Shoolini University को QS प्रमाणन प्राप्त हुआ
सोलन, भारत, 1 जुलाई, 2020 /PRNewswire/ -- हिमाचल प्रदेश में स्थित Shoolini University ने अकादमिक डिजिटलीकरण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन प्राप्त करते हुए एक अन्य उपलब्धि हासिल कर ली है।
इस प्रमाणपत्र के लिए विश्व की दो शीर्ष स्वतंत्र रैंकिंग एजेंसियों में से एक Quacquarelli Symonds (QS) और उसके बाद एक अन्य शीर्ष एजेंसी Times Higher Education (THE) द्वारा Asia Awards 2020 के लिए 'असाधारण विद्यार्थी सहायता (Outstanding Student Support)' की श्रेणी में शीर्ष पुरस्कार नामांकनों में शार्टलिस्ट किया गया। ये पुरस्कार, जिनकी कि अभी घोषणा की जानी है, ये 'उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में ऑस्कर' की तरह प्रतिष्ठित माने जाते हैं।
रविवार को की गई QS प्रमाणन की घोषणा ने Shoolini University को हिमाचल प्रदेश में निजी क्षेत्र की ऐसी प्रथम यूनिवर्सिटी बना दिया है जिसे यह प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
Shoolini University देश भर में ऐसे एक लाख संस्थानों में से, जिनमें 900 से अधिक यूनिवर्सिटी शामिल हैं, उन 35 में से एक है जिनको अकादमिक डिजिटलीकरण में उत्कृष्टता के लिए प्रमाणन से सम्मानित किया गया है।
यूनिवर्सिटी ने मार्च में लॉकडाउन के तीन दिनों के अंदर आभासी कक्षाएं सफलतापूर्वक शुरू कर दी थीं। यह Aaddoo Software Ltd द्वारा विकसित एक इन-हाउस सुरक्षित तकनीक के माध्यम से संभव हो सका। e-univ की तकनीक विकसित करने के कार्य की शुरुआत भूतपूर्व राष्ट्रपति APJ Abdul Kalam द्वारा की गई थी, जब वे 2003 में यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में इसके परिसर में पधारे थे। तब से यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन शिक्षण और संबंधित तकनीकों के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है।
उपकुलपति Prof P K Khosla ने इस उपलब्धि हेतु फैकल्टी और डेवेलपर्स को बधाई देते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यूनिवर्सिटी ने वीडियो और लेक्चर सामग्री के रूप में पहले से ही 500 से अधिक कोर्स तथा एक अत्याधुनिक ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्म विकसित किया है जिसमें ऑनलाइन लेक्चरों, Artificial Intelligence (AI) एनालिटिक्स, टेस्टिंग और विद्यार्थियों के आपसी संवाद को सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने अपने ऑनलाइन शिक्षण को विश्व में सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप बनाया है और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर रहा है। "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित एक जॉब ट्रेनिंग प्लेटफार्म Siqandar.AI द्वारा इसके विद्यार्थियों को नौकरियों हेतु साक्षात्कारों की तैयारी करने की सुविधा मिलती है।" ऐसा उन्होंने आगे बताया।
इसके साथ, Shoolini University अब E-Learning Excellence for Academic Digitization (E-LEAD) प्रमाणित संस्थानों के लिए QS प्रमाणन से सम्मानित हिमाचल प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है।
Shoolini University के बारे में:
2009 में स्थापित Shoolini University of Biotechnology and Management Sciences एक अनुसंधान प्रेरित निजी यूनिवर्सिटी है जिसे UGC से पूरी मान्यता प्राप्त है। यह भारत की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी है जिसे नवप्रवर्तन, अच्छी गुणवत्ता वाले सेवा योजनों और विश्वस्तरीय फैकल्टी के लिए विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त है। हिमालय के निचले भाग में स्थित इस यूनिवर्सिटी ने NAAC से प्रमाणन प्राप्त किया है और NIRF द्वारा इसकी रैंकिंग की गई है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://shooliniuniversity.com/
मीडिया संपर्क:
Nishtha Anand
[email protected]
+91-9816637525
Shoolini University
लोगो - https://mma.prnewswire.com/media/1087576/Shoolini_10_year_logo_Logo.jpg
फोटो - https://mma.prnewswire.com/media/1198307/QS_Certification_Shoolini_Univ.jpg
Share this article