Sanofi ने भारत में मल्टीपल स्कलेरोसिस के उपचार के लिए 'वंस डेली' ओरल (दिन में एक बार खाई जाने वाली टेबलेट), Teriflunomide 14 मिग्रा टेबलेट 'Aubagio®'- लांच की
मुम्बई, December 19, 2018 /PRNewswire/ --
- Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) मल्टीपल स्कलेरोसिस वाले रोगियों को दिन में एक बार खाई जाने वाली टेबलेट के रूप में प्रभावी और सुविधाजनक उपचार प्रदान करेगी
- भारत में 200,000 से अधिक लोग मल्टीपल स्कलेरोसिस के शिकार हैं[1]
Sanofi Genzyme, जो कि Sanofi की स्पेश्यलिटी केयर ग्लोबल बिजनेस यूनिट है, ने अपने अंतर्राष्ट्रीय Multiple Sclerosis (MS) पोर्टफोलियो से - Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा), को भारत में पेश किया है। मल्टीपल स्कलेरोसिस तंत्रिका तंत्र की एक स्थायी अक्षमकारी बीमारी है जिसके विभिन्न लक्षणों में अवयवों में कमजोरी, दृष्टि कमजोर होना, थकावट या आवाज़ की लड़खड़ाहट आदि शामिल हैं।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/793372/Sanofi_Genzyme_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/793371/Aubagio_Teriflunomide_14_mg.jpg )
Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) मल्टीपल स्कलेरोसिस के लिए भारत में अनुमोदित कराया जाने वाला पहला असली 'रोजाना एक बार' लिया जाने वाला 'disease modifying therapy' (DMT) है। यह प्रभावशाली, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प पेश करता है जो मल्टीपल स्कलेरोसिस के आवर्ती प्रकोप होने पर प्रथम पंक्ति के उपचार के रूप में दिन में एक बार, खाने के साथ या इसके बिना लेना होता है।
इस लांच के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, N. Rajaram, मैनेजिंग डायरेक्टर, Sanofi India, ने कहा कि, "भारत में लगभग दो लाख लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। बढ़ती जागरूकता, तथा बेहतर निदान सुविधाओं की सुलभता बढ़ने के कारण ऐसे मामलों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। लाखों रोगी अपनी स्वास्थ्यसेवा संबंधी ज़रूरतों के लिए हम पर निर्भर हैं और स्वास्थ्य यात्रा में उनके साझेदार के रूप में हम मल्टीपल स्कलेरोसिस वाले लोगों द्वारा सामना की जाने वाली विभिन्न समस्याओं को भलीभांति समझते हैं।"
उन्होंने आगे बताया कि, "एक दशक से भी अधिक समय से Sanofi ने दुनिया भर में मल्टीपल स्कलेरोसिस के उपचार के लिए नवीनतम थेराप्यूटिक समाधान विकसित और प्रस्तुत करने की दिशा में निवेश किया है; और उसके साथ अब हमने अपने असली अनुसंधानित उत्पाद को भारत में पेश किया है। यह उत्पाद, दिन में केवल एक बार खाई जाने वाली टेबलेट के रूप में प्रभावशाली और सुविधाजनक उपचार विकल्प प्रस्तुत करता है जबकि परंपरागत विकल्प इंजेक्शनों के रूप में होते हैं। Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा), के द्वारा हमने भारत में अक्षमकारी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के जीवन में सुधार करने व उनको सशक्त बनाने की दिशा में Sanofi Genzyme की प्रतिबद्धता दोहराई है।"
