मुम्बई, March 22, 2018 /PRNewswire/ --
S.P. Jain Institute of Management & Research (SPJIMR) द्वारा The Polish Institute के सहयोग से 'The Good Samaritans from Markowa' नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरूवार 22 मार्च, 2018 को 11 बजे सुबह
Dr. Ranjan Banerjee, डीन, S.P. Jain Institute of Management & Research और Dr. Tomasz Gerlach, डायरेक्टर, Polish Institute, नई दिल्ली की उपस्थिति में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 22-25 मार्च, 2018 तक विद्यार्थियों व आम जनता के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी SPJIMR के मुख्य प्रांगण में आयोजित की जाएगी।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160817/398834 )
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/656961/Polish_Institute_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/656962/SPJIMR_Good_Samaritans.jpg )
इस प्रदर्शनी में पोलिश उल्मा परिवार की कहानी दर्शाई जाएगी - जिन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध के समय यहूदियों की सहायता करने के कारण जर्मनों द्वारा मार दिया गया था। इस प्रदर्शनी में मारकोवा के पोलिश और यहूदी समुदाय तथा पोलैंड में जर्मन कब्जे की वास्तविकता पर भी प्रकाश डाला जाएगा, जहां यहूदियों की कोई मदद किए जाने पर मृत्युदंड दे दिया जाता था।
1939 में, लगभग 4,300 पोलिश और 120 यहूदी, दक्षिणी-पूर्वी पोलैंड में स्थित एक गांव मारकोवा में रहते थे। 1942 में जर्मन सेना द्वारा ज्यादातर यहूदी निवासियों को मार डाला गया। पकड़े जाने और मार दिए जाने के अनवरत भय के बावजूद नौ पोलिश परिवारों ने यहूदियों को शरण देना जारी रखा, जो उस अमानवीय काले दौर की एक चमकती हुई कहानी है और साहस व मानवीयता की प्रेरक मिसाल कायम करती है। उल्मा ऐसा ही एक परिवार था। 24 मार्च 1944 को, सैनिकों ने पूरे उल्मा परिवार को, उनके छह बच्चों समेत और शरण लिए हुए आठ यहूदियों समेत मौत के घाट उतार दिया था।
Dr. Gerlach, डायरेक्टर, Polish Institute, ने बताया, "प्रतिष्ठित SPJIMR संस्थान के प्रांगण में हमारी प्रदर्शनी के आयोजन के लिए नई दिल्ली का Polish Institute उनका आभारी है। कुछ समय पूर्व SPJIMR में मेरी पहली विजिट के समय, मैं SPJIMR से परिचित हुआ और वहां के जीवंत वातावरण ने मुझे काफी प्रभावित किया और विद्यार्थियों, फैकल्टी और कर्मचारियों का खुलापन देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हुई। SPJIMR सदैव ही ऐसे विद्यार्थियों से भरपूर रहा है जो बिजनेस, प्रशासन व अन्य उपयोगी क्षेत्रों में अच्छे विशेषज्ञ बनने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं। विशेषज्ञता, आधुनिक पाठ्यक्रम की आवश्यकता है, किन्तु इसके अलावा व्यापक स्तर पर दुनिया के बारे में समझना भी उपयुक्त है। SPJIMR ने सीखने के अधिक अखंड अवसर प्रदान किए हैं और इस प्रदर्शनी का आयोजन, उसका एक अच्छा उदाहरण है।"
Dr. Gerlach ने आगे बताया कि, "WW II के समय अपने मूल्यों की सबसे कठिन परीक्षा देने वाले पोलैंड के अनेक निवासियों के जीवन की वास्तविकताओं से MBA छात्रों को परिचित कराना, यह प्रदर्शनी आयोजित करने के पीछे हमारा ध्येय है। पोलिश Samaritans इस परीक्षा में पूरी तरह खरे उतरे थे। उन्होंने अपने ज़रूरतमंद पड़ोसियों की मदद करने का अपना दृढ़संकल्प, साहस और मानवीयता दिखाई थी। यह प्रदर्शनी, हमारी मानवीय भावनाएं और ऐसे मूल्य दर्शाती है, जो हमारी पहचान कायम करते हैं। इस प्रदर्शनी में एक सार्वभौमिक संदेश है और यह आपसी समझ का आधार बन सकता है। यह पोलैंड के समकालीन इतिहास का भाग है और दर्शकों की आंखें खोल देने वाला है कि इतिहास से बहुत महत्त्वपूर्ण सबक सीखे जा सकते हैं।"
Dr. Ranjan Banerjee, डीन, SPJIMR, ने कहा कि, "संघर्ष के दौर में महान साहस का स्मरण कराने वाली ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं को बेहतर समझने से आधुनिक समय में इनकी पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है। हमारे विद्यार्थियों और समाज के लिए यह प्रेरणास्रोत के साथ इतिहास से मिला एक महत्त्वपूर्ण सबक हो सकता है।"
यह प्रदर्शनी, पोलिश दूतावास और SPJIMR के बीच लंबी साझेदारी पर आधारित है।
Prof. Prem Chandrani, चेयरपर्सन, इंटरनेशनल रिलेशंस, SPJIMR ने कहा कि, "SPJIMR में हमारे यहां University of Warsaw और मुम्बई में पोलैंड गणराज्य के दूतावास से स्थायी संबंध रहे हैं। इन संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाते हुए हमें प्रसन्नता है। Polish Institute और SPJIMR द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी, हमारे साझा मूल्यों की झलक देती है।"
SPJIMR के बारे में
S.P. Jain Institute of Management & Research (SPJIMR) Bharatiya Vidya Bhavan का अंग है और भारत में दस शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शामिल है। प्रबंधन के एक प्रमुख स्कूल के रूप में SPJIMR शैक्षिक नवप्रवर्तनों और अग्रणी कार्यक्रमों के लिए विख्यात है जिनसे संस्थान को अपनी विशिष्ट पहचान बनाने तथा प्रबंधन शिक्षा में अपना विशेष प्रगति-पथ निर्धारित करने में मदद मिली है। 'अभ्यास को प्रेरित करना' तथा 'मूल्य-आधारित वृद्धि को बढ़ावा देना' SPJIMR का मिशन है। यह संस्थान वर्तमान में अंधेरी, मुम्बई में अपने 45-एकड़ के परिसर और नई दिल्ली में एक परिसर में संचालित है। हमारा पांच स्ट्रोक वाला लोगो और Bharatiya Vidya Bhavan से सम्बद्धता हमें किसी भी अन्य संस्थान से अलग करते हैं।
The Polish Institute के बारे में
The Polish Institute भारत में पोलैंड के डिप्लोमैटिक मिशन का अंग है, जिसका ध्येय देश भर में पोलैंड की संस्कृति की समझ को पारस्परिक सहयोग भावना के साथ बढ़ावा देना और सुदृढ़ बनाना है। दिल्ली स्थित यह संस्थान, दक्षिणी एशिया में सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से दृश्य कलाओं, फिल्मों, थिएटर, संगीत और साहित्य आदि क्षेत्रों में गतिविधियां तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करता है।
मीडिया संपर्क:
Prof. Abbasali Gabula
[email protected]
+91-9821362495
Deputy Director (External Relations & Administration)
S.P. Jain Institute of Management & Research
Share this article