दिल्ली, November 2, 2018 /PRNewswire/ --
दृष्टि द विज़न (दृष्टि आई.ए.एस.) 1 नवंबर, 2018 को अपना 19वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर दृष्टि सिविल सेवा अभ्यर्थियो के लिये एक नया वेबपोर्टल लॉन्च कर रही है। यह पोर्टल http://www.drishtiias.com पर एक्सेस किया जा सकता है और इसके अंतर्गत हिंदी तथा अंग्रेज़ी दोनों माध्यम के विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग वेबसाइट उपलब्ध है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/778468/Drishti_Logo.jpg )
ये दोनों ही वेबसाइट कई प्रकार की सुविधाएँ एक साथ उपलब्ध कराती हैं। इसके अंतर्गत नोट्स बनाने, कंटेंट को बुकमार्क करने और अध्ययन सामग्री को संग्रहित करने के साथ-साथ साथी अभ्यर्थियों के साथ संवाद स्थापित करने में आने वाली समस्याओं का समाधान करने में भी मदद मिलेगी। उदाहरण के लिये, अब वेबसाइट पर किसी लेख को पढ़कर अपने लिये मूल्यवान नोट्स बना पाना संभव है। इसके लिये आपको अलग-अलग वेबसाइट्स या नोट्स का प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सुविधा से अभ्यर्थियो के बहुमूल्य समय की बचत होगी। इसी तरह यदि आप किसी कंटेंट को कुछ समय के बाद पढ़ना चाहते हैं तो उसे 'बुकमार्क' कर सकते हैं और जिस कंटेंट को आप पढ़ चुके हैं उसे भविष्य के इस्तेमाल के लिये 'प्रोग्रेस टैब' में भेज सकते हैं। इस तरह से आप अपनी प्रत्येक पाठ्य सामग्री को एक स्थान पर संकलित कर सकते हैं।
अभ्यर्थियो के लिये ये दोनों वेबसाइट्स इसलिये महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि यहाँ हर दिन गुणवत्तापूर्ण कंटेंट को अपडेट किया जाता है, उदाहरण के तौर पर - करेंट अफेयर्स। दोनों वेबसाइट्स पर अनुभवी संपादकों द्वारा संपादित किये गए करेंट अफेयर्स के साथ-साथ परीक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) भी दैनिक रूप से अपडेट किये जाते हैं।
ये वेबसाइट एक महत्त्वपूर्ण और निर्णायक समय पर लॉन्च की जा रही है। इन दिनों UPSC द्वारा ऐसे प्रश्नपत्र तैयार किये जा रहे हैं जो पहले की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण हैं। औसत अभ्यर्थियो के लिये प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं, दोनों में ही सफल हो पाना कठिन हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस कठिनाई को दूर करने का एकमात्र तरीका अपनी तैयारी को स्मार्ट और गतिशील रूप प्रदान करना है। इस वेबसाइट पर हमने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से संबंधित वेब-आधारित समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। ये सभी समाधान आपसे मात्र एक क्लिक की दूरी पर हमेशा उपलब्ध है। यहाँ सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी समाधान ऐसे लोगों द्वारा तैयार किये जाते हैं जो इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। तैयारी के इस पैटर्न को अनदेखा करना निश्चित रूप से एक बड़ी गलती हो सकती है और ऐसी गलती करने की सलाह नहीं दी जा सकती है।
सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने और बेहतर रैंक सुनिश्चित करने के मानक भी बदल चुके हैं हालांकि अभी भी परीक्षा में कठोर परिश्रम की मांग बनी हुई है। तैयारी के तरीकों में बदलाव आया है, यहाँ अनिवार्य है कि जो कुछ भी सीखा गया है, वह इसे सीखने में लगे समय के समतुल्य है या नहीं। तैयारी का नया मंत्र सीखने के साथ-साथ समय-प्रबंधन करना भी है।
उदाहरण के लिये इस परीक्षा की तैयारी हेतु एक ही विषय के लिए कई किताबों को पढ़ने की सलाह देना वर्तमान समय में कारगर नहीं है। इसके स्थान पर यह आवश्यक है कि विषयवार प्रयास किया जाए तथा उस विषय पर साथी अभ्यर्थियो के साथ संवाद और अपने दृष्टिकोण के साथ नियमित रूप से अपडेटेड नोट्स तैयार किये जाएँ। दृष्टि की नई वेबसाइट पर उपलब्ध फोरम का यही उद्देश्य है। यह फोरम आपको अपने तरह के अभ्यर्थियो के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है और आपके ज्ञान एवं समझ के बीच के अंतराल को कम करने का काम करता है।
दृष्टि आई.ए.एस अपनी नई वेबसाइट के माध्यम से आपको सीखने के साथ-साथ अध्ययन करने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। नई वेबसाइट का उपयोग करते हुए हमारे नए प्रयोगों का भरपूर लाभ उठाएँ।
Media Contact :
अजय किरण सिंह कराकोटी
[email protected]
+91-11-47532596/ +91-8130392355,
सीओओ, दृष्टि आईएएस
Share this article