Dr. Shalini Menon, हेड - मेडिकल अफेयर्स, भारत और दक्षिण एशिया, Sanofi, ने कहा कि, "Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) एक अलग प्रकार की रोगशोधक थेरेपी (उपचार) है, जो अतिसक्रिय इम्यून कोशिकाओं के बहुगुणन में शामिल एंजाइमों को रोकती है। रोजाना लिए जाने पर Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) उन अतिसक्रिय इम्यून कोशिकाओं की संख्या कम कर देती है जो रोग के बढ़ने की वजह होती हैं, जबकि सामान्य इम्यून कोशिका क्रियाशीलता अप्रभावित रहती है। यह ध्यान देना महत्त्वपूर्ण है कि Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) ने पुनःप्रकोप की आवृत्तियां कम करने, शारीरिक असमर्थता को गंभीर बनने से रोकने, तथा मस्तिष्क के आयतन में और कमी होने से रोकने की दिशा में अपनी प्रभावक्षमता दर्शाई है। इसके अलावा, चूंकि यह खाई जाने वाली टेबलेट के रूप में है, इसलिए Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) मल्टीपल स्कलेरोसिस वाले लोगों को लंबे समय तक उपचार जारी रखने के लिए प्रेरित रखती है।"
US FDA द्वारा 2012 में पहली बार अनुमोदित Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) इस समय दुनिया भर में अपनी सशक्त उपस्थिति बनाए हुए है जो 81 से अधिक देशों में मंजूरी प्राप्त है।[3] 13 वर्षों तक क्लीनिकल और फॉलो-अप अध्ययनों में 5,500 से अधिक रोगियों पर इसके बारे में गहन अनुसंधान किया गया है और इसकी क्लीनिकल प्रभावक्षमता, सुरक्षा, और सहनशीलता संबंधी परिणाम प्रमाणित किए गए हैं।[3] दुनिया भर में 85,000 से अधिक मल्टीपल स्कलेरोसिस रोगियों को Aubagio® के उपयोग से लाभ हुआ है।[3]
मल्टीपल स्कलेरोसिस के बारे में:
मल्टीपल स्कलेरोसिस तंत्रिका तंत्र की एक ऑटोइम्यून, अक्षमकारी बीमारी है जो मेरूरज्जु और मस्तिष्क को प्रभावित करती है। मल्टीपल स्कलेरोसिस में, तंत्रिका कोशिकाओं को सुरक्षा देने वाली परत को क्रमिक रूप से नुकसान पहुंचता है, जिससे मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के बीच संवाद में बाधा पड़ती है। एक से दूसरे व्यक्तियों में इसके लक्षण भिन्न हो सकते हैं और इनमें ये शामिल हो सकते हैं: अवयवों (हाथ-पैरों) में कमजोरी और सुन्नपन, दृष्टि कमजोर होना, शरीर के विभिन्न अंगों में झनझनाहट और दर्द, चाल में लड़खड़ाहट, समन्वय का अभाव, थकावट, या वाणी की लड़खड़ाहट। अधिकांश लोगों में मल्टीपल स्कलेरोसिस का 'पुनरावर्ती (रिलैप्सिंग-रेमिटिंग) रूप' विकसित हो जाता है जिसमें लक्षण ('रिलैप्स') कुछ दिनों या सप्ताहों तक रह सकते हैं और फिर पूरी तरह से या आंशिक रूप से सुधार हो जाता है। इसके बाद घटोत्तरी की अवधि शुरू होती है जो कुछ महीनों या वर्षों तक रह सकती है।[2] मल्टीपल स्कलेरोसिस ऐसी अक्षमता का एक सामान्य कारण है जो युवा व्यक्तियों को उनके सबसे उत्पादक वर्षों के दौरान प्रभावित करती है, लेकिन सभी में से केवल 45% रोगियों में सही निदान किया जाता है।[4] अनुसंधानों से पता चला है कि दुनिया भर में 2.3 मिलियन से अधिक लोग मल्टीपल स्कलेरोसिस से ग्रस्त हैं।[5]
Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) के बारे में
