रोडक्ट्स एक्सपीरियंस लैब (SPEL) की स्थापना की है, जो वैश्विक दूरसंचार कंपनियों, ISPs, क्लाउड कंपनियों और डाटा सेंटरों के लिए सम्पूर्ण कनेक्टिविटी आर्किटेक्चर समाधानों पर फोकस करेगी।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/568301/Sterlite_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/802598/Sterlite_Tech_Experience_Lab.jpg )
इस क्षमता वृद्धि की ज़रूरत पर बल देते हुए Ankit Agarwal, CEO -टेलीकॉम प्रोडक्ट्स, Sterlite Tech, ने कहा कि, "बैंडविड्थ की बदलती ज़रूरतें, एंटरप्राइज नेटवर्किंग में बड़ा बदलाव ला रही हैं। क्लाउड डाटा सेंटर, IoT, छोटे सेल्स, Wi-Fi सहित सभी उभरते एप्लिकेशन और प्वाइंट ऑफ सेल कनेक्टिविटी, अधिक बेहतर कनेक्टिविटी समाधानों की मांग कर रहे हैं। बाज़ार की इन ज़रूरतों का समाधान करते हुए SPEL अत्याधुनिक उत्कृष्ट उच्च गति वाले मजबूत और दक्ष कनेक्टिविटी समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में हमारा अगला कदम है।" नयी SPEL लैब Sterlite Tech के अन्य नवप्रवर्तन तथा अनुसंधान केंद्रों में सबसे नया है। इस कंपनी के पास, भारत में फोटोनिक्स और ग्लास साइंस अनुसंधान हेतु एकमात्र उत्कृष्टता केंद्र, भावी नेटवर्क अनुप्रयोगों जैसे कि सॉफ्टवेयर डिफाइंड नेटवर्क्स (SDN) और कन्वर्ज्ड नेटवर्क्स के लिए नवप्रवर्तन हेतु अधिक स्मार्ट नेटवर्कों का केंद्र, तथा दो सॉफ्टवेयर डिलीवरी केंद्र हैं। सिलवासा में नई लैब, Sterlite Tech की उच्च सटीक संचार विशेषज्ञता अंतिम बिंदु तक बढ़ाएगी। कनेक्टिविटी आर्किटेक्चर की सम्पूर्ण फिजिकल लेयर प्रदर्शित करने के लिए सुसज्जित SPEL, छोटे सेल्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), CCTV सर्विलांस और संबंधित अनुप्रयोगों के लिए नेटवर्क डिजाइन नवप्रवर्तनों के वास्तविक जीवन अनुभव सक्षम बनाएगी।
SPEL में, Sterlite Tech केबल की गुणवत्ता और कार्यप्रदर्शन अनुपालना हेतु महत्त्वपूर्ण टेस्ट करेगी और फील्ड की वास्तविक स्थितियों में ग्राहकों को लगातार भरोसेमंद नेटवर्क अनुभव प्रदान करेगी।
प्रमुख वैश्विक कम्पोनेन्ट निर्माताओं से जुड़ी SPEL, असली उपकरण निर्माताओं (OEMs) को विविध अनुप्रयोग आवश्यकताओं के लिए फिजिकल लेयर नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रूफ ऑफ कांसेप्ट टेस्ट करने की सुविधा देगी। ये OEM चार कनेक्टर चैनल टेस्टिंग, पॉवर ओवर ईथरनेट (PoE) टेस्टिंग कर सकेंगे और HDBaseT- अनुकूल डिजाइन (अल्ट्रा-HD वीडियो और ऑडियो के प्रसारण के लिए वैश्विक मानक) विकसित कर सकेंगे, जो भविष्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रमुख प्रेरक आधार हैं।
Sterlite Technologies के बारे में:
Sterlite Technologies Ltd, (BSE: 532374) (NSE: STRTECH) वैश्विक तकनीकी अग्रणी कंपनी है जो अधिक स्मार्ट नेटवर्कों को डिजाइन, स्थापना व प्रबंधन करती है। Sterlite Tech 100 से अधिक देशों में अपने ग्राहकों के लिए विविध उत्पाद और सेवाओं और सॉफ्टवेयर में डिजिटल वेब-स्केल पेशकश करती है। भारत, इटली, चीन तथा ब्राजील में कंपनी की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक उत्पादन इकाईयां स्थित हैं और दो सॉफ्टवेयर डिलीवरी सेंटर भारत में स्थित हैं। अगली पीढ़ी के नेटवर्क अनुप्रयोगों के लिए अधिक स्मार्ट नेटवर्कों के लिए Sterlite Tech का ब्राडबैंड अनुसंधान केंद्र भारत का अपनी तरह का एकमात्र उत्कृष्टता केंद्र है। सशस्त्र बलों के लिए घुसपैठ-रहित स्मार्टर डेटा नेटवर्क, भारतनेट (ग्रामीण ब्राडबैंड) के लिए नागरिक नेटवर्क, स्मार्ट शहरों का विकास, तथा हाई-स्पीड वाले फाइबर-टू-दि-होम (FTTH) नेटवर्कों की स्थापना, कंपनी को सौंपी गई कुछ प्रमुख परियोजनाएं हैं। अधिक विवरणों के लिए www.sterlitetech.com देखें।
मीडिया संपर्क
LK Pathak
फोन: +91-9925012059
मेलः [email protected]
Investor Relations
Vishal Aggarwal
फोन: +91-20-30514000
मेलः [email protected]
Corporate Communications
Sumedha Mahorey
फोन: +91-22-30450404
मेलः [email protected]
Share this article