दिल्ली, February 7, 2017 /PRNewswire/ --
अपने दिल का हाल बताने और अनकहे प्यार को जताने के लिए वैलेंटाइन डे सबसे बेहतर मौका होता है। इसके बहुत से तरीके हैं लेकिन गुलाबों के बुके और गिफ्ट्स से कारगर और कोई नहीं। एक अग्रणी ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनी Ferns N Petals ने चार मेट्रोपोलिटन शहरों दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और कोलकाता में 2000 लोगों पर एक सर्वेक्षण कराया। वैलेंटाइन डे के मौके पर शॉपिंग के समय लोगों की मानसिकता समझने के लिए यह सर्वेक्षण किया गया। यह भी जानने की कोशिश की गई कि लोगों को क्या पसंद है-गिफ्ट आइटम खरीदना या वैलेंटाइन डे पर अनुभव साझा करना। आइए जानें कि उत्तरदाताओं की राय के मुताबिक सर्वेक्षण में कौन से नतीजे सामने आए।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/464985/Ferns_n_Petals_Infofraphic_Infographic.jpg )
सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश 78% लोगों ने माना कि वे इस वैलेंटाइन डे के मौके पर गिफ्ट आइटम चुनना पसंद करेंगे, जबकि केवल 22% लोगों ने ही अनुभव साझा करने पर जोर दिया। यह पूछे जाने पर कि वे वैलेंटाइन गिफ्ट के तौर पर क्या देना पसंद करेंगे, सर्वेक्षण में शामिल ज्यादातर लोगों ने फूलों, केक, चॉकलेट, सॉफ्ट टॉयज, ज्वैलरी, तथा ऐसी ही अन्य कई तरह की चीज़ों के बारे में बताया। वैलेंटाइन डे के अवसर पर गिफ्ट आइटमों पर खर्च में बढ़ोत्तरी सबके मामले में देखी गई, चाहे उपहार खरीदने वाला पुरूष हो या स्त्री।
सर्वेक्षण का एक प्रमुख निष्कर्ष यह रहा कि ज्यादातर उत्तरदाओं ने फूलों को सबसे ज्यादा पसंद किया, और लोगों ने अपने वैलेंटाइन के लिए लगभग हर तरह के गिफ्ट आइटमों में फूलों को अवश्य शामिल किया। वैलेंटाइन गिफ्ट के रूप में उपहारों को चुनने संबंधी उत्तरदाताओं के जवाब निम्न रहेः
सर्वेक्षण में शामिल 24% उत्तरदाताओं ने फूलों, चॉकलेट और ग्रीटिंग कार्ड के सम्मिलित उपहार देने की इच्छा जताई, जबकि 20% की रुचि फूलों, चॉकलेट और सॉफ्ट टॉयज के मिले-जुले उपहारों में थी। सर्वेक्षण में शामिल 19% लोगों ने कहा कि वे फूल, केक और सॉफ्ट टॉयज देना पसंद करेंगे, जबकि 15% लोग फूल, केक और ग्रीटिंग कार्ड देने के पक्ष में थे। 10% उत्तरदाताओं ने फूलों और सॉफ्ट टॉयज में रुचि दिखाई जबकि 5.7% सर्वेक्षित लोगों ने चॉकलेट, सॉफ्ट टॉयज और ग्रीटिंग कार्ड देने की मंशा जताई। फूल और ज्वैलरी 3.9% उत्तरदाताओं की पसंद थे और सर्वेक्षण में शामिल थोड़े से 2.4% लोग ज्वैलरी और ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट में देना चाहते थे। इस तरह से सर्वेक्षण में यह स्पष्ट हो गया कि मेट्रोपोलिटन शहरों के लोग वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुभव साझा करने के बजाय गिफ्ट आइटम उपहार में देने में अधिक रुचि रखते हैं।
आगामी वैलेंटाइन डे 2017 के लिए मेट्रोपोलिटन शहरों के लोगों की क्या तैयारियां हैं?
यह सर्वेक्षण चार मेट्रोपोलिटन शहरों दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और कोलकाता में 2000 लोगों के बीच आयोजित किया गया। जहां मुम्बई में इस आगामी वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुभवों की साझेदारी वाले लोगों का बहुमत पाया गया, वहीं कोलकाता में ज्यादातर लोगों ने इस पर सहमति जताई कि वे अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी, पति, या ब्वॉयफ्रेंड के लिए उपहारों पर पैसा खर्च करना पसंद करेंगे। दिल्ली और बेंगलुरू जैसे अन्य मेट्रोपोलिटन शहरों में वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को आइटम गिफ्ट करने या अनुभव देने के बारे में लोगों की राय 50-50 के अनुपात में बंटी देखी गई।
सर्वेक्षण के विषय में:
Ferns N Petals ने चार मेट्रोपोलिटन शहरों दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और कोलकाता में 2000 उत्तरदाताओं की स्वतंत्र राय जानने के लिए इस 'वैलेंटाइन डे कन्ज्यूमर सर्वे' को आयोजित किया था। वैलेंटाइन डे के अवसर पर खर्च को लेकर 2000 सर्वेक्षित लोगों से मिली प्रतिक्रियाओं में बड़े रोचक तथ्य उजागर हुए। यह सर्वेक्षण कंपनी द्वारा विविध शॉपिंग मॉल्स में समूहों में आने वाले विविध आयु वर्ग के लोगों पर किया गया और लोगों से उनके उत्तर देने का अनुरोध किया गया था।
Ferns N Petals के विषय में:
Ferns N Petals पूरे भारत में फूलों, केक और गिफ्ट उद्योग के क्षेत्रों में जाना-माना नाम है। कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह अनेक कार्यक्षेत्रों में विविधीकृत है। यह 21 वर्ष से भी अधिक समय से दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सेवाएं दे रही है और ग्राहकों की अपेक्षाओं पर सदैव खरी उतरी है।
अधिक जानकारी के लिए देखें: http://www.fnp.com
मीडिया संपर्क:
Eshmeeta Kaur
[email protected]
+91-9711901471
Corporate Communication
Ferns N Petals Pvt Ltd
Share this article