कोटा, भारत, January 23, 2018 /PRNewswire/ --
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटैंट ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा 17 जनवरी, 2018 को 6:00 बजे शाम को CA-CPT (दिसंबर-2017) और CA-फाइनल (नवंबर-2017) के घोषित परिणामों में, Resonance कॉमर्स एंड लॉ प्रोग्राम डिवीजन (CLPD) कोटा, जयपुर और इंदौर केंद्रों के विद्यार्थियों ने असाधारण बेहतर प्रदर्शन किया है।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20170131/463110LOGO )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/632115/Resonance_CA_Exam_Result.jpg )
CA-फाइनल (नवंबर-2017) के परिणामों मे, Resonance CLPD विद्यार्थी मोहित चौहान ने AIR-26 रैंक हासिल की है। इस परीक्षा में कुल 32 छात्रों का चयन हुआ। कुल 4 विद्यार्थियों मोहित चौहान, अनुराग जैन, पूजा बब्बर और तरूण ग्वालनी ने दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की।
CA-CPT (दिसंबर-2017) में Resonance CLPD से कुल 48 विद्यार्थी परीक्षा में चयनित हुए जिनमें से 33 विद्यार्थी कोटा अध्ययन केंद्र के, 7 विद्यार्थी जयपुर केंद्र के और 8 विद्यार्थी इंदौर केंद्र के थे। कार्तिक रोहिरा ने 200 में से 179 अंक प्राप्त करके Resonance में टॉप किया।
Resonance के Managing Director R.K. Verma ने इस सफलता पर Resonance के समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
http://www.clpd.resonance.ac.in देखें और CA/CS/CLAT में Resonance की पिछली उपलब्धियों का अवलोकन करें।
Resonance के विषय में
Resonance एजुवेंचर्स लिमिटेड की स्थापना 11अप्रैल, 2001को कोटा में हुई थी। शिक्षकों के स्तर के अनुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ इस संस्थान को Resonance नाम दिया गया ताकि अनुनाद एक वास्तविकता बन सके। अपनी स्थापना से ही संस्थान ने परिणामों की मात्रा और गुणवत्ता के मामलों में सभी अपेक्षाओं से बढ़कर परिणाम दिए हैं। कक्षाओं में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या और IIT-JEE में चुने जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या देश में किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में बेजोड़ रूप से अधिक रही है जो IIT-JEE की क्लासरूम कोचिंग देते हैं। कोटा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नांदेड, नासिक, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, सूरत, उदयपुर और वडोदरा में संस्थान के अपने अध्ययन केंद्र हैं जहां IIT-JEE के क्लासरूम प्रोग्राम चलाए जाते हैं। संस्थान अपने चुनिंदा अध्ययन केंद्रों के माध्यम से AIPMT/AIIMS और CA/CS आदि के लिए भी क्लासरूम कोर्स संचालित करता है और अपनी DLPडिवीजन के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाता है जो उन विद्यार्थियों की ज़रूरतें पूरी करते हैं जो किसी कारण से शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जा सकते।
Resonance अपनी PCCP डिवीजन के माध्यम से कक्षा Vसे Xतक के विद्यार्थियों को भी कोचिंग प्रदान करता है और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे कि NTSE, ओलम्पियाड्स आदि के लिए विद्यार्थियों की तैयारी कराता है।
विद्यार्थी Resonance में प्रवेश के लिए 4 और 11 फरवरी, 2018 को स्कॉलरशिप कम एंट्रेंस टेस्ट रेजोफॉस्ट (ResoFAST) में भाग लेकर JEE मेन, JEE एडवांस्ड, NEET और AIIMS के लिए विविध क्लासरूम प्रोग्रामों में 90%तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए: http://www.resonance.ac.in देखें या टोल फ्री नंबर: 1800-258-5555 पर कॉल करें।
मीडिया संपर्क:
शिवराज सिंह
[email protected]
+91-9314150513
महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास एवं प्रचालन)
Resonance एजुवेंचर्स लिमिटेड
Share this article