नई दिल्ली, March 1, 2017 /PRNewswire/ --
- पूरे भारत से, परिवर्तन के वाहकों को सम्मानित करने के लिए एक देशव्यापी पहल
- O.P. Jindal Global University नॉलेज पार्टनर
- पूरे भारत से 10 चेंज मेकर्स को पहचानकर उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा
- ऐसे प्रत्येक व्यक्ति व संगठनों को रु. 1 लाख का मानदेय प्रदान किया जाएगा।
- प्रविष्टियां स्वीकार की जा रही हैं और 15 मार्च 2017 अंतिम तिथि है
- 20 अप्रैल, 2017 को नई दिल्ली में फाइनल पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा
- http://www.jsplfoundation.co.in पर सरल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन और नामांकन भरे जा सकते हैं।
JSPL फाउंडेशन ने भारत में जमीनी स्तर के सामाजिक नवप्रवर्तकों और परिवर्तन वाहकों को पहचानने, सम्मानित करने और प्रेरित करने के लिए 2015 में 'स्वयंसिद्ध सम्मान' स्थापित किया था। ऐसे अनजाने नायकों को सम्मानित करने के लिए ये पुरस्कार स्थापित किए गए जो अपने जीवन में विषमताओं से जूझते हुए अपने संकल्प के प्रति असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण भावना के साथ अपनी अद्वितीय पहचान कायम करते हैं। 'स्वयंसिद्ध सम्मान ' के तहत अभी तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जमीनी स्तर के 160 से अधिक एक्शन-लीडर्स को सम्मानित किया जा चुका है। 2015 में 'राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान' के उद्घाटन संस्करण को भारत भर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिसके पश्चात् विविध जीवन-क्षेत्रों से संबंधित 25 व्यक्तियों और संगठनों को सम्मान देकर प्रतिष्ठित किया गया। ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोग अब 'परिवर्तन के प्रणेता' बन चुके हैं और अन्य लोगों का उनके सपने पूरे करने के लिए पथप्रदर्शन करते हुए मानवता की गाथा को आगे बढ़ा रहे हैं।
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/472759/JSPL_Logo.jpg )
इस पहल को और आगे ले जाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान - 2017 की तैयारियां जारी हैं और पुरस्कार समारोह 20 अप्रैल, 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष फाउंडेशन पूरे भारत से 10 असाधारण चेंज मेकर्स को उनके अतुलनीय सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित करेगा। प्रविष्टियां स्वीकार की जा रही हैं और फाउंडेशन देशभर से व्यक्तियों व संस्थाओं से आगे आने व पुरस्कारों के लिए आवेदन करने हेतु निवेदन करता है। फाउंडेशन, लोगों को ऐसे व्यक्तियों व संगठनों को नामित करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो पुरस्कारों के योग्य हों। आवेदन और नामांकन फॉर्म http://www.jsplfoundation.co.in पर उपलब्ध हैं।
ऐसा माना गया है कि ये स्वयं श्री ऐसे परिवर्तनों के महानायक बनेंगे जो देश के अन्य भागों में वंचितों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और अपने अनुभवों व ज्ञान द्वारा अन्य लोगों को भी उनके सपने साकार करने हेतु मार्गदर्शन देते हुए मानवता की श्रृंखला को विस्तृत बनाएंगे।
Ms. Shallu Jindal, प्रेसिडेंट, JSPL फाउंडेशन, ने इस संबंध में कहा कि - "खुद चेंज मेकर्स होने के नाते हम यह समझते हैं कि जमीनी स्तर के लोग अपने सामाजिक योगदानों के लिए कदाचित ही सम्मानित होते हैं। बीते वर्षों में स्वयंसिद्ध सम्मान के माध्यम से हमने क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तरों पर व्यक्तियों और संगठनों को चिन्हित, सम्मानित और प्रोत्साहित किया है और मानवता की बेहतरी के लिए किए गए सार्थक योगदानों को उजागर किया है। राष्ट्रीय स्तर के इन पुरस्कारों के दूसरे संस्करण के दौरान हम आप सबको राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान में भागीदारी हेतु आमंत्रित करते हैं, जो पूरे भारत से ऐसी अनसुनी कहानियां सामने लाने के लिए हैं, जो अन्य लोगों को प्रेरित करते हुए मानवता की श्रृंखला को विस्तार देंगी। ये पुरस्कार, उस अडिग मानवीय प्रेरणा की उत्सवपूर्ण अभिव्यक्ति हैं जो हमारे समाज में परिवर्तन लाने के लिए कृतसंकल्प है।"
10 चेंज मेकर्स (व्यक्ति और संगठन) में से प्रत्येक को उनके प्रयासों हेतु प्रोत्साहित और समर्थित करने के लिए रु. 1 लाख प्रत्येक की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार 10 श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगेः महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता (स्टार्ट-अप), शिक्षा, कृषि/ग्रामीण विकास, सार्वजनिक सेवा/समाज सेवा, कला और शिल्प (प्राचीन विरासत/ग्रामीण शिल्प), आजीविका/व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, नवप्रवर्तन/प्रौद्योगिकी (विज्ञान से संबंधित), और पर्यावरण।
