अहमदाबाद, भारत, July 24, 2017 /PRNewswire/ --
खुले में शौच एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में हाल के समय में बहुत कुछ कहा जा चुका है लेकिन लोगों की मानसिकता और आदतें बदलने के मामले में जमीनी स्तर पर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस समस्या की गंभीरता, और ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक जीवन पर इसके गंभीर प्रभावों के बावजूद अनेक वर्षों से इसे अनदेखा किया जाता रहा है। कुछ ब्रांडों ने इस सामाजिक बुराई को मिटाने की दिशा में लोगों को खुले में शौच से रोकने की ज़रूरत के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया हुआ है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी नागरिकों का आह्वान किए जाने के बाद से इस दिशा में प्रयासों में विशेष रूप से तेज़ी देखी गई है। इस दिशा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए Astral Pipes ने Akshay Kumar की व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म 'Toilet Ek Prem Katha' से सहयोग किया है।
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/514011/Astral_Pipes_Logo.jpg )
यह फिल्म न केवल स्वच्छता की एक अंतर्निहित समस्या को हल्के-फुल्के अंदाज में उठाती है, बल्कि सदियों पुरानी भ्रांतियों पर भी प्रहार करती है। ग्रामीण भारत में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच न होने की वजह से अनेक परेशानियां होती हैं, जिनमें ज़्यादातर महिलाओं के साथ होती हैं जिनकी सुरक्षा को अनदेखा किया जाता है और समझौता किया जाता है। यहां तक कि खुले में शौच ग्रामीण महिलाओं के लिए एक प्रताड़ना की तरह है; इन महिलाओं को बाहर शौच जाने के समय छेड़खानियों, तानाकशी और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। 'Toilet Ek Prem Katha' इस दुर्दशा को उजागर करती है और अनदेखे पहलुओं पर प्रकाश डालती है।
इस सामाजिक कार्य से जुड़ने को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए, Kairav Engineer, सीनियर बिज़नेस डेवेलपमेंट मैनेजर, Astral ने कहा कि, "Astral Pipes CPVC पाइप श्रेणी में अग्रणी है। कार्यकुशल जल प्रबंधन उत्पाद बनाने की दिशा में हमारा एकमात्र फोकस, हमारे नेतृत्व का आधार है। लेकिन एक ओर जहां हम अपने देश में स्वच्छता प्रबंधन की गुणवत्ता सुधारने वाले उत्पाद बनाने की दिशा में अग्रणी हैं, वहीं अभी भी हजारों महिलाएं ऐसी हैं जो बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं से वंचित हैं और उन्हें खुले में शौच जाने के लिए मज़बूर होना पड़ता है। इस अभियान के माध्यम से हमें न केवल यह उम्मीद है कि इस समस्या से सर्वाधिक ग्रस्त लोग खुले में शौच की बुराईयां समझेंगे, बल्कि इससे जनसामान्य के बीच सरकार के स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाने में भी हमें मदद मिलेगी।"
इस गठबंधन से इस ज्वलंत मसले को अधिक चर्चा में लाने में मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ग्रामीण भारत में व्यवहारगत बदलाव की एक रूपरेखा तैयार होगी।
Astral के विषय में:
देश में प्रो-इंडिया प्लम्बिंग और ड्रेनेज सिस्टम्स निर्मित करने के ध्येय के साथ Astral Poly Technik Limited की स्थापना 1996 में की गई। लाखों घरों की प्लम्बिंग संबंधी ज़रूरतें पूरी करते हुए, कंपनी ने भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास में अतिरिक्त योगदान किया। नवप्रवर्तनों पर केंद्रित के रूप में प्लम्बिंग उद्योग में हमारा योगदान, बेजोड़ गुणवत्ता का प्रतीक है। Astral Poly Technik की तीन उत्पादन इकाईयां हैं जो प्लम्बिंग सिस्टम्स, ड्रेनेज सिस्टम्स, एग्रीकल्चरल, इंडस्ट्रियल और इलेक्ट्रिकल कंडुइट पाइपों व सभी प्रकार की आवश्यक फिटिंग्स का उत्पादन करती हैं।
हम 'ग्राहक केंद्रित' कंपनी भी हैं क्योंकि हम उत्कृष्टता को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की सोच के साथ सेवाएं देते हैं। हमारे गुणवत्तापरक उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से हमने अनेक प्रकार से प्रो-इंडिया कंपनी होने का मानक भी हासिल किया है।
Astral ने आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रत्येक ज़रूरत के लिए सही समाधान उपलब्ध कराने के लिए भारत, UK और US में एड्हेसिव कंपनियां अधिगृहीत करके एड्हेसिव उद्योग में एक नया बेंचमार्क कायम किया है। ये इकाईयां अत्याधुनिक खूबियों और उत्कृष्ट आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं।
मीडिया संपर्क:
Yogen Parikh
[email protected]
+91-9099964406
Dept. Manager Branding
Astral Poly Technik Ltd.
Share this article