Aubagio® (Teriflunomide, 14 मिग्रा) एक नवप्रवर्तक उत्पाद है, जिसकी क्लीनिकल प्रभावक्षमता, सुरक्षा और सहनशीलता लगभग 13 वर्षों से प्रमाणित है और यह रिलैप्सिंग व रेमिटिंग मल्टीपल स्कलेरोसिस के उपचार हेतु अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम दवा है। यह अलग प्रकार की Disease-Modifying Therapy (DMT) है, जो इम्यून कोशिकाओं को अतिसक्रिय दर से बहुगुणित होने हेतु आवश्यक एंजाइमों को रोकते हुए कार्य करता है। रोजाना लिए जाने पर Aubagio® उन अतिसक्रिय इम्यून कोशिकाओं की संख्या कम कर देती है [जो रोग के बढ़ने की वजह होती हैं, जबकि सामान्य इम्यून कोशिका क्रियाशीलता अप्रभावित रहती है]। अन्य दवाओं के विपरीत Aubagio® भारत में पहली बार नई प्रकार की, 'दिन में केवल एक बार खाई जाने वाली टेबलेट' के रूप में है जो मल्टीपल स्कलेरोसिस को ठीक करने के लिए है। इसे दिन में किसी भी समय, खाने के साथ या उसके बिना लिया जा सकता है। इससे रोगी द्वारा नियमित दवा लेना, तथा पूरी सहूलियत सुनिश्चित होते हैं, जबकि ये दोनों ही बातें वर्तमान में मल्टीपल स्कलेरोसिस के लिए उपलब्ध उपचारों के साथ नहीं पाई जातीं।
Sanofi के बारे में
Sanofi लोगों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निबटने में सहायता के लिए समर्पित है। हम वैश्विक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी हैं जो मानव स्वास्थ्य पर केंद्रित है। हम टीकों से बीमारियों की रोकथाम करते हैं, दर्द और कष्टों के निवारण के लिए नवप्रवर्तक उपचार उपलब्ध कराते हैं। हम दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त कुछ लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तथा दीर्घकालीन पुरानी बीमारियों से पीड़ित लाखों लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं। 100 देशों में 100,000 से अधिक लोगों के साथ, Sanofi दुनिया भर में वैज्ञानिक नवप्रवर्तनों को स्वास्थ्यसेवा समाधानों में रूपांतरित कर रही है।
Sanofi Genzyme, जो कि Sanofi की स्पेश्यलिटी केयर ग्लोबल बिजनेस यूनिट है, यह दुर्लभ बीमारियों, मल्टीपल स्कलेरोसिस, और इम्यूनोलॉजी पर केंद्रित है। यह ऐसी अक्षमकारी बीमारियों हेतु विशिष्ट उपचार विकसित करने पर केंद्रित है, जिनका निदान और इलाज़ प्रायः कठिन होता है, और इस तरह रोगियों व उनके परिवारों के लिए आशा की किरण प्रस्तुत करती है। Sanofi Genzyme को उद्योग जगत में एक सर्वाधिक उदार परोपकारी कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया है और 2018 में Sanofi Genzyme ने भारत में अपने परोपकारी ऐक्सेस प्रोग्राम के 20 वर्ष पूरे किए। INCAP (INdia Charitable Access Program), के नाम से ज्ञात इस कार्यक्रम के माध्यम से Sanofi Genzyme वर्तमान में भारत में Lysosomal Storage Disorders (LSDs) वाले रोगियों को मुफ्त एंजाइम प्रतिस्थापन उपचार उपलब्ध करा रही है।
[1] http://www.mssocietyindia.org/: 4 जुलाई, 2018 को अभिगमन किया गया (यह - वर्तमान में, लगभग 90% मामलों में, मल्टीपल स्कलेरोसिस का उपचार इंजेक्शनों से किया जाता है - के संदर्भ में था)
[2] Mayo Clinic. मल्टीपल स्कलेरोसिस। https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/multiple-sclerosis/symptoms-causes/syc-20350269?p=1 पर उपलब्ध। 24 मई, 2018 को अभिगमन किया गया।
[3] Genzyme डेटा ऑन फाइल
[4] Genzyme डेटा ऑन फाइल (2015 में किए गए बाज़ार अनुसंधान के अनुसार)
[5] http://www.msif.org/wp-content/uploads/2014/09/Atlas-of-MS.pdf
मीडिया संपर्क:
Sohil Bahamania
[email protected]
+91-22-28032446
Communications, Sanofi
Share this article