RMO 2018 के परिणाम: Resonance के 52 छात्रों ने INMO 2019 के लिए क्वॉलिफाई किया
कोटा, भारत, January 2, 2019 /PRNewswire/ --
Resonance के 52 छात्रों का Regional Mathematical Olympiad (RMO) 2018 के दूसरे चरण में चयन हुआ है। अब ये छात्र तीसरे चरण में भाग लेंगे, जो Indian National Mathematical Olympiad (INMO) के रूप में होगा।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/679277/Resonance_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/796529/RMO_2018_Result.jpg )
इनमें से 42 छात्र Resonance में नियमित कक्षा विद्यार्थियों के रूप में कोचिंग कर रहे हैं और 10 छात्र Distance Learning Program (DLPD) के माध्यम से कोचिंग कर रहे हैं।
Homi Bhabha Centre for Science Education (HBCSE) द्वारा घोषित Regional Mathematical Olympiad (RMO) 2018 के परिणामों के अनुसार, Resonance के कोटा स्टडी सेंटर से 17 छात्र, रायपुर से 8 छात्र, भोपाल से 4 छात्र, भुवनेश्वर और बेस बंगलौर से 3-3 छात्र, जबलपुर से 2 छात्र, और नागपुर, सूरत, जयपुर, जोधपुर, और नासिक स्टडी सेंटर से 1-1 छात्र चयनित हुए हैं। 10 छात्र कक्षा XII से, 23 छात्र कक्षा XI से, 17 छात्र कक्षा X से, और 2 छात्र कक्षा IX से सफल हुए हैं।
Resonance के संस्थापक और प्रबंध निदेशक Mr. RK Verma ने बताया कि Indian National Mathematical Olympiad का तीसरा चरण 20 जनवरी 2019 को भारत में विविध केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस चरण में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर 35 छात्रों का Orientation cum selection camp (OCSC) आयोजित होगा। इसी कैम्प से 5-6 छात्र चुने जाएंगे जो International Mathematics Olympiad (IMO) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
60 वां International Mathematical Olympiad बाथ, यूनाइटेड किंगडम में जुलाई 2019 में आयोजित किया जाएगा।
Resonance के बारे में
Resonance Eduventures Limited को 11 अप्रैल, 2001 को कोटा में स्थापित किया गया था। शिक्षकों के स्तर के अनुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ इस संस्थान को Resonance नाम दिया गया ताकि अनुनाद (resonance) एक वास्तविकता बन सके। अपनी स्थापना के बाद से संस्थान ने परिणामों की मात्रा, और गुणवत्ता के आधार पर सभी अपेक्षाओं से आगे बढ़ते हुए प्रगति की है। कक्षाओं में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या और IIT-JEE में चुने जाने वाले छात्रों की संख्या देश में किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में बेजोड़ रूप से अधिक रही है जो IIT-JEE की कोचिंग देते हैं। कोटा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नांदेड, नासिक, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, सूरत, उदयपुर और वडोदरा में संस्थान के अपने अध्ययन केंद्र हैं जहां IIT-JEE के क्लासरूम प्रोग्राम चलाए जाते हैं। संस्थान AIPMT/AIIMS आदि के लिए क्लासरूम कोर्स और CA/CS आदि के लिए चुनिंदा अध्ययन केंद्रों पर कोचिंग तथा अपनी DLP डिवीजन के माध्यम से Distance Learning Programmes भी उन लोगों के लिए प्रस्तुत करता है जो शिक्षा के लिए अपना मूल निवास नहीं छोड़ सकते।
Resonance अपनी PCCP डिवीजन के माध्यम से कक्षा V से X के छात्रों को भी कोचिंग प्रदान करता है और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि NTSE, ओलम्पियाड (Olympiads) आदि के लिए तैयारी कराता है।
छात्र 23 दिसम्बर, 2018 को छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा ResoFAST में भाग लेकर Resonance में JEE एडवांस्ड, JEE मेन, NEET और AIIMS हेतु विविध कक्षा कार्यक्रमों में 90% तक छात्रवृत्ति के साथ प्रवेश ले सकते हैं।
ResoFast 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
मीडिया संपर्क:
Shivraj Singh
[email protected]
+91-9314150513
General Manager (Business Development & Operations)
Resonance Eduventures Limited
Share this article