नयी दिल्ली और मोंटवले, न्यूजर्सी, May 12, 2017 /PRNewswire/ --
प्रबंधन लेखा और वित्त के क्षेत्र में लंबे समय से प्रतिभाओं की कमी दूर करने के लिए IMA® (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटैंट्स) ने पहली बार अपनी पाठ्यपुस्तक 'प्रबंधन लेखाः एक एकीकृत विधि ('Management Accounting: An Integrative Approach') का प्रकाशन किया है। C.J. McNair-Connolly, Ph.D.; और Kenneth A. Merchant, Ph.D. द्वारा लिखी गई यह किताब आज के एकाउंटिंग के छात्रों को भविष्य के रणनीतिक बिज़नेस पार्टनर बनाने के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने के IMA के मिशन के अनुरूप है। अधिक जानकारी के लिए देखें: http://www.imanet.org/matextbook.
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/510711/IMA_Logo.jpg )
IMA के शोध, के अनुसार 90 प्रतिशत कंपनियों को प्रबंधन लेखा के क्षेत्र में समुचित प्रतिभाशाली लोगों को खोजने में कठिनाई होती है। जहां अनुभवी पेशेवर नए कौशलों से तालमेल बनाने के लिए प्रयास करते हैं, वहीं शुरुआती स्तर के कर्मचारी विशेषकर कॉलेज स्तर के संकीर्ण पाठ्यक्रम के कारण, बिज़नेस रणनीति के साथ वित्तीय कार्य का तालमेल बिठा पाने में और भी अधिक अकुशल साबित होते हैं। अकादमिक ज्ञान और नौकरी हेतु उपयुक्त तैयारी के बीच खाई पाटने के लिए और छात्रों को एकाउंटिंग कैरियर के सभी पहलुओं पर तैयारी में मदद के लिए IMA ने 'एक एकीकृत विधि' का विकास किया है।
Raef Lawson, Ph.D., CMA, CPA, CFA, IMA वॉइस प्रेसिडेंट ऑफ रिसर्च एंड पॉलिसी, और Professor-in-Residence ने बताया कि, "तीन सहायक डेटाबेसों के साथ यह किताब छात्रों को यथार्थ आंकड़ों पर, और असली परिस्थितियों में कार्य करने का मौका देती है। इस फोकस के माध्यम से छात्रों के महत्त्वपूर्ण विचार कौशलों में सुधार होता है और वे आत्मविश्वास से भरपूर कर्मचारी बनते हैं।"
'एक एकीकृत विधि (An Integrative Approach') प्रबंधन लेखा शिक्षा को टूल्स और तकनीकों के अनियत संयोजन से सभी प्रमुख प्रबंधन लेखा अवधारणाओं के निर्णय - आधारित ढांचे की ओर भी ले जाती है। प्रबंधन लेखा के व्यवहारगत और रणनीतिक पक्ष पर इसकी वार्तालाप की शैली - छात्रों को मात्रात्मक आंकड़ों के विश्लेषण से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
Lawson ने बताया कि, "CMA प्रमाणन की तरह, IMA की पाठ्यपुस्तक छात्रों को यह समझने में मदद करती है कि किस तरह से वित्तीय प्रबंधक प्रमुख जानकारियों का उपयोग और योजनाओं पर चिंतन करते हैं, और लेखाकार अपने दैनिक काम-काज में किस तरह की निर्णय संबंधी प्रक्रियाओं का सामना करते हैं।"
IMA® (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटैंट्स) के बारे में
बिज़नेस से संबंधित एकाउंटैंट्स और वित्तीय पेशेवरों की एसोसिएशन IMA, एक सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित एसोसिएशन है जो प्रबंधन शिक्षा व्यवसाय को उन्नत बनाने पर विशेषरूप से केंद्रित है। विश्वस्तर पर IMA रिसर्च, CMA® (प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार) कार्यक्रम, शिक्षा जारी रखने, नेटवर्किंग, तथा सर्वोच्च नैतिक व्यावसायिक विधियों की पैरवी के माध्यम से इस व्यवसाय में सहयोग करती है। 140 देशों में IMA का 85,000 से अधिक सदस्यों का वैश्विक नेटवर्क है और 300 प्रोफेशनल और स्टूडेंट चैप्टर्स हैं। मोंटविले, N.J., USA में मुख्यालय के साथ IMA अपने चार वैश्विक क्षेत्रों: अमेरिका, एशिया/पैसेफिक, यूरोप और मध्य-पूर्व/भारत के माध्यम से स्थानीय सेवाएं प्रदान करती है। IMA के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: http://www.imanet.org.
मीडिया संपर्क:
Janice Sevilla
[email protected]
+91-9003162258
Communications Specialist
Institute of Management Accountants (IMA)
Share this article