Shoolini ने टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बनाई
चंडीगढ़ और सोलन, भारत, 13 सितंबर, 2021 /PRNewswire/ -- हिमाचल प्रदेश में स्थित Shoolini University, जिसकी स्थापना केवल 12 साल पहले हुई थी, को भारत सरकार के National Institutional Rankings Framework (NIRF) द्वारा देश में टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है।
2021 की रैंकिंग की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री Mr Dharmendra Pradhan द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक समारोह में की गई।
Shoolini University का स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल्स देश में 36वें स्थान पर रहा है, जबकि फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट को 76-100 के वर्ग में जगह मिली है। इसके स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को देश में 102 वां स्थान मिला है।
इस यूनिवर्सिटी को पहली बार, जिसे कि हिमाचल प्रदेश में टॉप में रैंक दी गई है, को टॉप 100 की सूची में शामिल किया गया है। पिछले चार साल से इसकी रैंक 101-150 के वर्ग में रही है। ओवर-ऑल रैंकिंग में यह दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में, जिसमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं, की टॉप पाँच यूनिवर्सिटीज में शामिल है।
इसे देश में 200 टॉप संस्थानों में भी शामिल किया गया है जिनमें IIM, IIT और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। देश में उच्चतर शिक्षा के लगभग एक लाख संस्थान हैं। इसका अर्थ है कि Shoolini, देश में उच्चतर शिक्षा संस्थानों के टॉप 0.2 प्रतिशत वर्ग में
शामिल है।
यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं और फैकल्टी सदस्यों को बधाई देते हुए कुलपति (चांसलर) प्रोफेसर P K Khosla ने कहा कि ऐसी प्रतिष्ठित रैंकिंग हासिल करना, यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी अब अगले साल देश की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाने के लिए पूरा प्रयास करेगी।
Shoolini University में नवाचार की प्रेरणा पर बात करते हुए प्रो चांसलर Vishal Anand ने कहा कि यहां शोधकार्य, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जा रहा है, जो एक अत्युत्तम संस्थान का प्रमाण है।
वाइस चांसलर प्रोफेसर Atul Khosla ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने अपनी असाधारण फैकल्टी और शोधकर्ताओं की वजह से ही यह रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर टॉप की यूनिवर्सिटीज में शामिल होने का लक्ष्य पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट डिपार्टमेन्ट ने हिमाचल प्रदेश में अन्य सभी यूनिवर्सिटीज से बेहतर प्रदर्शन किया है। देश भर में रैंक में शामिल 300 यूनिवर्सिटीज में फार्मेसी कॉलेज को 36वां स्थान दिया गया है जबकि मैनेजमेन्ट डिपार्टमेन्ट को देश में ऐसे 550 संस्थानों में से 76-100 के वर्ग में रखा गया है।
राज्य में पाँच सरकारी यूनिवर्सिटी और 17 निजी यूनिवर्सिटी हैं, लेकिन अन्य कोई भी यूनिवर्सिटी, टॉप 100 यूनिवर्सिटीज की सूची में अपनी जगह नहीं बना सकी है।
लोगो - https://mma.prnewswire.com/media/792680/Shoolini_University_Logo.jpg
Share this article