Shoolini को THE द्वारा टॉप 200 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया
किफायती और स्वच्छ ऊर्जा के लिए दूसरा स्थान, और पानी की उपयोगिता और देखभाल की श्रेणी में छठा स्थान दिया गया
चंडीगढ़, भारत, 29 अप्रैल, 2022 /PRNewswire/ -- एक यादगार उपलब्धि हासिल करते हुए Shoolini University ने Times Higher Education (THE) Impact Rankings 2022 में टॉप 200 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बनाया है। बुधवार रात को THE द्वारा घोषित की गई इस प्रतिष्ठित रैंकिंग को उच्चतर शिक्षा के संस्थानों की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए स्वर्णिम मानक माना जाता है।
सोलन स्थित इस यूनिवर्सिटी को, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा के लिए Sustainable Development Goals (SDGs) में 705 संस्थानों में दूसरा स्थान और पानी की उपयोगिता और देखभाल की श्रेणी में 674 प्रतिस्पर्धी संस्थानों में छठा स्थान भी दिया गया है।
13 वर्ष पहले स्थापित Shoolini University की यह क्रांतिकारी उपलब्धि, इसके संस्थापक और चांसलर Prof PK Khosla द्वारा, यूनिवर्सिटी की स्थापना के समय घोषित इसके मिशन की सफलता का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया था कि यह यूनिवर्सिटी 2022 तक टॉप 200 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बनाएगी। Shoolini को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के National Institutional Rankings Framework (NIRF) द्वारा भी 89 की रैंकिंग प्रदान की गई है।
यूनिवर्सिटी के संस्थापक और चांसलर Prof PK Khosla ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "Shoolini को विश्व में टॉप 200 यूनिवर्सिटी में देखने का हमारा स्वप्न असंभव प्रतीत होता था। अब यह एक वास्तविकता बन गया है।"
उन्होंने आगे बताया कि, "शुरुआत में अनेक संदेह थे, लेकिन भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. Dr APJ Abdul Kalam ने हमें इस लक्ष्य की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। तब से हमने दृढ़निश्चय के साथ अनुसंधान, शिक्षा की गुणवत्ता, तथा समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने को लेकर लगातार जोर दिया जिससे हम उच्चतर शिक्षा के एक विशिष्ट संस्थान के रूप में उभर सके।"
CSK Himachal Pradesh Agriculture University, पालमपुर के पूर्व वाइस चांसलर Dr Khosla, ने विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप एक अनुसंधान-केंद्रित निजी यूनिवर्सिटी स्थापित करने का सपना देखा था। उन्होंने बताया कि, "अनुसंधान पर हमारे द्वारा लगातार जोर दिए जाने के परिणामस्वरूप ही यूनिवर्सिटी को साइटेशन इम्पैक्ट पर पेपर (Citation Impact Per Paper) में देश में पहला और QS Asia 2022 रैंकिंग्स में छठा स्थान दिया गया है। इसके अलावा, हमारे अनुसंधानकर्ताओं ने रिकॉर्ड 1025 पेटेन्ट दाखिल किए हैं, जो देश में एक सर्वाधिक आंकड़ा है।"
यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और अनुसंधानकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रो-चांसलर Vishal Anand ने कहा कि, "यह रैंकिंग, केवल 13 वर्ष पुरानी यूनिवर्सिटी के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसने हमें विश्व में सर्वश्रेष्ठ के समकक्ष खड़ा कर दिया है और Shoolini और भारत के लिए विद्यार्थियों हेतु सचमुच वैश्विक कैरियर निर्मित करने की संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।"
Ashish Khosla, प्रेसिडेंट, इनोवेशेन और डॉयरेक्टर, Yogananda School of Artificial Intelligence ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयासरत संस्थानों की पहचान और उन्हें सम्मानित करना, रैंकिंग का ध्येय होता है। उन्होंने कहा कि, "ये, हमारी दुनिया के सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में यूनिवर्सिटीज की प्रतिबद्धता और सक्षमता को रेखांकित करती हैं। ऐसी प्रतिष्ठित रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना, राष्ट्रीय गौरव का विषय है।"
वाइस चांसलर Prof Atul Khosla ने कहा कि रैंकिंग, उच्चतर शिक्षा संस्थानों की भावी दशा और दिशा को इंगित करती हैं। ये कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, नवप्रवर्तक शिक्षण, तथा छात्रों द्वारा पेटेन्ट दाखिल किए जाने, और लैंगिक समानता के साथ सकारात्मक ऊर्जा वाला परिसर स्थापित करने आदि विविध क्षेत्रों में Shoolini द्वारा किए गए कार्य को परिलक्षित करती हैं।
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1807725/THE_ranking.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/792680/Shoolini_University_Logo.jpg
Share this article