- इस एप के द्वारा कोरोना को छोड़कर सभी विभागों के विडीयो परामर्ष की व्यवस्था की है
पटना, 17 अप्रैल 2020 /PRNewswire/ -- जानलेवा बीमारी कोरोना वाइरस से बचाव के लिए किए गए देशव्यापी लाकडाउन के दौरान कोरोना छोड़कर बिहार के अन्य मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कराने को पारस एचएमआरआई सूपर स्पेशीऐलिटी हॉस्पिटल , पटना तथा पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा द्वारा निर्मित पारस हेल्थ मेट ऐप यहाँ के लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल एवं पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा के फैसलिटी डायरेक्टर डाक्टर अजय सिंह एवं डाक्टर सुषील कुमार ने ऐप लान्च करने के कारण का विवरण दिया कि लाकडाउन के पष्चात बहुत सारे मरीज चिकित्सा परामर्ष नहीं ले पा रहें थे। उनके लिए डाक्टरों से मिलना बहुत कठिन हो गया था लेकिन लाकडाउन का सर्मथन बहुत आवष्यक था। पारस हॉस्पिटल प्रबंधन तुरंत इस विचार विमर्ष में लग गयें कि मरीजों को उनके घर बैठे हीं चिकित्सा परामर्ष या डाक्टर की सलाह किस प्रकार उपलब्ध कराई जाये। इसके लिए आधुनिक तकनीक की और विषेशज्ञों से विचार विमर्ष के पष्चात पारस हेल्थ मेट मोबाईल एप का षुभारंभ किया गया। इस ऐप के जरिये , मेडिसिन , पल्मानरी यानी साँस सम्बंधित बीमारी , हड्डि रोग, हृदय रोग, कैन्सर , स्त्रिी रोग, समेत सभी विभागों के डाक्टरों के साथ विडीओ परामर्ष की व्यवस्था है । इसका निर्माण लाकडाउन के तुरंत बाद किया गया । बिहार के हर जिले के लोग इसका उपयोग कर रहे है । अभी तक काफी संख्या में लोग इसका लाभ उठा रहे है । ऐसा एक भी दिन नहीं बीता होगा जिस दिन किसी ना किसी जिले से मरीज इसका उपयोग नहीं कर रहे होंगें।
एन्ड्राइड फोन इस्तेमाल करने वाले गुगल प्ले स्टोर पर जाकर एवं आईफोन या आईओएस फोन इस्तेमाल करने वाले एप स्टोर पर जाकर पारस हेल्थ मेट एप्लीकेषन को बहुत आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाल करने के पष्चात उपभोक्ता या मरीज अस्पताल एवं डाक्टर का चयन कर सकते हैं। जिसके पष्चात वो डाक्टर से विडियो कंष्लटेषन के द्वारा चिकित्सा परामर्ष ले सकते हैं।
पारस हेल्थकेयर के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर तलत हलीम ने बताया कि लाकडाउन के तुरंत बाद हमने अपने डॉक्टर तथा आईटी विभाग के साथ बैठकर पारस हेल्थ मेट का निर्माण कराया उन्होंने बताया कि पारस हॉस्पिटल विभाग ने अपने निर्माण काल से ही बिहार के लोगों को सेहतमंद रखने का उपाय बताता रहा है ।
About Paras Healthare:
पारस एचएमआरआई, हॉस्पिटल, राजा बाजार पटना-बिहार झारखण्ड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है I 3,25,000 वर्गफीट में फैले इस हॉस्पिटल में 350 बेड है तथा 25 विभागों में मेडिकल और सर्जरी का अत्याधुनिक तरीकों से इलाज किया जाता है I इस हॉस्पिटल के गुणवत्तापूर्ण इलाज को देखते हुए यहाँ झारखण्ड के अलावा उत्तरप्रदेश, नेपाल और बांग्लादेश के मरीज़ भी इलाज कराने आते है I मरीज़ों के इलाज़ तथा ऑपरेशन के लिए एक से बढ़कर एक मशीने, उपकरण तथा सुविधाएं मौजूद है I कैंसर, हृदय रोग, न्यूरो साइंस, हड्डी रोग और जॉइंट रिप्लेसमेंट तथा इमरजेंसी केयर में इस हॉस्पिटल के इलाज़ का जवाब नहीं है I पारस हॉस्पिटल, दरभंगा में 100 बेड है तथा 15 विभागों में मेडिकल और सर्जरी का अत्याधुनिक तरीकों से इलाज किया जाता है I अधिक जानकारी के लिए विजिट करे https://www.parashospitals.com/
Media Contact :
Apoorva Chauhan
[email protected]
+91-8447631190
Manager - Corporate Branding & Communications, Paras Healthcare Pvt Ltd
Logo: https://mma.prnewswire.com/media/535431/Paras_Healthcare_Logo.jpg
Share this article