QS रैंकिंग्स में नं. 1 स्थान पाकर शूलिनी यूनिवर्सिटी ने छुई नई ऊँचाइयाँ
सोलन, भारत, 30 जून, 2023 /PRNewswire/ -- टाइम्स हाइअर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में नं. 1 निजी यूनिवर्सिटी का खिताब हासिल करने के बाद, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ़ बायोटेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट साइसेंज़ ने क्वैकरेली सायमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 में भी नं. 1 स्थान हासिल किया है। शूलिनी यूनिवर्सिटी ने भारत (संपूर्ण) में 20वाँ स्थान हासिल करके दुनिया भर की यूनिवर्सिटी के बीच 771-780 बैंड में जगह बनाई है।
QS रैंकिंग्स दुनिया में सबसे अधिक मानी जाने वाली यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स हैं और इस बुधवार लंदन में उनका 20वाँ संस्करण जारी हुआ। THE और QS, दोनों उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग के विश्वस्तरीय गोल्ड स्टैंडर्ड हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी, बॉम्बे को भारत में पहली रैंक मिली है जिसके बाद IIT दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बैंगलोर का स्थान है।
शूलिनी यूनिवर्सिटी को साइटेशन पर फ़ैकल्टी (उद्धरण प्रति प्राध्यापक) के मामले में दुनिया में 319वीं और इंटरनेशनल फ़ैकल्टी के मामले में 545वीं रैंक मिली है। भारत में साइटेशन पर फ़ैकल्टी के मामले में शूलिनी नं. 1 है, वहीं इंटरनेशनल फ़ैकल्टी के मामले में शूलिनी भारत में 5वें स्थान पर है।
चांसलर प्रोफ़ेसर पीके खोसला ने रैंकिंग में जीतों के सिलसिले के लिए प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, "यह उपलब्धि, यूनिवर्सिटी में शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाने के लिए लगातार और समर्पण के साथ किए जा रहे कार्यों का परिणाम है।"
प्रो चांसलर विशाल आनंद ने कहा, "यह उपलब्धि मात्र 13 वर्ष पुरानी इस यूनिवर्सिटी के लिए एक असाधारण उपलब्धि है। हम ऐसे कई मील के पत्थरों को पार करने को पूरी तरह तैयार हैं।"
वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर अतुल खोसला ने कहा कि इन नवीनतम टॉप रैंकिंग्स ने पिछले कुछ वर्षों से यूनिवर्सिटी को मिल रही सराहनाओं को और सुदृढ़ किया है। उन्होंने आगे कहा, "यह सम्मान हमें अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में और कड़ी मेहनत करने और सीखने के शोध-केंद्रित वातावरण को बढ़ावा देने को प्रेरित करता है।"
रैंकिंग की 20वीं वर्षगाँठ के जश्न के तौर पर और, पिछले दो दशकों में डेटा की उपलब्धता में हुई वृद्धि और विद्यार्थियों व समाज की प्राथमिकताओं में आए बदलावों के अनुसरण में, QS ने अपनी पद्धति में कुछ ऐसे वर्धन किए हैं जो उसकी स्थापना से अब तक के सबसे बड़े वर्धन हैं। इन वर्धनों के तहत, तीन नई मापें शामिल की गई हैं: स्थायित्व, रोज़गार परिणाम और अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क; साथ ही, कुछ मौजूदा संकेतकों की भारिता में बदलाव किए गए हैं, जो हैं अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, और प्राध्यापक विद्यार्थी अनुपात।
इस वर्ष की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स अब तक की सबसे बड़ी रैंकिंग्स हैं जिनमें पिछले वर्ष 1,418 यूनिवर्सिटी की तुलना में इस वर्ष 104 स्थानों की 1,500 यूनिवर्सिटी शामिल की गई हैं। रैंकिंग्स के परिणामों की गणना 2017 से 2021 के बीच प्रकाशित 17.5 मिलियन अकादमिक शोधपत्रों के वितरण और प्रदर्शन और उन शोधपत्रों को मिले 141.6 मिलियन उद्धरणों के आधार पर की गई है। इन गणनाओं में दुनिया भर के 1,44,000 से भी अधिक अकादमिक प्राध्यापकों और 98,000 से भी अधिक नियोक्ताओं के विशेषज्ञ मत भी शामिल किए गए हैं।
वैश्विक स्तर पर, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी को नंबर 1 रैंक मिली है, वहीं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी को क्रमशः दूसरी व तीसरी रैंक मिली है। हार्वर्ड और स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी ने क्रमशः चौथी व पाँचवीं रैंक हासिल की है।
QS के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेन सोटर ने कहा, "2024 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स, दुनिया भर की यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने के इस कार्य के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, इस वर्ष इसकी पद्धति में हमने जो इनोवेशन किया है वह दो दशक पहले इसकी स्थापना से अब तक का सबसे बड़ा इनोवेशन है। ये रैंकिंग्स वर्तमान पीढ़ियों की प्राथमिकताओं के जितनी अनुरूप अब हैं उतनी पहले कभी नहीं थीं; वे संस्थानों को आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य को साकार करने में सर्वोपरि महत्व रखने वाले क्षेत्रों में अपने-अपने प्रदर्शन को आँकने की एक अनूठी नज़र प्रदान करती हैं।"
शूलिनी यूनिवर्सिटी के बारे में
2009 में स्थापित शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ़ बायोटेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज़ एक शोध केंद्रित निजी यूनिवर्सिटी है जिसे UGC से पूर्ण मान्यता प्राप्त है। भारत में नं. 1 निजी यूनिवर्सिटी (QS और टाइम्स हाइअर एजुकेशन) के रूप में इनोवेशन पर अपने फ़ोकस, अच्छी क्वालिटी के प्लेसमेंट, और विश्वस्तरीय प्राध्यापकों के लिए इसकी सराहना की जाती है। निचले हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस यूनिवर्सिटी को NAAC से मान्यता प्राप्त है और इसे NIRF ने टॉप 100 में रखा है।
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/2143069/Shoolini_QS_Ranking.jpg
Share this article