दिल्ली, December 26, 2017 /PRNewswire/ --
TechnipFMC ने भारत में अपने CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) कार्यक्रम 'Seed of Hope' (सीड ऑफ़ होप) के तहत Arpana Trust द्वारा सामुदायिक कल्याण को समर्थन देने हेतु चलाये गये कार्यक्रम 'Enhanced-Education, Ensured Future' (उन्नत-शिक्षा, सुनिश्चित भविष्य) को प्रायोजित करने के लिये एक पहल की है।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/622657/TechnipFMC.jpg )
Arpana Trust वर्ष 2002 से दक्षिणी दिल्ली में गौतमपुरी की झोपड़पट्टी पुनर्वास कॉलोनी के निवासियों के लिये एक व्यापक, बहु-आयामी सामुदायिक विकास कार्यक्रम चला रही है।
TechnipFMC ने झोपड़पट्टी इलाकों के स्कूल जाने वाले बच्चों को शैक्षिक सहायता देने के लिये Arpana Trust के साथ गठजोड़ किया है, जिससे बच्चे अपनी स्कूली पढ़ाई बीच में न छोड़ें और उनका शैक्षणिक प्रदर्शन सुधारा जा सके। इस प्रोजैक्ट के दायरे में शामिल है:
इस पहल पर टिप्पणी करते हुये Technip India की कम्यूनिकेशंस तथा CSR प्रमुख, स्वायंतनी घोष ने कहा, ''राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, यह अनुमान किया गया है, कि केवल 36-37 प्रतिशत बच्चे ही अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करते हैं। Arpana Trust के साथ अपनी सहभागिता से हमारा उद्धेश्य उच्च-स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अध्यापन समर्थन और गौतमपुरी के इस समुदाय में इन निर्धन बच्चों का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करना है। मज़बूत बुनियाद इन बच्चों को माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा कार्यक्रमों को ठीक से निबाह पाने में सहायता करेगी और इस तरह बीच में स्कूली शिक्षा छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी आयेगी। शिक्षा ही शायद इन बच्चों के लिये वह एकमात्र ज़रिया है, जिससे ये बच्चे स्वयं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और एक गरिमामयी तथा अच्छी गुणवत्ता वाला जीवन जीने के लिये तैयार कर सकते हैं। ''
इन वर्षों के दौरान झोपड़पट्टी के बच्चों के प्रति अर्पणा की प्रतिबद्धता छात्रों के स्कूली शिक्षा पूरी करने में इसे मिली सफलता से प्रतिबिम्बित होती है। यह परियोजना यह सुनिश्चित करती है, कि सभी लाभार्थी बच्चों को आयु-उपयुक्त उच्च-स्तरीय शिक्षा तथा मार्ग-दर्शन प्राप्त हो, जिससे उनके शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार हो।
TechnipFMC के बारे में
TechnipFMC समुद्र के नीचे (subsea), तटवर्ती (onshore)/तट से दूर (offshore) तथा सतही परियोजनाओं में ग्लोबल लीडर है। अपनी स्वयं की (प्रॉप्राइटरी) प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादन प्रणालियों, एकीकृत विशेषज्ञता तथा व्यापक समाधानों के साथ हम अपने ग्राहकों की परियोजना अर्थ-व्यवस्थाओं में बदलाव ला रहे हैं।
हम पूरे परियोजना चक्र में, अवधारणा से लेकर परियोजना डिलीवरी तथा उससे परे भी शानदार सक्षमता डिलीवर करने के लिये एक अनन्य स्थिति में हैं। नई प्रौद्योगिकियों तथा बेहतर सक्षमताओं के ज़रिये हमारी पेशकशें हमारे ग्राहकों के लिये उनके तेल तथा गैस संसाधनों के विकास में संभावनाओं के नये द्वार खोलती हैं।
हमारे सभी 44,000 कर्मचारी ग्राहकों के प्रति अपनी अडिग कटिबद्धता और उद्धेश्यपूर्ण नवाचार (इनोवेशन), चुनौतीपूर्ण उद्योग परंपरा तथा सर्वोत्तम परिणाम हासिल करने हेतु पुनर्विचार से प्रेरित रहते हैं।
हमारे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और कैसे हम विश्व के ऊर्जा उद्योग के कार्य-निष्पादन को उन्नत कर रहे हैं, यह जानने के लिये TechnipFMC.com पर विजि़ट करें या Twitter @TechnipFMC पर हमें फॉलो करें।
Arpana Trust के बारे में जानने के लिये http://www.arpana.org/ पर क्लिक करें
मीडिया सम्पर्क: Swayantani Ghosh, [email protected], +91-6700-2019, Communication & CSR Head, India, Technip India Ltd
Share this article