Madhavbaug ने COVID-19 के दौरान हृदय रोगियों और डायबिटीज के रोगियों के लिए घरेलू देखभाल हेतु ऐप लांच किया
मुम्बई, 6 अप्रैल 2020 /PRNewswire/ -- कोरोनावायरस द्वारा अब तक 110 देशों के प्रभावित होने के साथ इस समय दुनिया एक बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही है। भारत में मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियक केयर क्लीनिक्स और हॉस्पिटल्स की अग्रणी श्रृंखला Madhavbaug सभी पाठकों से घर में रहने और सुरक्षित रहने की सिफारिश करता है, खासकर वे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमज़ोर है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले और पुराने रोगों से ग्रस्त लोग कोरोनावायरस की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। मृत्यु की दरें, हृदय रोग के लिए 10.5%, डायबिटीज के लिए लगभग 7.3%, साँस के रोगों के लिए लगभग 6.3% और रक्तचाप और कैंसर के लिए क्रमशः लगभग 6% और 5.6% हैं।
पहले से मौजूद किसी पुराने स्थायी रोग से ग्रस्त लोगों को नियमित जांचों और दूसरी ज़रूरतों के लिए डॉक्टर को दिखाने की ज़रूरत हो सकती है। लेकिन अस्पताल जाना ज़्यादा जोखिम का काम है क्योंकि इस समय वे कोरोनावायरस के अधिक संभावित क्षेत्र बने हुए हैं। यह संकट दूर करने के लिए Madhavbaug ने इन रोगियों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वीकार की है और mibPULSE ऐप लांच किया है।
एंड्रायड डिवाइसों के लिए mibPULSE ऐप GooglePlay स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। यह एक आसान, चैट-आधारित ऐप्लिकेशन है जो उपयोक्ताओं को Madhavbaug के विशेषज्ञों से जोड़ता है और उन्हें उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाने में मदद करता है।
यह ऐप केवल Madhavbaug के 10,00,000+ रोगियों, या Madhavbaug से जुड़े लोगों के लिए ही उपलब्ध नहीं है बल्कि यह हर किसी के उपयोग के लिए खुला है। यह ऐसे हर व्यक्ति के लिए है जिसे चिकित्सकीय सहायता की ज़रूरत हो। यह हर किसी के लिए फ्री ऐप है। चूंकि इस समय मानवता के आधार पर पूरा विश्व एकजुट होकर इस वायरस से लड़ रहा है, ऐसे में Madhavbaug ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऐसे हर किसी की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है जिसे चिकित्सकीय सहायता की ज़रूरत हो।
यह ऐप, उपयोक्ताओं के लिए अत्यधिक अनुकूल, और उपयोग में आसान है। उपयोक्ता को केवल ये करना है कि वह अपने स्वास्थ्य विवरण और परेशानी के कारण (यदि कोई हों) या अन्य कोई प्रश्न अपलोड करे, और Madhavbaug की टीम के 450+ डॉक्टरों में से कोई, रोगी की सहायता करेगा और उनको उनकी समस्या का उपयुक्त समाधान प्रदान करेगा।
उदाहरण के लिए, डायबिटीज रोगियों के लिए यह ऐप ब्लड शुगर लेवल की नियमित निगरानी में मदद करता है। वे अपनी रिपोर्टें दर्ज कर सकते हैं और Madhavbaug के डॉक्टर उनको प्रभावी घरेलू उपचारों द्वारा ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के उपाय बताएंगे। mibPULSE के पेशेवर, उपयुक्त और व्यक्तिगत अनुकूलित आहार योजनाएं और व्यायाम (सुझाव) भी प्रदान करेंगे। उनके यहां चिकित्सकीय पेशेवरों की भी एक कोर टीम है जो दवाओं, तकनीक, और डायग्नोस्टिक्स के माध्यम से, आवश्यकतानुसार रोगियों की और मदद करती है।
सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना, समय की मांग है, और हर किसी को बाहर जाने से बचना चाहिए, जब तक कि बहुत ही ज़रूरी न हो। तकनीकी उन्नतियों की वजह से अनेक चीज़ें अब काफी आसान बन गई हैं। इस तकनीक का लाभ उठाते हुए Madhavbaug का ऐप घर में ही क्लीनिक जैसी देखभाल उपलब्ध कराता है। रोगियों के लिए अगले कुछ सप्ताहों तक अपने स्वास्थ्य पर विशेष निगाह रखने के साथ खुद को क्वारंटीन रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में यह खासतौर से सहायक उपाय है। Madhavbaug का दृढ़ विश्वास है कि इस दिशा में पूरे विश्व को एकजुट होना होगा और यदि लोग अपनी गतिविधियों का खासतौर से ध्यान रखें तो इस वायरस के खिलाफ यह लड़ाई जीतने में कामयाबी मिलेगी।
mibPULSE के साथ, Madhavbaug 'घर पर रहें! सुरक्षित रहें!' का मिशन जारी रखने में मदद कर रहा है। अपनी एंड्रायड डिवाइस पर यह ऐप डाउनलोड करने के लिए playstore पर "mibPULSE app" खोजें या http://mibpulse.in/ पर जाएं।
लोगो - https://mma.prnewswire.com/media/1141596/Madhavbaug_Logo.jpg
मीडिया संपर्क:
Divej Wadhwa
[email protected]
+91-9820059941
Marketing Head, Vaidya Sane Ayurved Lab Pvt Ltd
Share this article