कोटा, भारत, March 20, 2018 /PRNewswire/ --
सफलता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान NTSE स्टेज-1 में भी एक बार फिर से असाधारण परिणाम मिले हैं। Resonance के मैनेजिंग डायरेक्टर, Mr. RK Verma ने बताया कि राजस्थान NTSE स्टेज 1 के घोषित परिणाम में कुल 265 विद्यार्थियों का चयन स्टेज-2 की परीक्षा के लिए हुआ है और उनमें से 74 विद्यार्थी Resonance के हैं।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20170131/463110LOGO )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/646828/Resonance_NTSE_Stage_1_Results.jpg )
इस वर्ष, राजस्थान NTSE स्टेज-1 2017-18 परीक्षा देश भर में 5 नवम्बर, 2017 को आयोजित की गई थी और परिणामों की घोषणा 10 फरवरी, 2018 को की गई। ये परिणाम सामान्य वर्ग में 132 अंक, SC वर्ग में 106 अंक और ST वर्ग में 111 अंक, तथा PH वर्ग में 51 अंकों की सीमा
में रहे।
परिणामों की मुख्य विशेषताएं ये रहीं:
Resonance सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता है और NTSE स्टेज-2 में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करता है। इस वर्ष NTSE स्टेज-2 परीक्षा प्रत्येक राज्य के मुख्यालय पर 13 मई, 2018 को आयोजित की जाएगी।
National Talent Search Examination कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्टता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा है। यह दो चरणों में आयोजित की जाती है। NTSE की परीक्षा में भारत व विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
पूरे भारत से दूसरे राउंड के लिए लगभग 4,000 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें से, प्रायः 1,000 विद्यार्थी रु. 1,250/- प्रतिमाह की फाइनल छात्रवृत्ति के लिए चयनित होंगे जो उनको कक्षा 12 तक प्रदान की जाएगी और उसके बाद अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के लिए उनको रु. 2,000/- प्रतिमाह दिए जाएंगे। Ph.D के लिए छात्रवृत्ति की राशि UGC मानकों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
राजस्थान NTSE स्टेज-1 परीक्षा की तैयारी के लिए, Resonance विशेष अध्ययन सामग्री, मॉक टेस्ट, टेस्ट सीरीज, वर्कशॉप, और सबसे अनुभवी फैकल्टी सदस्यों द्वारा विशेषज्ञ मार्गदर्शन सुविधाएं उपलब्ध कराता है। स्टेज-2 परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
NTSE में Resonance की पूर्व उपलब्धियां
Resonance के विषय में:
11 अप्रैल 2001 को अपनी स्थापना के बाद से Resonance एक सबसे तेज़ी से विकास करने वाला कोचिंग संस्थान बन गया है। शिक्षकों के स्तर के अनुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ इस संस्थान को Resonance नाम दिया गया ताकि resonance एक वास्तविकता बन सके। सत्र (2001-02) में 1,307 विद्यार्थियों से अपनी शुरुआत करने के बाद 16 वर्ष के अल्प समय में ही (2017-18) सत्र तक 99,000+ विद्यार्थियों की संख्या तक पहुंचते हुए, अभी तक विविध कोर्सों (JEE Advanced, JEE Main, NEET, AIIMS, CA, CS, CLAT, BOARDS, NTSE, OLYMPIADS , KVPY, इत्यादि) के लिए 5,45,757 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जिनमें लगभग 2 लाख इंजीनियर, 7 हजार डॉक्टर, 223 चार्टर्ड अकाउंटेंट और 352 कंपनी सेक्रेटरी हैं। कक्षाओं में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या और JEE (Main+Advanced) में चुने जाने वाले छात्रों की संख्या देश में किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में बेजोड़ रूप से अधिक रही है जो JEE (Main+Advanced) की क्लासरूम कोचिंग देते हैं। कोटा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नांदेड, नासिक, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, सूरत, उदयपुर वडोदरा, बेस कर्नाटक में संस्थान के अपने अध्ययन केंद्र हैं जहां JEE (Main+Advanced) के क्लासरूम प्रोग्राम चलाए जाते हैं।
Resonance का राष्ट्रीय नेटवर्क भारत के 50 शहरों में है, जिनमें 24 integrated classroom contact program centres (ICCPs) और 74 परीक्षा केंद्र हैं और इसके कक्षा शिक्षण, दूरस्थ शिक्षा और ई-शिक्षण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखें, http://www.resonance.ac.in या कॉल करें 1800-258-5555.
मीडिया संपर्क:
Shivraj Singh
[email protected]
+91-9314150513
General Manager (Business Development & Operations)
Resonance Eduventures Limited
Share this article