बंगलुरू, May 20, 2016 /PRNewswire/ --
- McDowell's नंबर 1 सोडा ने एक अनोखी डिजिटल गतिविधि को आयोजित करने की पहल की; जिसमें मनचाही आईपीएल टीम को समर्थन देने के लिए चार सेलेब्रिटी बेस्ट फ्रैंड के साथ लोगों को निराले '‘यारी वादे'’ करने का मौका मिलेगा।
- 22 मई, शाम 8 बजे होने वाले डीडी बनाम आरसीबी मैच के दौरान फेसबुक लाइव (Facebook Live) द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा
- प्रोमो लिंक: https://www.facebook.com/McDowellsNo1/videos/739214236221562/
McDowell's नंबर 1 सोडा, भाईचारे को मनाता है और 'यारी निभाओ, जीत मनाओ' अभियान के माध्यम से वक्त की कीमत समझने की परंपरा को कायम रखता है कि जब करीबी मित्र, जो कि जुनूनी खेल प्रेमी होते हैं, एक साथ क्रिकेट मैच देखते हैं और अक्सर अपनी पसंदीदा टीम के जीतने की उम्मीद में बेवकूफी भरे वादे कर देते हैं।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160520/10146611 )
RCB बनाम DD IPL मैच के लिए, McDowell's नंबर 1 सोडा, एक साथ, हॉट टीवी होस्ट और अभिनेता Rannvijay Singha और Danish Sait, जोकि Royal Challengers Bangalore के फैन हैं और उनके सबसे करीबी मित्र Raghu Ram और Rajiv Laxman; जोकि Delhi Daredevils के फैन हैं, को ला रहा है।
McDowell's नंबर 1 सोडा ने अनोखी डिजीटल पहल की शुरुआत की है जिसमें फेसबुक लाइव (Facebook Live) फीचर के जरिए, लाखों फैन इन बेस्ट फ्रैंड को देख सकते हैं और अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन देने के लिए अनोखे और निराले 'यारी वादे' भी कर सकते हैं।
United Spirits के Senior Vice President, Subroto Geed का इस अनोखी पहल के बारे में कहना है कि, ''T20 वर्ल्ड कप के दौरान, McDowell's नंबर 1 सोडा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के दौरान टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए, 'यारी वादे' के साथ Rannvijay और Manish Paul को एक साथ प्रस्तुत किया था। दर्शकों के बीच जगह बनाने के लिए ये एक नया तरीका था और साथ ही लाखों दर्शकों को एक साथ LIVE मैच देखते हुए देखा गया। इस आईपीएल सीजन में, यह और भी बड़ा होगा, हम Rannvijay और Danish को RCB का समर्थन करते हुए उनकी दोस्ती के अलग-अलग रंग देखेंगे, वहीं DD को समर्थन देने वाले Raghu और Rajiv भी दिखाई देंगे और ये सभी 'यारी वादे' के माध्यम से टीमों को सपोर्ट करेंगे। हमें देखना यह होगा कि इनकी दोस्ती आखिर में कैसे जीतती है।''
इस पूरी गतिविधि को 22 मई को शाम 8 बजे से शुरू होने वाले RCB बनाम DD मैच के दौरान, Rannvijay Singh Singha और Raghu Ram के साथ McDowell's नंबर 1 सोडा के फेसबुक (Facebook) पेज पर LIVE प्रदर्शित किया जाएगा। इस पूरी गतिविधि की अवधारणा को DDB Mudra and Elements MediaWorks के द्वारा आपसी सहयोग से तैयार किया गया है और यह 7एज (7Edge) द्वारा डिजीटली सपोर्ट करेगा।
McDowell's नंबर 1 सोडा, एक प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगा, जहां क्रिकेट क्रेजी 'यारों' से सबसे ज्यादा क्रेजी 'यारी वादा' करने और उसे पूरा करने के लिए कहा जाएगा, ताकि वो अपनी दोस्ती का जश्न मना सकें और इस प्रतियोगिता में शानदार पुरस्कार जीतने का मौका भी पाएं!
McDowell's नंबर 1 सोडा के द्वारा 'नम्बर 1 यारी' अभियान के बारे में
डियाजियो समूह की कंपनी, United Spirits Limited के द्वारा McDowell's नंबर 1 सोडा, लम्बे समय से भाईचारे का जश्न मनाती है और करीबी दोस्तों को एकसाथ लाती है। 2014 में, McDowell's नंबर 1 सोडा ने 7 मिनट की डिजीटल शॉर्ट फिल्म के साथ 'नम्बर 1 यारी' अभियान को लांच किया था, जिसे लगभग 11 मिलियन बार देखा गया और इसमें, हमारी जिन्दगी में खास जगह बनाने वाली दोस्ती को सलाम करते हुए मोहित चौहान ने दिल छू लेने वाला गीत भी गाया।
मीडिया सम्पर्क:
Khushboo Benani
[email protected]
+91-80-39856907
United Spirits Limited
Share this article