बंगलौर, September 25, 2018 /PRNewswire/ --
इस अद्वितीय फेस्टिवल में 25 से अधिक देशों से 100 बच्चों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी
इस बाल दिवस के अवसर पर LXL Ideas ने सभी स्कूलों को दुनिया के सबसे बड़े, बच्चों के फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/749337/LXL_Ideas_IKFF_2018.jpg )
The International Kid's Film Festival 2018 ('IKFF') एक अद्वितीय फिल्म फेस्टिवल है जो दुनिया भर में स्कूलों द्वारा 14 और 23 नवम्बर, 2018 के बीच आयोजित किया जाएगा और बच्चों को 'सर्वोत्तम' अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्में देखने, फिल्म-निर्माण की मास्टर क्लास में 'सीखने', और 'दुनिया में विद्यार्थियों की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण' प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु फिल्म 'बनाने' का अवसर प्रदान करेगा।
IKFF सभी स्कूलों (निजी और सरकारी) के लिए खुला है जो सामान्य ऑडियो-विजुअल ढांचे का उपयोग करके फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर सकते हैं। यह सभी बच्चों को दुनिया भर से अच्छी फिल्में दिखाने की सोच पर आधारित है।
IKFF की शुरुआत 2017 में हुई थी; जिसमें 75 शहरों से 500+ स्कूलों ने भाग लिया था और अपने विद्यार्थियों व उनके परिवारों व निकटवर्ती स्कूलों के लिए स्क्रीनिंग के आयोजन किए थे। ज्यादातर स्कूलों के प्रबंधन और प्रतिभागियों ने IKFF को अपनी भागीदारी वाला एक सर्वश्रेष्ठ आयोजन बताया।
फेस्टिवल की घोषणा करते हुए Syed Sultan Ahmed, MD और Chief Learner @LXL Ideas, ने कहा कि:
"6-16 वर्ष उम्र के बीच के बच्चों के लिए अच्छी सामग्री की उपलब्धता बहुत कम है। अच्छी फिल्में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में प्रदर्शित की जाती हैं, किन्तु बहुत कम बच्चों को ही फिल्म फेस्टिवलों में जाने के मौके मिल पाते हैं। LXL Ideas में हमने खुद से यह प्रश्न किया कि - यदि बच्चे, फिल्म फेस्टिवल में नहीं जा सकते, तो क्या हम फेस्टिवल को बच्चों तक ले जा सकते हैं? इस प्रश्न का उत्तर ही International Kid's Film Festival (IKFF) का आधार बना।"
IKFF 2018 की विशेषताएं:
रूचि रखने वाले स्कूल ikff.lxl.in पर रजिस्टर कर सकते हैं या +91-9019111110 पर कॉल कर सकते हैं
LXL Ideas के बारे में
LXL Ideas विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षाविदों के लिए अनुभव सृजित करते हुए जीवन हेतु शिक्षण संभव बनाता है। दो दशकों से अधिक समय से यह अपने ब्रांडों के माध्यम से शिक्षा का रूपांतरण करता रहा है - सार्थक फिल्में बनाने वाला स्कूल सिनेमा (School Cinema); व्यापक प्रभाव वाले आयोजनों पर विचार व आयोजन करने वाला क्रेयॉन (Krayon); शैक्षिक विचारों की साझेदारी हेतु प्लेटफार्म विकास व सम्पूर्ण शोध व प्रशिक्षण प्रदान करने वाला मेन्टर (Mentor)।
LXL Ideas से संपर्क करें:
ईमेल: [email protected] | वेबसाइट: ikff.lxl.in | फेसबुक: LXLIdeas | लिंक्डइन: LXLIdeas
मीडिया संपर्क:
Antra Chandna
[email protected]
+91-9051336558
Marketing Communication Associate
LXL Ideas
Share this article