सूरत, भारत, October 17, 2017 /PRNewswire/ --
हरी कृष्णा ग्रुप सुरक्षा, विशेषकर सड़क सुरक्षा, दोपहिया सुरक्षा और कर्मचारियों व उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है। अपनी ओर से सर्वोत्तम प्रयास करते हुए उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी को हेलमेट लगाने के नियम का कड़ाई से पालन करने का संकल्प दिलाया है।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/583921/Hari_Krishna_Exports_Women_Safety_Rally.jpg )
पिछले महीने के अंत में एक सड़क दुर्घटना के दौरान, कंपनी के एक कर्मचारी की पत्नी काल कवलित हो गई, जो चार साल के एक बेटे और दो महीने के अबोध शिशु को छोड़कर इस दुनिया से चली गई। यह हम सबके लिए बड़ा आघात था और हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन और संस्थापक Shri Savjibhai Dholakia ने इसे एक नैतिक जिम्मेदारी का रूप देते हुए प्रत्येक कर्मचारी को उसके पति/पत्नी, पुत्री, माता, बहन (परिवार की महिला सदस्य) के लिए 6,000 हेलमेट वितरित किए जाने की घोषणा की, जिसके पश्चात 6,000 दोपहिया वाहनों पर सवार 12,000 प्रतिभागियों की अभूतपूर्व 18 किलोमीटर की भव्य रैली हरी कृष्णा की डायमंड फैक्टरी HK हब, इच्छापोर से HK कैम्पस, सिमदा तक निकाली गई।
सूरत के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त IPS Shri Satish Kumar Sharma ने मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी करके तथा रैली को झंडा दिखाकर रवाना करते हुए पूरे HK परिवार का मान बढ़ाया। इस अवसर पर Mr Sharma ने पूरे भारत में हर साल होने वाली दुर्घटनाओं के तथ्यपरक आंकड़ों के साथ सड़क सुरक्षा मसलों के बारे में सभी सदस्यों को जागरूक करते हुए बताया कि इन दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी संख्या दोपहिया वाहन चलाने वालों की होती है।
इस रैली के माध्यम से दोपहिया सवारी करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई गई और सभी को एक संदेश देते हुए उन्हें राइडर के पीछे बैठे सवार की सुरक्षा का ध्यान रखने के बारे में जागरूक किया गया।
हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा. लि. के बारे में
हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा. लि. अपने उच्च नैतिक मानकों, उत्कृष्टता के संकल्प, उत्पादों की स्थायी गुणवत्ता और पारदर्शी कारोबारी तौर-तरीकों के लिए विख्यात कंपनी है जो निश्चित और उचित कीमतों के मामले में अग्रणी है।
यह कंपनी DTC, रियो टिंटो, DDC और अल रोसा से अपने कच्चे हीरे प्राप्त करती है और कनाडा मार्क और ओरिजिनल प्रोग्राम के अंतर्गत फॉरएवर मार्क की अधिकृत सप्लायर है। रेस्पॉन्सिबल ज्वैलरी काउंसिल (RJC) द्वारा प्रमाणित कंपनी ने परंपरागत पारिवारिक मूल्यों और नवप्रवर्तन का कुशलता से तालमेल कायम किया हुआ है।
भारत के सूरत में दो उच्च तकनीक वाली अत्याधुनिक उत्पादन इकाईयों वाली इस कंपनी में 7,000 से अधिक कर्मचारी हैं जो विश्वस्तरीय कार्य परिवेश में कार्य करते हैं और 5,00,000 कैरेट प्रतिवर्ष से अधिक उत्पादन क्षमता है; यह मानवीय कुशलता और तकनीक का आदर्श मेल है। कैम्पस नामक प्रथम इकाई 30,000 वर्ग यार्ड से बड़े भूभाग में फैली है जबकि गुजरात हीरा बोर्स में नवनिर्मित' HK हब' 65,000 वर्ग यार्ड से अधिक क्षेत्र में विस्तृत है। गुजरात हीरा बोर्स में उत्पादन इकाई स्थापित करने वाली यह पहली कंपनी है।
कंपनी के कर्मचारी समर्पित हैं और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अधिकतम प्रयास करते हैं। कंपनी में क्षरण/नुकसान स्तर न्यूनतम है।
सुसंगत छंटाई में विशेषज्ञता और शुद्धता के साथ उच्चकोटि के गोल और फैंसी हीरे 10 से अधिक विभिन्न आकृतियों में तैयार किए जाते हैं जो 0.10 से 50 कैरेट, FL से I3 क्लैरिटी और D से M कलर वाले होते हैं। प्रत्येक हीरे को इन-हाउस 'फेथ' ग्रेडिंग प्रमाणपत्र तथा अनुरोध पर GIA, IGI, HRD, GSI, GSL और NGTC से तीसरी पार्टी प्रमाणपत्रों के साथ बेचा जाता है।
यह कंपनी, जुलाई 2005 में लॉन्च डायमंड ज्वैलरी के अपने ब्रांड 'किसना' को विकसित करने में सक्रिय रूप से लगी हुई है। 3,000 से अधिक रिटेल आउटलेट में उपलब्धता के साथ यह सबसे बड़ा वितरित डायमंड ज्वैलरी ब्रांड है।
मीडिया संपर्क:
Vishal Zadafiya
[email protected]
+91-9833922179
Marketing Manager
Hari Krishna Exports Pvt. Ltd.
Share this article