हैदराबाद, भारत, October 11, 2018 /PRNewswire/ --
- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और कर्नाटक के नेटवर्क डिप्लॉयमेंट विशेषज्ञों से गठबंधन के उद्देश्य के साथ साझेदारों का यह सम्मेलन, डिजिटल इंडिया मिशन के तहत दूरसंचार कंपनियों, सरकार से विभिन्न फाइबर बिछाने संबंधी संभावित परियोजनाओं पर केंद्रित
स्टरलाइट टेक (BSE: 532374) (NSE: STRTECH) जो कि स्मार्टर डिजिटल नेटवर्कों के क्षेत्र में सम्पूर्ण वैश्विक तकनीकी अग्रणी कंपनी है, ने 11 अक्टूबर 2018 को होटल ताज कृष्णा, हैदराबाद में नेटवर्क डिप्लॉयमेंट पार्टनरों के लिए CONNfluence 2018 का आयोजन किया। कंपनी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और कर्नाटक के नेटवर्क डिप्लॉयमेंट विशेषज्ञों को आमंत्रित किया।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/568301/Sterlite_Logo.jpg )
KS Rao, CEO-दूरसंचार सेवा व्यवसाय, Sterlite Tech ने इस संबंध में कहा कि, "विशेषकर ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड नेटवर्कों की दीर्घकालीन स्थिरता के लिए उच्चकोटि की नेटवर्क विश्वसनीयता बहुत अनिवार्य है। तीव्रता से फाइबर बिछाने हेतु सही कुशलता विकसित करने में अपने पार्टनरों की मदद के लिए हम गहराई से प्रतिबद्ध हैं, जिससे हम उनको वैश्विक सर्वोत्तम विधियों व डिप्लॉयमेंट तकनीकों को अंगीकृत करते हुए निष्पादन विधियां और लीड समय बेहतर बनाने में सक्षम बनाते हैं। CONNfluence 2018 में विविध राज्यों के हमारे मूल्यवान पार्टनरों को देखकर हमें हार्दिक प्रसन्नता हुई।"
Rao ने आगे कहा कि, "हम डिजिटल इंडिया के निर्माण की दिशा में नेटवर्क डिप्लॉयमेंट विशेषज्ञों को Sterlite Tech से साझेदारी का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। हमारे पार्टनर, प्रतिरक्षा नेटवर्कों के निर्माण, स्मार्ट शहरों FTTH और निजी दूरसंचार कंपनियों के लिए फाइबर ढांचे तैयार करने में Sterlite Tech के ज्ञान और अनुभव का लाभ उठा सकते हैं जिसके साथ दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, BharatNet, व अन्य की विविध परियोजनाओं के लिए अंतिम ग्रामीण छोर तक वास्तविक ब्रॉडबैंड अनुभव पहुंचाते हुए साथ मिलकर मूल्य सृजन किया जा सकेगा।"
दूरसंचार सेवाओं से संबंधित Sterlite Tech के औद्योगिक विशेषज्ञों ने दूरसंचार कंपनियों के बैकहॉल नेटवर्क डिप्लॉयमेंट, BharatNet-संबंधित परियोजनाओं, डिप्लॉयमेंट तकनीकों, प्रक्रिया स्वचालन, जिसमें सर्वेक्षण उत्पादकता तथा निष्पादन दक्षता में सुधार हेतु मानीटरिंग प्लेटफार्म भी शामिल हैं, प्रमाणित ऑपरेटरों/सुपरवाइजरों की रोजगारपरकता बढ़ाने में Sterlite Tech Academy की भूमिका, तथा फाइबर ढांचा निर्माण के अन्य महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। पार्टनरों का यह सम्मेलन, पांच राज्यों के नेटवर्क विशेषज्ञों की भागीदारी के साथ अत्यधिक सफल रहा, जिसमें Dinesh Constructions, Swapna Enterprises, 3G Telecom Infra India, Blue Tech Infrastructure, व अन्य अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Sterlite Technologies के बारे में:
Sterlite Technologies Ltd (BSE: 532374), (NSE: STRTECH) वैश्विक तकनीकी अग्रणी कंपनी है जो अधिक स्मार्ट नेटवर्कों को डिजाइन, स्थापना व प्रबंधन करती है। Sterlite Tech 100 से अधिक देशों में अपने ग्राहकों के लिए विविध उत्पाद और सेवाओं और सॉफ्टवेयर में डिजिटल वेब-स्केल पेशकश करती है। भारत, इटली, चीन तथा ब्राजील में कंपनी की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक उत्पादन इकाईयां स्थित हैं और दो सॉफ्टवेयर डिलीवरी सेंटर भारत में स्थित हैं। अगली पीढ़ी के नेटवर्क अनुप्रयोगों के लिए अधिक स्मार्ट नेटवर्कों के लिए Sterlite Tech का ब्राडबैंड अनुसंधान केंद्र भारत का अपनी तरह का एकमात्र उत्कृष्टता केंद्र है। सशस्त्र बलों के लिए घुसपैठ-रहित स्मार्टर डेटा नेटवर्क, भारतनेट के लिए ग्रामीण ब्राडबैंड, स्मार्ट शहरों का विकास, तथा हाई-स्पीड वाले Fibre-to-the-Home (FTTH) नेटवर्कों की स्थापना, कंपनी को सौंपी गई कुछ प्रमुख परियोजनाएं हैं। अधिक विवरणों के लिए देखें http://www.sterlitetech.com
मीडिया रिलेशन्स
LK Pathak
फोन: +91-9925012059
मेल: [email protected]
इन्वेस्टर रिलेशन्स
Vishal Aggarwal
फोन: +91-20-30514000
मेल: [email protected]
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस
Sumedha Mahorey
फोन: +91-22-30450404
मेल: [email protected]
Share this article