कोलकाता, November 11, 2016 /PRNewswire/ --
एक अद्वितीय हाउसिंग परियोजना के लिए काम पूरे ज़ोर-शोर से जारीः 1800+ अपार्टमेन्ट की एक अनूठी परियोजना
Siddha Group ने आज Siddha Suburbia को लॉन्च करने की घोषणा की, जो कि दक्षिणी कोलकाता में प्रथम स्काईवॉक वाली एक 1800 अपार्टमेन्ट्स की अनूठी परियोजना है। 0.8 एकड़ चौड़े, 335 मीटर लम्बे, लगभग 152 फीट की ऊंचाई पर 670 मीटर जॉगर्स ट्रैक के साथ स्काईवॉक, महज आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराने से कहीं बढ़कर है। यह उनको आलीशान जीवनशैली के अगले स्तर का अनुभव कराएगी। Siddha Suburbia तेज़ी से विकसित होते दक्षिणी बाईपास (EM बाईपास एक्सटेंशन) पर, बरूलपुर से केवल 2 किमी. दूर, आदि गंगा के पूर्वी तट पर, रामकृष्ण मिशन से महज 6 किमी. की दूरी पर स्थित है।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161111/438194 )
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161111/438195 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161111/438196LOGO )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161111/438197LOGO )
2020 तक पूर्ण होने वाली 10 लाख वर्ग फीट की Siddha Suburbia परियोजना, निवासियों को सदैव सुरक्षित और शांतिप्रद वातावरण में शोर, यातायात और प्रदूषण से मुक्त बाहरी माहौल की खूबसूरती का आनंद प्रदान करेगी। इसमें 1800 अपार्टमेन्ट्स- 2/3 BHK, 915-1290 वर्ग फीट वाले होंगे। भव्य और शानदार स्काईवॉक में जॉगिंग ट्रैक, फिटनेस स्टेशन, योगा ध्यान केंद्र, स्केटिंग रिंक, प्ले कोर्ट, रॉक क्लाइंबिंग, लूडो कोर्ट, अड्डा ज़ोन, सिट-आउट्स, लुक-आउट्स, आउटडोर सीटिंग, पार्टी लॉन, पार्टी डेक, बारबेक्यू कॉर्नर्स, स्काईप्लेक्स, बच्चों के लिए प्ले एरिया, जड़ी बूटियों की वाटिका, पानी वाले स्प्रिंकलर्स और फव्वारे, फूलों के बाग और ऑब्जर्वेटरी डेक आदि खूबियां होंगी।
इस संबंध में Sanjay Jain, Siddha Group मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "Siddha Suburbia के साथ इस क्षेत्र में जीवनशैली, रहन-सहन का स्तर और अधिक ऊंचा उठाना हमारा ध्येय है। स्काईवॉक में प्रमुख सुविधाओं तथा ग्राउंड फ्लोर पर क्लब के साथ यह दक्षिणी कोलकाता की विशिष्ट परियोजना होगी। 25 लाख से शुरू होने वाली कीमतों में हम ऐसी सुविधाएं दे रहे हैं जो आमतौर से प्रीमियम लाइफस्टाइल वाली परियोजनाओं में ही दी जाती हैं।"
स्विमिंग पूल, जिम, बच्चों के लिए प्ले एरिया, इन्डोर गेम्स के साथ मल्टी-एक्टिविटी रूम, स्टीम और मसाज रूम तथा 24 घंटे सर्विलांस और सुरक्षा प्रणाली से लैस आधुनिक रेजिडेंट्स क्लब एक आरामदेह और सुरक्षित जीवनशैली का अनुभव देगा। यहां 'ऊपर बढ़ते हुए' आपको 'नीचे के समान' आकर्षक अनुभव मिलेंगे- विभिन्न प्रकार के निवासियों; वरिष्ठ नागरिकों, पुरूषों, महिलाओं, युवाओं व अन्य के अनुसार सिटिंग ज़ोन की व्यवस्था होगी। इससे लोगों के बीच सामुदायिकता की भावना बढ़ाने और आधुनिक जीवनशैली के सबसे बड़े कुप्रभाव-एकाकीपन का समाधान करने में मदद मिलेगी। अनेक लोकप्रिय अड्डा ज़ोन, सिट-आउट्स, लुक-आउट्स और प्रसिद्ध 'बंगाली अड्डा' वाले आउटडोर सीटिंग ऑवर्स के अनुभव प्रदान करने के लिए ये सिट-आउट्स डिजाइन किए जाएंगे। Siddha Group, Indian Green Building Council का सदस्य है और Siddha Suburbia एक हरित भवन परियोजना होगी जिसमें Indian Green Building Council द्वारा निर्धारित मानकों का पालन किया जाएगा।
Siddha Group के विषय में:
1986 में अपनी स्थापना के बाद से Siddha Group ने कोलकाता, जयपुर, मुम्बई और बेंगलुरू में बेहतर रहन-सहन को सुलभ बनाने पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करते हुए घरों और कार्यस्थलों का निर्माण किया है। बाज़ार में धाक जमाने वाले डिजाइनों, उत्कृष्ट सामग्रियों तथा निर्माण उत्कृष्टता के साथ Siddha ने लोगों को निर्धारित समय-सीमाओं में सुविधाजनक कीमतों में लगातार आरामदेह घर उपलब्ध कराए हैं।
मीडिया संपर्क:
Suharta Chatterjee
Deputy Manager - Sales
Siddha Group
[email protected]
+91-8420033322
033 40071515
Share this article