केईआई ने बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म, आईडीएसी'2022- पर अपनी रेंज प्रदर्शित की
मुंबई, भारत, 11 मई, 2022 /PRNewswire/ -- भारत के अग्रणी वायर और केबल निर्माता, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुम्बई में आयोजित, तीन दिवसीय मेगा सम्मलेन, आईडीएसी 2022 में अपनी वायर और केबल रेंज प्रदर्शित की। इस आयोजन में तेजी बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट, सलाहकार, इत्यादि मौजूद थे।
इंडस्ट्री में अग्रणी, केईआई ने आधुनिक कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए एंड टू एंड सॉल्यूशंस और एप्लिकेशंस के साथ इलेक्ट्रिकल वायर और केबल की अपनी पूरी रेंज का प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान, विश्व स्तरीय आर एंड डी सुविधाओं वाली कंपनी ने भारत के प्रमुख आर्किटेक्ट, डिजाइनरों और सलाहकारों के साथ भी काम किया तथा बाजार और उद्योग के रुझानों को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया। केईआई की व्यापक प्रोडक्ट रेंज यानी 0.5 वर्ग मिमी की केबल से लेकर 400 केवी केबल तक के साथ, आईडीएसी 2022 बिजनेस पार्टनरशिप और उद्योग के लिए उपयोगी चर्चा करने के लिए एक शानदार मंच था।
कार्यक्रम में भागीदारी की सफलता पर, केईआई इंडस्ट्रीज के सीएमडी, श्री अनिल गुप्ता ने बताया, "आईडीएसी'2022 का हिस्सा बनना हम सभी के लिए के लिए एक अच्छा अवसर रहा। हमने प्रदर्शनी में व्यवसाय से जुड़े लोगो के साथ अपने प्रोडक्ट एवं सॉल्यूशंस की पूरी रेंज साझा की। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से हुई बातचीत और प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही और हम बेहतर कल के लिए ऐसे मंचों पर अपने ज्ञान, प्रोडक्ट्स और सेवाओं का आदान-प्रदान जारी रखने के लिए तैयार हैं।"
केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड विभिन्न उत्पादों के साथ बिजनेस में अग्रणी स्थान पर है, जिनमें हाउस वायर, ईवी चार्जिंग केबल्स, सोलर केबल्स, कम्युनिकेशन केबल, एचवी/एमवी केबल्स, एलवी केबल्स, सिग्नल और इंस्ट्रुमेंटेशन केबल्स आदि शामिल हैं। ब्रांड की पहचान न केवल भारत में अच्छी है, बल्कि यह दुनिया में 59 देशों में भी मौजूद है। रिटेल क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए, कंपनी ने बाजार विस्तार की कई शानदार योजनाएं बनाई हैं।
केईआई के विज़न के बारे में बात करते हुए, केईआई इंडस्ट्रीज के सीएमडी, श्री अनिल गुप्ता ने कहा, "मैं केईआई को दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिकल केबल, वायर और अलायड बिजनेस कंपनी बनाना चाहता हूं। जहां तक रिटेल बिजनेस की बात है, हमारा ध्यान अपने चैनल पार्टनर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ अपने जुड़ाव को गहरा बनाकर अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाने पर है, ताकि हमारे ग्राहक आधार का विस्तार हो सके। अपनी रिटेल उपस्थिति के साथ, हम उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था, भारत की 135 करोड़ आबादी के लिए घरों का निर्माण करके और उनका विद्युतीकरण करके, उनके सपनों को साकार कर रहे हैं।
केईआई वायर्स और केबल्स के बारे में:-
केईआई की स्थापना सन् 1968 में कृष्णा इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज़ के नाम से एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में की गई थी, जिसमें हाउस वायरिंग रबर केबल्स की मैन्युफैक्चरिंग एक प्रमुख व्यावसायिक गतिविधि थी। आज, यह फर्म अपनी उपस्थिति वैश्विक स्तर पर दर्ज करा चुकी है, जो होलिस्टिक वायर और केबल सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स 15,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स के समृद्ध नेटवर्क के माध्यम से 59 देशों में वैश्विक स्तर पर कस्टमर्स को सर्विस देते हैं। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली (भारत) में है, जो केबलिंग सॉल्यूशंस की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। केईआई एक्स्ट्रा-हाई वोल्टेज (EHV), मीडियम वोल्टेज (MV), और लो वोल्टेज (LV) पॉवर केबल्स, सोलर केबल्स, कम्युनिकेशन केबल्स आदि को मैन्युफैक्चर करता है और इसकी मार्केटिंग करता है। रिटेल और इंस्टिट्यूशनल दोनों क्षेत्रों को सर्विस देते हुए केईआई, प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में उभरकर सामने आया है।
Photo: https://mma.prnewswire.com/media/1814553/KEI_iDAC_2022.jpg
Share this article