गाज़ियाबाद, भारत और नई दिल्ली, January 5, 2017 /PRNewswire/ --
- फेज I में आवेदनों की संख्या, पिछले वर्ष से अधिक रही
- आवेदन 5 जनवरी से 5 फरवरी, 2017 तक लिए जाएंगे
IMT Ghaziabad, जो कि नवप्रवर्तन, कार्यान्वयन और सामाजिक जिम्मेदारी पर खासतौर से फोकस करने वाला भारत का प्रतिष्ठित प्रबंधन स्कूल है, ने आज अपने गाज़ियाबाद, नागपुर, दुबई और हैदराबाद परिसरों में 2017 में दो साल के फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए फेज II के आवेदन लेना आरंभ करने की घोषणा की। फेज I के आवेदनों की तिथि 1 दिसम्बर, 2016 को समाप्त हो गई है और पिछले साल की तुलना में इस साल आवेदनों की संख्या काफी अधिक रही है।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161121/441510 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161003/414849LOGO )
आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल http://www.imt.edu/admissions पर देखा जा सकता है। आवेदन 5 जनवरी से शुरू होंगे और 28 जनवरी (CAT/GMAT/CMAT स्कोर वाले आवेदकों के लिए) तथा 5 फरवरी (XAT स्कोर वाले आवेदकों के लिए) को बंद होंगे।
पिछले साल 2016 के आरंभ में IMT ने 2017 में 'IMT-Fit' के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों के दाखिले करने के लिए चयन प्रक्रिया में गुणात्मक बदलाव करने की घोषणा की थी। CT-GE-PI कहलाने वाली नई चयन प्रक्रिया में एक क्रिटिकल थिंकिंग टेस्ट (CT), एक ग्रुप एक्सरसाइज (GE), और एक पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल है और ऐसे छात्रों के दाखिले लेने का लक्ष्य बनाया गया है जो IMT के बुनियादी मूल्यों नवप्रवर्तन, निष्पादन और सामाजिक जिम्मेदारी, के अनुसार सबसे उपयुक्त हों।
उक्त प्रवेश प्रक्रिया निम्न दो साल के फुल-टाइम पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए हैः
1. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (PGDM) - IMT Ghaziabad
AICTE से मान्यता प्राप्त और AACSB से प्रत्यायित; MBA के समकक्ष
2. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (PGDM) - IMT Nagpur
AICTE से मान्यता प्राप्त
3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (PGDM) - IMT Hyderabad
AICTE से मान्यता प्राप्त
4. PGDM डूअल कंट्री प्रोग्राम (DCP) - 1 वर्ष IMT Dubai में और 2 वर्ष IMT Ghaziabad में
AICTE से मान्यता प्राप्त और AACSB से प्रत्यायित
5. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) - IMT Dubai
UAE के उच्चतर शिक्षा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्रालय (MOHESR) से अनुमोदित
आवेदक http://www.imt.edu/admissions पर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
पात्रता मापदंड:
IMT Ghaziabad (PGDM और DCP)
कम से कम 50% अंकों (या समतुल्य) के साथ स्नातक (या समकक्ष पात्रता) डिग्री और निम्न में से कम से कम एक में उत्तीर्ण: CAT (2016), XAT (2017), और GMAT (2013 से)।
IMT Nagpur (PGDM)
कम से कम 50% अंकों (या समतुल्य) के साथ स्नातक (या समकक्ष पात्रता) डिग्री और निम्न में से कम से कम एक में उत्तीर्ण: CAT (2016), XAT (2017), CMAT (2017) और GMAT (2013 से)।
IMT Hyderabad (PGDM)
कम से कम 50% अंकों (या समतुल्य) के साथ स्नातक (या समकक्ष पात्रता) डिग्री और निम्न में से कम से कम एक में उत्तीर्ण: CAT (2016), XAT (2017), CMAT (2017) और GMAT (2013 से)।
IMT Dubai (MBA)
कम से कम 50% अंकों (या समतुल्य) के साथ स्नातक (या समकक्ष पात्रता) डिग्री और
550 और अधिक (पेपर आधारित) TOEFL स्कोर (इंटरनेट आधारित) या एक IELTS 6.0 बैंड और अधिक यदि आवेदक की मूल भाषा अंग्रेजी नहीं हो।
चयन प्रक्रिया:
IMT छात्रों को IMT Ghaziabad के लिए उनके CAT/XAT/GMAT में और नागपुर व हैदराबाद के लिए CAT/XAT/GMAT/CMAT में सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर के आधार पर CT-GE-PI हेतु छंटनी (शार्टलिस्ट) करेगा।
CT-GE-PI को फरवरी 2017 में गाज़ियाबाद, नागपुर, हैदराबाद, मुम्बई, बंगलौर और कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।
1. क्रिटिकल थिंकिंग टेस्ट (CT)
शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के आगमन और पंजीकरण के बाद, 30 मिनट का क्रिटिकल थिंकिंग टेस्ट होगा जिसमें तीन मापदंडों-महत्त्वपूर्ण सोच, लिखित संवाद कौशलों और नवप्रवर्तन व रचनात्मकता के आधार पर अभ्यर्थियों का आकलन किया जाएगा।
2. ग्रुप एक्सरसाइज (GE)
