उदयपुर, 15 अप्रैल 2020 /PRNewswire/ -- उदयपुर, पारस जे. के. हास्पिटल लाकडाउन के दौरान डाक्टर के द्वारा लिखी गई दवाओं को उदयपुर शहर वासियों के घरों तक निःषुल्क डिलीवरी कर रहा है। इसके लिए उनसे दवाओं की डिलवरी का कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
पारस जे.के. हास्पिटल उदयपुर के डायरेक्टर श्री विष्वजित ने बताया की लाकडाउन की स्थिती में मरीजों को दवा लाने के लिए घर से बाहर निकलना पडता है। इस कारण उनको सक्रंमण की संभावना ज्यादा हो जाती है। इन सबको ध्यान में रखते हुये आमजन की सुविधा के लिए पारस जे.के. हास्पिटल ने यह कदम उठाया है। इसके लिए मरीज की दवा का मूल्य कम से कम 500 रुपये होना चाहिये व दवायें केवल डाक्टर के द्वारा लिखें गये प्रिस्क्रिप्षन के द्वारा ही दी जाती है।
श्री विष्वजीत ने बताया की इसके तहत हम डाक्टर के द्वारा लिखा प्रिस्क्रिप्षन अस्पताल के नं. पर वाट्सएप्प करवाते है। इसके बाद रोगी की दवाईयां बिना किसी डिलीवरी चार्ज के उदयपुर शहर में पहुंचाते है। इसके लिए अस्पताल में उपलब्ध बाईक एम्बुलेंस के द्वारा सभी सांवधानियों को ध्यान में रखकर दवाओं को पहुंचा रहे है। अब तक कई मरीज इस सुविधा का लाभ उठा चुके है।
About Paras Healthcare
पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सभी प्राथमिक से तृतीय श्रैणी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। 'पारस' हास्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति- डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन- सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुचं में हो।
Media Contact :
Apoorva Chauhan
[email protected],
+91-8447631190
Manager - Corporate Branding & Communications, Paras Healthcare Pvt Ltd
Logo: https://mma.prnewswire.com/media/535431/Paras_Healthcare_Logo.jpg
Share this article