Shoolini ने NIRF रैंकिंग्स में टॉप 100 में अपना स्थान बनाए रखा
सोलन, भारत, 20 जुलाई, 2022 /PRNewswire/ -- हिमाचल प्रदेश में स्थित Shoolini University ने लगातार दूसरे वर्ष देश में 100 टॉप यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बनाए रखा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन प्रतिष्ठित National Institutional Ranking Framework (NIRF) 2022 में इसकी घोषणा की गई।
यह अनुसंधान पर केंद्रित प्रमुख शिक्षण संस्थान टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बनाने वाली प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी है। इसे भारत में 96 स्थान पर सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी माना गया है। इसके अलावा, इसके कुल स्कोर में 39.5 से 41.19 तक का सुधार
हुआ है।
7,500 से अधिक संस्थानों ने 11 श्रेणियों में रैंकिंग्स के लिए आवेदन किया था। कुल 1,876 संस्थानों और यूनिवर्सिटीज ने ओवरआल बेस्ट श्रेणी में स्पर्धा की। ओवरआल श्रेणी में Shoolini ने 101-150 के बीच अपनी जगह बनाई।
विषयवार श्रेणी में Shoolini University के फार्मा ने 36वीं रैंक, मैनेजमेन्ट ने 102-125 के बीच और इंजीनियरिंग ने 125 का स्थान हासिल किया। फार्मा, मैनेजमेन्ट और इंजीनियरिंग ने राज्य में निजी यूनिवर्सिटीज में अपनी नम्बर एक की पोजीशन बनाए रखी है।
चांसलर प्रो. PK Khosla ने कहा कि 7,500 से अधिक संस्थानों ने रैंकिंग्स के लिए आवेदन किया था और यह बड़े गर्व की बात है कि हमारी यूनिवर्सिटी को देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रैंकिंग्स के लिए स्पर्धा करने वाले संस्थानों की संख्या बढ़ने के साथ इस वर्ष स्पर्धा और भी कड़ी रही।
इस उपलब्धि के लिए फैकल्टी और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रो. चांसलर Vishal Anand ने कहा कि, "यह एक अनुसंधान केंद्रित शिक्षण परिवेश में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों को प्रमाणित करता है।"
वाइस चांसलर प्रो. Atul Khosla ने कहा कि टॉप 100 में शामिल होना, एक अपेक्षाकृत नई यूनिवर्सिटी के लिए "बड़ी उपलब्धि" है और आशा व्यक्त की कि अगले साल यह रैंकिंग्स और भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि देश में टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाना, यूनिवर्सिटी का ध्येय है। ''विविध श्रेणियों में यूनिवर्सिटी की लगातार अच्छी रैंकिंग्स इसे एक विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में फैकल्टी और विद्यार्थियों की सम्मिलित प्रतिबद्धता को परिलक्षित करती है।" ऐसा उन्होंने आगे बताया।
Shoolini University के बारे में:
2009 में स्थापित, Shoolini University of Biotechnology and Management Sciences एक अनुसंधान प्रेरित, निजी यूनिवर्सिटी है जिसे UGC से पूरी मान्यता प्राप्त है। यह भारत की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है जो नवप्रवर्तन पर अपने फोकस, क्वॉलिटी प्लेसमेंट और विश्व स्तरीय फैकल्टी के लिए प्रसिद्ध है। हिमालय के निचले भाग में स्थित, इस यूनिवर्सिटी को NAAC से मान्यता प्राप्त है और इसे NIRF द्वारा रैंक किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: https://shooliniuniversity.com/
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/792680/Shoolini_University_Logo.jpg
फोटोः https://mma.prnewswire.com/media/1860965/NIRF_Ranking.jpg
Share this article