पटना, भारत, May 25, 2018 /PRNewswire/ --
पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषलिटी हॉस्पिटल, राजा बाजार ने आमजनों की सुविधा की खातिर एक अभियान चलाया है जिसका नाम है 'यू फर्स्ट कैम्पेन'। इसका मतलब है कि किसी भी विभाग की इमरजेंसी में भर्ती होने के एक घंटे तक आपको एक भी रुपये फीस नहीं देनी होगी। बेड चार्ज या किसी भी तरह की डाक्टर फीस भी नहीं लिया जायेगा। इमरजेंसी में आया हुआ मरीज जब तक स्टेबल ना हो जाय तब तक उससे किसी भी तरह के फीस या पैसे की बात नहीं की जायेगी। इस 'यू फर्स्ट कैम्पेन' का उद्देष्य ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान उच्चस्तरीय चिकित्सा का लाभ मिल सके।
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/696902/Paras_Hospitals_Patna.jpg )
यह जानकारी देते हुए पारस पटना हॉस्पिटल के रीजनल डायरेक्टर डॉ. तलत हलीम ने कहा कि समाजिक जवाबदेही और देष के कानून जिसके तहत हरेक अस्पताल की ये जिम्मेदारी बनती है कि इमरजेंसी में आये मरीज को लाईफ सेविंग चिकित्सा अनिवार्य रूप से दें। हमने लोगों की सुविधा के लिए यह अभियान चलाया है। इसमें मरीज की स्थिति के स्टेबल (स्थिर) होने तक कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। यानि की स्थिति के स्टेबल होने पर परिजन जहां चाहे वहां अपने मरीज का इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों का यह फर्ज बनता है कि इमरजेंसी में पहले मरीज की हालत स्थिर की जाए ताकि उसकी जान बच सके। इसके बाद परिजन या तो पारस में अपना इलाज करा सकते हैं, या फिर अन्य हॉस्टिल में जा सकते हैं। डॉ. तलत हलीम ने कहा कि इमरजेंसी में हम अब फीस वगैरह के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हमारा मुख्य उद्देश्य है मरीजों को संकट से उबारना। साथ हीं उन्होने ये भी बतलाया कि इस 'यू फर्स्ट कैम्पेन' का मतलब है हमारी सबसे पहली प्राथमिकता हैं आप यानी मरीज की जान बचाना। पारस पटना हॉस्पिटल का ये निरंतर प्रयास रहता है कि हमारी इमरजेंसी वार्ड में जो भी मरीज आये हम उसे उच्च स्तरीय मेडिकल सेवा दें ताकि उसकी जान बचाई जा सके।
पारस इंस्टीट्यूट ऑफ इमरजेंसी केयर जीवन के खतरे की स्थिति जैसे कि दिल के दौरे, स्ट्रोक और आकस्मिक आघात के लिए सहायता प्रदान करता हैं । एक बहु–अनुशासनात्मक विशेषज्ञ टीम जिसमें एसीएलएस प्रमाणित पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है, को परिष्कृत एंबुलेंस के बेड़े द्वारा समर्थित किया गया है, जिससे केंद्र पॉलिटामा सहित सभी प्रकार की चिकित्सा आपातकालीन समस्याओं से निपटने में सक्षम हो सकता है।
Media Contact:
Shweta Gopika Chopra
[email protected]
+91-8587077925
Manager Corporate Communications & Branding
Paras Healthcare Pvt. Ltd (Paras Hospitals)
Share this article