माधवबाग प्रणित भारत का पहला इंटैलिजन्ट क्रोनिक डिसिज़ पेशण्ट हैबिट ट्रैकिंग सिस्टम, पावर मैप, का मा. नितिन गडकरी के हाथों विमोचन
मुंबई, भारत, 17 जनवरी, 2022 /PRNewswire/ -- ता. 15 जनवरी 2022 को केन्द्रिय रोड़ ट्रांस्पोर्ट एवं हाईवे मन्त्री नितिन गडकरी के शुभ हाथों माधवबाग (वैद्य साने आयुर्वेद लैब, लि.) द्वारा निर्मित 'पावर मैप' इस प्रणाली का विमोचन किया गया। प्रस्तुत समारोह डिजिटल रूप में शनिवार को सम्पन्न हुआ।
'पावर मैप' एक वैद्यक विश्लेषण प्रणाली है जिसे माधवबाग ने उनके सीईओ डा. रोहित साने के विश्वसनीय नेतृत्व में विकसित किया है। यह प्रणाली डाक्टरों के लिए निर्माण की गई है जिससे उन्हें मरीजों के क्लिनिकल पैरामीटर्स की आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है और उन मरीजों की दीर्घकालिक बीमारीयों को प्रभावी रूप से रिवर्स करने में उन्हें सहायता होती है। मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के संबंध में पैथॉलॉजी लैब, आहार विशेषज्ञ, व्यायाम विशेषज्ञ, तनाव समुपदेशक तथा अन्य विशेष वैद्यक सलाहकार एक साथ मिलकर डाक्टरों की सहायता करते हैं। 'पावर मैप' प्रणाली में, इन सभी की सेवाओं का एकात्मिकरण किया जाता है, वह भी एक क्लिक पर।
विमोचन समारोह में बोलते समय गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि, ग्रामीण भागों तथा शहरों में बसे निम्न सामाजिक-आर्थिक समाजगुटों तक स्वास्थ सेवा पहुंचाने के लिए ऐसे तकनीकी नवाचारों की आवश्यकता है। भारत जैसे विकसनशील देशों में जहां डाक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है, वहां 'पावर मैप' जैसी प्रणाली वैद्यक व्यवसायिकों के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है और स्वास्थ्य सेवा किफायती कर सकती है। उन्होंने मरीजों की दीर्घकालिक बीमारीयों को रिवर्स कराने में डाक्टरों को वैद्यक बुद्धिमत्ता का बल प्रदान करने की दिशा में माधवबाग की इस पहल की प्रशंसा की।
मरीज के आत्यंतिक महत्वपूर्ण पैरामीटर्स के संबंध में अत्यावश्यक सूचनाएं जारी करने के अलावा 'पावर मैप' प्रणाली उसके स्वास्थ्य की ताज़ा स्थिती के साथ ही ऐतिहासिक स्थिती से तौलनिक स्थिती का भी गहराईपूर्ण विश्लेषण प्रदान करती है। इस से मरीज की बीमारी के रिवर्सल की यात्रा का सम्पूर्ण चित्र सामने आता है। माधवबाग ही का mibPULSE नामक मरीजों के लिए निर्मित ऑल-इन-वन हैल्द मॉनिटरींग ऐप से 24x7 मरीज के आंकड़े प्राप्त होते हैं जिनका 'पावर मैप' प्रणाली के साथ सीमलेस तरीके से एकात्मिकरण होता है और इसी के कारण ऊपरोल्लेखित चित्र बनता है। उपयोग करने में आसान तथा इंटरऐक्टिव विज्युअलाईज़ेशन क्षमता के कारण डाक्टरों को मरीज के स्वास्थ्य की स्थिती का एक ही नजर में आकलन होता है। साथ ही डाक्टर प्रत्यक्ष रूप में देखे गए महत्वपूर्ण पैरामीटर्स भी इस प्रणाली में भर सकते हैं जिससे मरीज के पीएचआर (डिजिटल पेशण्ट हैल्द रेकॉर्ड) अभिलेख भी तैयार हो सकते हैं। इससे डाक्टरों का काम पेपरलेस, सुलभ एवं आत्यंतिक प्रभावशाली होता है।
माधवबाग (वैद्य साने आयुर्वेद लैब, लि.) एक अद्वितीय स्वास्थ्य सेवा संस्था है जो हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा मोटापे जैसी दीर्घकालिक बीमारीयों पर उपचार करती है और इन उपचारों में आधुनिक तकनीकी को पारंपरिक आयुर्वेदिक उपायों के साथ जोड़ने की अनोखी दृष्टि सम्मिलित होती है। यह संस्था संपूर्ण भारत में अपने 274 क्लिनिक एवं 2 अस्पतालों के साथ कार्यरत है।
Photo: https://mma.prnewswire.com/media/1727635/Madhavbaug_launches_PowerMAP.jpg
Video: https://www.youtube.com/watch?v=AmbbLWUsaRY
Share this article