O.P. Jindal Global University इन पुरस्कारों हेतु नॉलेज पार्टनर है और चार क्षेत्रीय निर्णायकों तथा एक राष्ट्रीय निर्णायक वाले निर्णायक मंडल की मदद से मापदंड तय करने तथा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को अंतिम रूप से चयनित करने के लिए उत्तरदायी है। प्रविष्टियां स्वीकार की जा रही हैं और अंतिम तिथि 15 मार्च, 2017 है।
Prof. (Dr.) C. Raj Kumar, वाइस चांसलर, O.P. Jindal Global University ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि - "इस मानवतावादी प्रयास में भागीदार बनने पर विश्वविद्यालय को गर्व है। राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध पुरस्कारों हेतु नॉलेज पार्टनर बनना हमारे लिए प्रतिष्ठा की बात है। JSPL फाउंडेशन से यह पार्टनरशिप, हमारे ऐसे औद्योगिक पार्टनरों की स्थानीय ज़रूरतों हेतु ज्ञान को कार्यरूप में परिणत करने के लिए हमारी विश्वस्तरीय सोच वाले विश्वविद्यालय के लिए एक महत्त्वपूर्ण कीर्तिमान है, जो सामाजिक परिवर्तन के एक वाहक के रूप में CSR का उपयोग करते हुए समुदायों के स्थायी विकास में लगे हैं। भारत में धारणीय विकास के एजेंडे के अनुरूप क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के आधार पर पुरस्कारों हेतु मूल्यांकनों के लिए हमने महत्त्वपूर्ण मापदंड निर्धारित किए हैं।"
पूरे भारत से प्राप्त प्रविष्टियों को 4 ज़ोन-उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में बांटा जाएगा। निर्धारित मापदंडों पर प्रविष्टियों का क्षेत्रीय मूल्यांकन चंडीगढ़, कोलकाता, मुम्बई और हैदराबाद में चार क्षेत्रीय निर्णायकों द्वारा किया जाएगा और संबंधित क्षेत्रों से सुयोग्य व्यक्तियों व संगठनों को चुना जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र से छांटी गई प्रविष्टियों को एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत करके 'स्वयं श्री' चुना जाएगा जिसे 20 अप्रैल, 2017 का नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
JSPL फाउंडेशन के विषय में
Jindal Steel & Power Ltd ने सदैव ही विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित संगठन बनने की दिशा में तत्परता बनाए रखी है जो धारणीय औद्योगिक विकास के माध्यम से अपने काम-काज वाले क्षेत्रों में लोगों की जीवन गुणवत्ता बेहतर बनाते हैं। स्थायी और लाभप्रद वृद्धि हासिल करना, अपने समस्त कारोबारों के संबंध में समृद्ध परिवेश निर्मित करना ही इनकी व्यावसायिक रणनीति का मुख्य आधार है। JSPL की CSR गतिविधियां सरकार व अन्य विकास एजेंसियों के मौजूदा कार्यक्रमों के अनुरूप और उन्हें बल प्रदान करने के लिए की जाती हैं। JSPL फाउंडेशन, भारत में धारणीय वृद्धि की दिशा में कंपनी की दूरदर्शी सोच का विस्तार है। सामाजिक उत्थान कार्यक्रमों में सकारात्मक हस्तक्षेप के माध्यम से JSPL फाउंडेशन, कंपनी के प्रचालन क्षेत्रों के आस-पास वाले कुछ सबसे असुरक्षित व सीमांत समुदायों में लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने व उन्हें मुख्य धारा में एकीकृत करने की सोच के साथ काम करता है। फाउंडेशन के प्रयास स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, आजीविका, पशुधन देखभाल, पेयजल और स्वच्छता, युवा व खेल, तथा ढांचागत विकास व अन्य मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित हैं।
अधिक विवरणों के लिए कृपया देखें: http://www.jsplfoundation.co.in
O.P. Jindal Global University के विषय में
JGU हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अधिनियम, 2009 के तहत स्थापित एक अलाभकारी वैश्विक यूनिवर्सिटी है। श्री ओ.पी. जिंदल की स्मृति में स्थापित JGU संस्थापक चांसलर Mr. Naveen Jindal का एक मानवतावादी पहल है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसे O.P. Jindal Global University का दर्जा प्रदान किया है। वैश्विक कोर्स, वैश्विक प्रोग्राम, वैश्विक पाठ्यक्रम, वैश्विक शोध, वैश्विक सहयोग, और वैश्विक संकाय के माध्यम से वैश्विक आपसी संपर्क को बढ़ावा देना JGU का विज़न है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में JGU 80 एकड़ के अत्याधुनिक आवासीय परिसर में स्थित है।
JGU एशिया के उन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से है जिन्होंने 1:15 शिक्षक-छात्र अनुपात बनाया हुआ है और विश्व के विभिन्न भागों से असाधारण अकादमिक योग्यताओं वाले अनुभवी संकाय सदस्यों को अपने यहां नियुक्त किया है। JGU के छह स्कूल स्थापित हैं: Jindal Global Law School, Jindal Global Business School, Jindal School of International Affairs, Jindal School of Government and Public Policy, Jindal School of Liberal Arts & Humanities और Jindal School of Journalism and Communication.
अधिक विवरणों के लिए कृपया देखें http://www.jgu.edu.in
मीडिया संपर्क:
Kakul Rizvi
[email protected]
+91-8396907273
Additional Director
Communication & Public Affairs
O.P. Jindal Global University
Share this article