हैदराबाद, भारत, November 20, 2017 /PRNewswire/ --
भारत की अग्रणी IT हार्डवेयर और मोबिलिटी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी RDP ने आज एक नए 14.1 इंच के लैपटॉप ThinBook 1403p को पेश करने की घोषणा की है, जिसमें Windows 10 Pro OS प्रीलोडेड है। यह लैपटॉप रु. 11,999/- तथा GST की कीमत में उपलब्ध है।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/607612/RDP_ThinBook_1430p.jpg )
अपनी श्रेणी में अग्रणी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लैस, ThinBook 1430p में नई पीढ़ी का Intel Atom® x5-Z8350 प्रोसेसर लगा है और 2GB RAM और 32GB स्टोरेज से लैस है जिसे microSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस अत्यधिक पतली और हल्की है, जिसका भार केवल 1.36 किग्रा है और इसकी 10,000mAH बैटरी का लंबा जीवनकाल 8.5 घंटे तक का है।
इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, Vikram Redlapalli, संस्थापक तथा CEO, RDP, ने कहा कि, "Windows 10 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम कॉर्पोरेट उपयोक्ताओं को उनकी विशिष्ट कामकाजी ज़रूरतें पूरी करने और इसके एप्लिकेशंस पर रोज़ाना काम करने वाले उनके कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक है और ERP/CRM जैसे ब्राउजर-आधारित प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशनों का भी निर्बाध उपयोग किया जा सकता है। इस डिवाइस में अनेक सुरक्षा नीतियां प्रयोग की गई हैं जो केवल 'Windows 10 Pro' OS युक्त डिवाइसों में ही लागू हो सकती हैं।"
इस प्रोडक्ट की अन्य महत्त्वपूर्ण खूबियां निम्न हैं:
- हाई स्पीड USB 3.0 (USB 2.0 की तुलना में 10X अधिक डेटा ट्रांसफर स्पीड)
- एकीकृत Wi-Fi 802.11 b/g/n
- मल्टी-टच कैपेसिटिव टचपैड
- डुअल HD स्पीकर
यह लैपटॉप Amazon और Flipkart आदि ईकॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा या इसे RDP से सीधे भी खरीदा जा सकता है।
RDP के बारे में:
देश में सरल और किफायती कम्प्यूटिंग समाधान उपलब्ध कराने के मिशन के साथ भारत की अग्रणी IT हार्डवेयर और मोबिलिटी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी RDP को 3 जनवरी, 2012 को स्थापित किया गया था। RDP ने 3 अगस्त, 2016 को रु. 9999/- में भारत का सबसे किफायती लैपटॉप पेश करके मोबिलिटी बाज़ार में तहलका मचा दिया और हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। RDP की प्रोडक्ट लाइन में, लैपटॉप, टेबलेट्स, थिन क्लाइंट्स, मिनी पीसी और कॉमर्शियल डेस्कटॉप पीसी की बड़ी रेंज शामिल है, जिनमें सबसे उच्चकोटि के कॉमर्शियल पुरजे हैं, और उपयोक्ताओं की बढ़ती व बदलती कम्प्यूटिंग ज़रूरतों के समाधान के लिए आवश्यक खास खूबियां और कार्यक्षमताएं हैं। RDP नतीजों पर केंद्रित कंपनी है, जो उत्कृष्टता की चाहत रखने वाले हमारे पार्टनरों और क्लाइंट्स की सहायता करने के लिए प्रेरित है। RDP का इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों जैसे कि Microsoft और Intel से रणनीतिक गठबंधन है। भारत में और विदेशों में इसके 1,00,000 से अधिक क्लाइंट्स हैं और कंपनियों को उनकी कम्प्यूटिंग संबंधी सभी ज़रूरतों में मदद के लिए अनुभव, संसाधन और तकनीकी विशेषज्ञता है।
ग्राहकों तथा सेवा संबंधी मुद्दों का समाधान करने के लिए RDP ने लैपटॉप और टेबलेट्स की वारंटी सपोर्ट के लिए पूरे भारत में 170 से अधिक अधिकृत सर्विस सेंटर हैं। सभी तरह की पूछताछ और जानकारी के लिए RDP ने एक समर्पित सहायता नंबर+91-40-4816-1111 भी संचालित किया हुआ है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया http://www.rdp.in देखें।
मीडिया संपर्क:
Hari Prasad
[email protected]
+91-9618883774
Concept PR
Share this article