कोलकाता, May 4, 2016 /PRNewswire/ --
रु. 18 लाख की गारंटीशुदा इनामी कुल राशि के साथ छह दिनों की सीरीज Poker Millionaire Tour Online की शुरूआत 18 मई को Adda52.com पर होगी, जो कि भारत की सबसे बड़ी पोकर साइट है। भारतीय पोकर खिलाड़ियों को पूरे सीजन के दौरान विभिन्न आकार-प्रकारों वाले 20 टूर्नामेन्ट खेलने का अवसर मिलेगा। PMT Fantasy League एक नई रोमांचक खूबी है जिसे Poker Millionaire Tour Online के पहले सीजन में शामिल किया गया है और जो कि उपयोक्ताओं को उनकी पोकर फैंटेसी टीमें बनाने व एक लाख की इनामी राशि वाली लीग में परस्पर प्रतिस्पर्धा कराने का अवसर मिलता है।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160503/10145343 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20150407/738814 )
Poker Millionaire Tour Online Season 1 के तहत रोजाना चार टूर्नामेन्ट होंगे जिनमें पोकर खिलाड़ी के सभी खेल सीजन - दोपहर बाद, शाम, रात और देर रात शामिल होंगे। रोजाना रु. 160 जैसे कम बाइ-इन्स के साथ खिलाड़ी विविध टूर्नामेन्ट्स में, जिनमें फ्रीज-आउट, रि-बाइ, रि-इन्ट्री, टर्बो और बाउंटी फार्मेट शामिल हैं, गारंटीशुदा भारी-भरकम इनामी राशियों के लिए दांव लगा सकते हैं। यह सीजन तीन सैटेलाइट्स Super Satellite, Package Satellite और Main Event Satellite के साथ शुरू हो रहा है जिसमें खिलाड़ियों को सीरीज के मुख्य कार्यक्रमों हेतु सीटें जीतने का अवसर मिलेगा।
रोजाना दिन के सबसे बड़े टूर्नामेन्ट PMT PLO 60K, PMT 1 लाख, PMT 2 लाख, PMT 6 लाख Main Event और PMT Bounty में पोकर एक्शन को भी हाइलाइट किया जाएगा। इस सीजन का सबसे फायदेमंद टूर्नामेन्ट PMT 6 लाख Main Event है जिसे रु. 5500 के बाइ-इन हेतु 22 मई को 10 बजे शाम खेला जाएगा।
Adda52.com ने एकदम नए Poker Millionaire Tour Online के साथ भारत की पहली ऑनलाइन पोकर फैंटेसी लीग भी लांच की है। पिछले PMT खेलों में अपने टूर्नामेन्ट प्वाइंट्स के आधार पर शीर्ष 100 खिलाड़ी, एक निर्धारित किए जा सकने वाले पूल में शामिल किए जाएंगे, जिसमें से टीम मालिक 1000 प्वाइंट उपयोग करके छह खिलाड़ियों की अपनी टीम बनाएगा। प्रत्येक टीम, Poker Millionaire Tour Online के इस सीजन में अपने खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर प्वाइंट अर्जित करेगी। शीर्ष फैंटेसी टीमों के जीतने के लिए कुल इनामी राशि 1 लाख होगी।
Adda52.com के संस्थापक तथा CEO Mr. Anuj Gupta ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "छह दिनों में 20 टूर्नामेन्ट्स के साथ Poker Millionaire Tour Online Season 1 एक रंगारंग सीजन होगा जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेलने का पूरा आनंद लेंगे क्योंकि हम उनके लिए एक ही पैकेज में सभी संस्करण और प्रारूप लेकर आए हैं।" "PMT Fantasy League अपनी तरह का एक अद्वितीय आयोजन है जो भारत में पोकर खिलाड़ियों को खेल के नए कौशल सिखाती है जहां वे अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल करके पुरस्कार जीत सकते हैं।"
Poker Millionaire Tour Online Season 1 के विस्तृत शेड्यूल के लिए, कृपया यहां देखें।
Adda52 के बारे में:
Adda52.com, Gaussian Networks Pvt. Ltd. के स्वामित्व वाला गेमिंग पोर्टल है। Gaussian Networks कारोबारी व्यवहार के सर्वोच्च मूल्यों में विश्वास करता है। Adda52 को निष्पक्ष खेल तथा रैंडम नम्बर जेनेरेटर (RNG) के लिए iTech labs से प्रमाणित किया गया है। ग्राहकों के भुगतान प्रक्रमित करने के लिए कंपनी ने कई बैंकों और पेमेन्ट गेटवे से भी करार किया हुआ है। कंपनी अपने उपयोक्ताओं के प्रश्नों के समाधान के लिए ईमेल ([email protected]) या फोन (1800-3000-0611, 11 बजे सुबह से 11 बजे शाम, सोमवार से रविवार) पर संपर्क करने की भी सुविधा प्रदान करती है।
Adda52.com पर प्रस्तुत किए जाने वाले ताश के सभी खेल सुरक्षित हैं तथा भारत में इन्हें खेलना कानूनी है और Ring, Tournament, Sprint और Sit n Go प्रारूपों में 24x7 चलते हैं। यह साइट वर्तमान में विविध आकारों में 4 पोकर वेरिएंट पेश करती है - No Limit Texas Hold'em, Pot Limit Omaha, Omaha Hi/Lo और Crazy Pineapple.
मीडिया संपर्क:
Kriti Batra
[email protected]
+91-9873862318
Gaussian Networks Pvt Ltd
Share this article