पटना, भारत, April 17, 2020 /PRNewswire/ -- दो मरीज जिन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की आवष्यकता थी उनके डोनर (परिजन) से उनकी किडनी नहीं मैच हो पा रही थीं। ऐसी स्थिति में आपसी सहमति एवं आधिकारिक सहमति से पहले मरीज के परिजन (डोनर) की किडनी दूसरे मरीज को तथा दूसरे मरीज के परिजन (डोनर) की किडनी पहले परीज को स्वाप ट्रांसप्लांट के जरिये दे दी गई। दोनो में से एक मरीज आरा जिला तथा दूसरा मरीज पटना जिला के रहने हैं। और अब दोनो हीं मरीज एवं उनके डोनर स्वस्थ हैं एवं सामान्य जीवन व्यतीत कर रहें हैं।
हॉस्पिटल के यूरोलॉजी तथा किडनी ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार ने बताया की किडनी मैच में ब्लड ग्रुप महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन इन दोनों का ब्लड ग्रुप अपने परिवार की किडनी से मैच नहीं कर रहा था इस स्तिथि में सरकार द्वारा किडनी आदान प्रदान के लिए बनाये गए कानून के मुताबिक सारी प्रक्रियों को पूरा किया गया प् सरकार की ओर से ट्रांसप्लांट के लिए हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रांसप्लांट किया गया ट्रांसप्लांट के बाद से दोनों मरीज स्वस्थ है तथा अपना दैनिक कार्य सामान्य रूप से कर रहे है
हॉस्पिटल के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर तलत हलीम ने बताया की किडनी के आदान प्रदान में हम सरकार द्वारा बनाये गए कानून का पालन करते हैं इससे पहले हम मरीजों तथा उनके परिजनों के बीच सहमति बनाने के लिए कहते है प् उन्होंने कहा की इसके पीछे मेरी यह मनसा रहती है की बिना किसी परेशानी के अगर किडनी ट्रांसप्लांट कराकर स्वस्थ्य रहे तो पकछो के लिए अच्छा है
About Paras Healthcare:
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल राजा बाजार पटना-बिहार का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है I 325000 वर्गफीट में फैले इस हॉस्पिटल में 350 बेड है तथा 25 विभागों में मेडिकल और सर्जरी का अत्याधुनिक तरीकों से इलाज किया जाता है I इस हॉस्पिटल के गुणवत्तापूर्ण इलाज को देखते हुए यहाँ झारखण्ड के अलावा उत्तरप्रदेश ] नेपाल और बांग्लादेश के मरीज भी इलाज कराने आते है I मरीजों के इलाज तथा ऑपरेशन के लिए एक से बढ़कर एक मशीने उपकरण तथा सुविधाएं मौजूद है I कैंसर हृदय रोग न्यूरो साइंस हड्डी रोग और जॉइंट रिप्लेसमेंट तथा इमरजेंसी केयर में इस हॉस्पिटल के इलाज का जवाब नहीं है I पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा मिथिला का प्रथम कारपोरेट हास्पिटल है जिसमें 100 बेड है तथा 15 विभागों में मेडिकल और सर्जरी का अत्याधुनिक तरीकों से इलाज किया जाता है| अधिक जानकारी के लिए विजिट करे https://www.parashospitals.com/
Media Contact :
Apoorva Chauhan
[email protected]
+91-8447631190
Manager - Corporate Branding & Communications
Paras Healthcare Pvt Ltd
Logo: https://mma.prnewswire.com/media/535431/Paras_Healthcare_Logo.jpg
Share this article