क्रिटिकल थिंकिंग टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों को छोटे समूहों में बांटकर सामूहिक अभ्यास कराया जाएगा। प्रत्येक समूह को एक प्रश्न हल करने अथवा एक निर्धारित कार्य करने के लिए दिया जाएगा जो उन्हें समूह के सदस्यों से चर्चा करके ही हल करना होगा। इसमें लगभग 30 मिनट लगेंगे और चार मापदंडों - विचारों का योगदान, नेतृत्व क्षमता, अंतर्वैयक्तिक कौशलों और संवाद तथा दृष्टिकोण के आधार पर अभ्यर्थियों का आकलन किया जाएगा।
3. पर्सनल इंटरव्यू (PI)
ग्रुप एक्सरसाइज के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी का लगभग 15 मिनटों तक व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा जिस दौरान चार मापदंडों-विषय का ज्ञान (अकादमिक अभिप्रेरण), संवाद कौशल, बहुमुखी प्रतिभा, कार्य अनुभव की प्रासंगिकता (यदि लागू हो) और मूल्यों व परिपक्वता के आधार पर उसका आकलन किया जाएगा।
CT और GE के लिए नमूना प्रश्नपत्र http://www.imt.edu/admissions/pgdm/selection-process/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
अंतिम श्रेष्ठता सूची में प्रत्येक अभ्यर्थी को अकादमिक स्कोर, CT-GE-PI में प्रदर्शन, अभ्यर्थी के पूरे प्रोफाइल, और कार्य अनुभव (यदि लागू हो) के आधारों पर कुल भारित औसत दिया जाएगा।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन सामान्य आवेदन (फेज II) खुला 5 जनवरी, 2017
CAT/GMAT/CMAT स्कोर वाले आवेदकों के लिए आवेदन बंद 28 जनवरी, 2017
XAT स्कोर वाले आवेदकों के लिए आवेदन बंद 5 फरवरी, 2017
CT-GE-PI फरवरी 2017
फेज II के आवेदनों और नई चयन प्रक्रिया के बारे में अपनी टिप्पणी व्यक्त करते हुए डायरेक्टर, IMT Ghaziabad, Dr Atish Chattopadhyay ने कहा कि, "फेज I के दौरान आवेदकों की तादाद काफी उत्साहजनक रही और पिछले साल की तुलना में इस साल संख्या में बढ़ोत्तरी देखकर मुझे काफी प्रसन्नता है। यह साबित करता है कि इस साल IMT चयन प्रक्रिया में हमारे द्वारा किए गए बदलावों का अभ्यर्थियों ने भरपूर समर्थन किया है। मुझे विश्वास है कि नई प्रक्रिया, नियोक्ताओं की बदलती ज़रूरतें पूरी करने और छात्रों की अपेक्षाएं पूरी करने के मामले में कारगर होने के साथ भविष्य के ऐसे आईएमटियन्स (IMTians) को चुनने में सहायक होगी जो IMT के नवप्रवर्तन, निष्पादन, और सामाजिक जिम्मेदारी के बुनियादी मूल्यों को आत्मसात करेंगे।"
IMT के विषय में:
1980 में स्थापित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट टेक्नोलॉजी, गाज़ियाबाद (IMTG) (Institute of Management Technology, Ghaziabad (IMTG)) भारत का एक प्रतिष्ठित AACSB से मान्यताप्राप्त प्रबंधन स्कूल है जो नवप्रवर्तन, कार्यान्वयन और सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से नेतृत्व तैयार करने पर विशेष रूप से केंद्रित है।
यह स्वायत्त अलाभकारी संस्थान पिछले साढ़े तीन दशकों से भी अधिक समय से अत्यन्त लोकप्रिय पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम संचालित करता रहा है, वर्तमान में IMTG चार AICTE मान्यताप्राप्त प्रोग्राम संचालित करता है - पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (PGDM) फुल टाइम, PGDM एक्जीक्यूटिव, PGDM पार्ट टाइम, और PGDM डूअल कंट्री प्रोग्राम (DCP)। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेन्ट (PGPM) की सूची में सबसे नया है जो PGPM पार्ट टाइम की ओर जाता है। PGDM DCP जिसे IMT Dubai परिसर के सहयोग से चलाया जाता है, वहीं अन्य प्रोग्राम गाज़ियाबाद, दिल्ली एनसीआर, भारत में स्थित IMTG परिसर में प्रस्तुत किए जाते हैं।
IMTG को देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में लगातार शामिल किया जाता रहा है। आज IMTG को गर्व है कि उसके 300 C-सुइट एक्जीक्यूटिव्स से अधिक और हजारों पेशेवर, भारत व विश्व की जानी-मानी कंपनियों में सेल्स, प्रचालन, मानव संसाधन, परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी, मार्केटिंग, वित्त व अन्य महत्त्वपूर्ण विभागों में प्रमुख पदों पर अग्रणी ढंग से कार्य कर रहे हैं।
IMT Ghaziabad के अलावा IMT के तीन अन्य परिसर हैं जो IMT Nagpur, IMT Hyderabad, और दुबई में स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय परिसर शामिल हैं IMT ग्रुप अपने छात्रों को वर्ग में सर्वोत्तम प्रबंधन शिक्षा तथा औद्योगिक ज्ञान प्रदान करता है। संस्थान अपने छात्रों को वैश्विक कारोबारी नेताओं के रूप में रूपांतरित करता है जो विविध व्यवसायों, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, और सांस्कृतिक संदर्भों में बड़ी भूमिकाएं निभाने में सक्षम होते हैं।
मीडिया संपर्क:
Himanshu Dandotiya
[email protected]
+91-9558808618
Manager - Digital Marketing
IMT Ghaziabad
Share this article