मुम्बई, October 3, 2017 /PRNewswire/ --
रत्न और आभूषण उद्योग में जाना-माना नाम Hari Krishna Group ने रविवार, 01 अक्टूबर, 2017 को मुम्बई महानगर में 10 विभिन्न स्थानों पर "मेगा स्वच्छता अभियान" का आयोजन किया।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/565589/Swachh_Bharat_Abhiyan.jpg )
इन स्थानों में पश्चिमी क्षेत्र से दादर, माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, गोरेगांव, बोरीवली, मीरा रोड और वसई तथा पूर्वी क्षेत्र से घाटकोपर और थाणे शामिल थे।
6382 लोगों ने इस स्वच्छता अभियान में सक्रियतापूर्वक भाग लिया और "स्वच्छ भारत अभियान" के बारे में जागरूकता उत्पन्न की।
अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे कि सांसद, विधायक, महापालिका पार्षद आदि इन स्थानों पर उपस्थित थे और व्यापक देशहित में उन्होंने बढ़चढ़कर इस गतिविधि में भाग लिया और लोगों को प्रेरित किया।
सभी दस स्थानों पर प्रतिभागियों के लिए एक लकी ड्रॉ आयोजित किया गया और विजेताओं को किसना डायमंड ज्वैलरी प्रदान की गई।
राष्ट्रगान तथाउसके पश्चात हमारा परिवेश स्वच्छ रखने तथा कूड़ा केवल कूड़ादान में डालने की शपथ लेते हुए इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस प्रकार के स्वच्छता अभियान आयोजित करते हुए Hari Krishna group समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान करते रहने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
मीडिया संपर्क:
Vishal Zadafiya
[email protected]
+91-9833922179
Marketing Manager
Hari Krishna Exports Pvt. Ltd.
Share this article