कोटा, भारत, February 2, 2017 /PRNewswire/ --
रेजोनेंस अब CA, CS की तैयारी के मामले में अग्रणी संस्था बनी
रेजोनेंस ने इंजीनियरिंग और मेडिकल सेलेक्शनों में पहले से ही अपना विशेष स्थान बनाया है। अब कॉमर्स के क्षेत्र में भी सबसे शानदार परिणाम देते हुए यह CA, CPT और CS की कोचिंग के छात्रों की पसंदीदा नम्बर 1 संस्था बन गई है।
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/463110/Resonance_Logo.jpg )
रेजोनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आर.के. वर्मा ने बताया कि कॉमर्स और लॉ प्रोग्राम डिवीजन, रेजोनेंस (सीएलपीडी) के छात्रों ने CS फाउंडेशन के शीर्ष 25 में 10 स्थान प्राप्त किए हैं। यह परीक्षा दिसम्बर 2016 में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कराई गई थी। रेजोनेंस में पढ़ाई करने वाली लड़कियों ने शीर्ष 25 पोजीशनों में ऑल इंडिया रैंक 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 22, 23, और 25 वां स्थान हासिल किया। रेजोनेंस कोटा अध्ययन केंद्र पर पढ़ने वाले छात्रों में से छह और रेजोनेंस इंदौर अध्ययन केंद्र पर पढ़ने वाले छात्रों में से तीन और रेजोनेंस जयपुर अध्ययन केंद्र पर पढ़ने वाले छात्रों में से एक ने यह स्थान हासिल किए। कुल 62 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें से 32 कोटा से, 23 इंदौर से, और शेष 7 रेजोनेंस जयपुर अध्ययन केंद्र से थे। कोटा से 36 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 32 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 27 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 2014 में भी 4 छात्रों ने CS फाउंडेशन परीक्षा में शीर्ष 25 में अपना स्थान बनाया था। विगत 4 वर्षों में रेजोनेंस के 810 छात्रों ने CS फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा उत्तीर्ण की है।
श्री आर.के. वर्मा ने आगे बताया कि रेजोनेंस कॉमर्स और लॉ प्रोग्राम डिवीजन (सीएलपीडी) कोटा, जयपुर और इंदौर केंद्रों के छात्रों ने CA-CPT (दिसम्बर-2016) और CA-फाइनल (नवम्बर-2016) परिणामों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनकी घोषणा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा 17 जनवरी, 2017 को की गई। CA-CPT (दिसम्बर-2016), में रेजोनेंस सीएलपीडी के कुल 69 छात्रों का परीक्षा में चयन हुआ, जिनमें से 39 छात्र रेजोनेंस कोटा अध्ययन केंद्र से थे, 19 रेजोनेंस जयपुर अध्ययन केंद्र से थे और 11 छात्र रेजोनेंस इंदौर अध्ययन केंद्र से थे। साकेत तेमानी ने 200 में से 177 अंक प्राप्त करते हुए रेजोनेंस में टॉप किया जिनके बाद चिराग विजय और काजल चौहान दोनों ने 200 में से 165 अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। पिछले 4 वर्षों में रेजोनेंस के 436 छात्रों ने CA - CPT, रेजोनेंस के 607 छात्रों ने CA - IPCC, और रेजोनेंस के 184 छात्रों ने CA फाइनल परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं।
ये असाधारण रूप से शानदार परिणाम यह दर्शाते हैं कि रेजोनेंस के शिक्षक अत्यन्त परिश्रमी हैं जो छात्रों के स्वप्नों को साकार कराने के लिए उनके साथ अथक प्रयास करते हैं।
रेजोनेंस सीएलपीडी डिवीजन के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया http://clpd.resonance.ac.in/ देखें।
रेजोनेंस के विषय में
रेजोनेंस एडुवेंचर्स लिमिटेड की स्थापना 11 अप्रैल, 2001 को कोटा में हुई थी। शिक्षकों के स्तर के अनुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ इस संस्थान को रेजोनेंस नाम दिया गया ताकि अनुनाद (रेजोनेंस) एक वास्तविकता बन सके। अपनी स्थापना से ही संस्थान ने परिणामों की मात्रा और गुणवत्ता के मामलों में सभी अपेक्षाओं से बढ़कर परिणाम दिए हैं। कक्षाओं में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या और आईआईटी-जेईई में चुने जाने वाले छात्रों की संख्या देश में किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में बेजोड़ रूप से अधिक रही है जो आईआईटी-जेईई की क्लासरूम कोचिंग देते हैं। कोटा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नांदेड, नाशिक, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, सूरत, उदयपुर और वडोदरा में संस्थान के अपने अध्ययन केंद्र हैं जहां आईआईटी-जेईई के क्लासरूम प्रोग्राम चलाए जाते हैं। संस्थान अपने चुनिंदा अध्ययन केंद्रों के माध्यम से एआईपीएमटी/एम्स और CA/CS आदि के लिए भी क्लासरूम कोर्स संचालित करता है और अपनी डीएलपी डिवीजन के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाता है जो उन छात्रों की ज़रूरतें पूरी करते हैं जो किसी कारण से शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जा सकते। रेजोनेंस अपनी पीसीसीपी डिवीजन के माध्यम से कक्षा 5 से 10 तक के छात्रों को भी कोचिंग प्रदान करता है और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे कि NTSE, Olympiads आदि के लिए छात्रों की तैयारी कराता है।
अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए कृपया देखें: https://www.resonance.ac.in
मीडिया संपर्क:
शिवराज सिंह
[email protected]
+91-9314150513
जनरल मैनेजर
रेजोनेंस एडुवेंचर्स लिमिटेड
.
Share this article