कोलकाता, May 29, 2017 /PRNewswire/ --
Globsyn Business School, जो कि पूर्वी भारत के शीर्षस्तरीय प्रबंध संस्थानों में से एक है, ने अपने 2015 - 17 बैच के लिए 100% कैम्पस प्लेसमेन्ट का रिकार्ड बनाया है। इस बैच में मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर और इन्फार्मेशन सिस्टम विभागों के एक सौ बीस छात्र शामिल थे।
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/516940/Globsyn_Business_School_Logo.jpg )
ये नौकरियां विविध सेक्टरों जैसे कि रिटेल, दूरसंचार, फूड और बेवरेज, IT/ITeS, उत्पादन, रियल एस्टेट, एजुकेशन, परिवहन, ई-कॉमर्स इत्यादि क्षेत्रों में दी गईं। छात्रों को ऑफर किया गया सबसे बड़ा पैकेज रु. 8,00,000 वार्षिक और औसत पैकेज लगभग रु. 4,50,000 वार्षिक रहा। 15% बैच को रु. 6,00,000 वार्षिक से अधिक के पैकेज ऑफर किए गए।
Mr. Bikram Dasgupta, संस्थापक और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, Globsyn Group ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "इस बाज़ार में अच्छे पैकेज के साथ 100% प्लेसमेन्ट हासिल करना, टीम और फैकल्टी सदस्यों के लिए एक खास उपलब्धि है। छात्रों को उनके कठिन परिश्रम का उचित पुरस्कार मिला है। अब Globsyn Business School एक सम्पूर्ण शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है जिसमें हमारे छात्रों के लिए सर्वोत्तम शिक्षा विधियां और कार्पोरेट जगत का वास्तविक संपर्क दोनों ही शामिल हैं।"
कैम्पस प्लेसमेन्ट में लगभग बहत्तर कंपनियों ने भाग लिया जिनमें Cadbury, ITC Limited, Info Edge (India), PricewaterhouseCoopers, Karvy, Kotak Mahindra Bank, Tata Teleservices, HSBC Bank, HDFC Bank, Idea Cellular, Axis Bank, Bandhan Bank, MagicBricks, Bajaj Corp, Indusind Bank, Godrej, Nestle India, Johnson & Johnson, KPMG, Asian Paints और Berger Paints आदि जाने-माने ब्रांड शामिल थे।
Globsyn Business School के विषय में:
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवप्रवर्तन की Globsyn की पृष्ठभूमि के साथ, अब Globsyn Business School (GBS) ने खुद को भारत के एकमात्र 'कार्पोरेट बी-स्कूल' के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो तेजी से विकसित होती वैश्विक कार्पोरेट दुनिया से उचित तालमे पर आधारित सुदृढ़ता और विविधता का परिचायक है। स्कूल की नई किफायती आर्थिक पृष्ठभूमि और एआईसीटीई से मान्यता, इसे वर्तमान में भारत का सबसे प्रगतिशील सोच वाला संस्थान बनाती है। 'शिक्षा से अधिक' बढ़कर सिखाने की सोच के साथ नवप्रवर्तन, शोध और तकनीक पर आधारित मजबूत ढांचे के साथ Globsyn विश्वस्तरीय नेटवर्क वाली, कार्पोरेट जगत से जुड़ी, शोध प्रेरित प्रबंधन शिक्षा प्रणाली स्थापित करने की ओर अग्रसर है जो प्रबंधन आधारित परंपरागत शिक्षा प्रदान करने के पुराने तरीकों से आगे बढ़कर शोध प्रेरित डिलीवरी फ्रेमवर्क के माध्यम से 'उद्योग जगत के लिए उपयुक्त मैनेजर' तैयार करती है-जो कि आज के तकनीक प्रेरित कारोबारी परिवेश में काम करने के लिए पेशेवर तौर पर सुसज्जित प्रतिभाशाली समूह हैं।
Globsyn Business School ने समय-समय पर शिक्षा जगत में अनेक सम्मान प्राप्त किए हैं और Business India के सर्वोत्तम बी-स्कूल सर्वेक्षण 2016 के अनुसार, पूर्वी भारत के शीर्ष 5 बी-स्कूलों में आईआईएम-कलकत्ता, एक्सएलआरआई-जमशेदपुर, एक्सआईएम-भुवनेश्वर और आईआईटी-खड़गपुर (वीजीएसएम) के साथ शामिल है।
मीडिया संपर्क:
Shabbir Akhtar
[email protected]
+91-9830031847
Globsyn Knowledge Foundation
Share this article