मुम्बई, April 12, 2016 /PRNewswire/ --
सिरसा में स्थापित किए जाने वाले स्किन बैंक में जले और एसिड हमले के शिकार रोगी अब लाभ उठा सकते हैं, जो कि उत्तर भारत में अपनी तरह का प्रथम प्रयास है। Saint Dr. Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan एक अत्याधुनिक स्किन बैंक स्थापित करने के लिए 'MSG 2: The Messenger' फिल्म से प्राप्त राशि का उपयोग करेंगे, जिसका Hakikat Entertainment Pvt. Ltd ने निर्माण किया है। आज Shah Satnam Ji Dham, Dera Sacha Sauda में आयोजित एक आध्यात्मिक सम्मेलन में उन्होंने डॉक्टरों को 40 लाख रुपये का एक चैक सौंपा।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160411/10143740 )
Ajay Dhamija, प्रवक्ता, Hakikat Entertainment Pvt. Ltd ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "Saint Dr. Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan की इस मानवतावादी पहल से हमें हार्दिक प्रसन्नता है। मनोरंजन के रूप में प्रेरक संदेशों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में रूपांतरण लाने के बाद गुरूजी उससे हुई आय का उपयोग एसिड हमलों व जले के शिकार रोगियों की मदद के लिए कर रहे हैं। वे भारत में एक सबसे बड़ा नेत्र बैंक पहले ही स्थापित कर चुके हैं और यह उनका एक ऐतिहासिक योगदान होगा।"
उत्तर भारत में स्किन बैंक न होने की वजह से जले के शिकार रोगियों के लिए लागत कुशल और कारगर स्किन कवरिंग सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिससे उनके ठीक होने में गंभीर देरी होती थी। यह स्किन बैंक उन रोगियों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इसमें ब्लड ग्रुप का मिलान करने की ज़रूरत नहीं होगी और यह स्किन बैंक न केवल एसिड हमलों व जले के शिकार रोगियों की मदद करेगा बल्कि त्वचा रोगों के उत्कृष्ट अत्याधुनिक उपचार भी सुगम बनाएगा।
इस उद्यम से जुड़े एक अग्रणी प्लास्टिक सर्जन Dr. Swapnil Garg ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "यह सराहनीय है कि Saint Gurmeet Ram Rahim ने पिछली फिल्मों से हुई आय भी थैलेसेमिया और एचआईवी रोगियों पर शोध के लिए दान दे दी है।"
बहुमुखी प्रतिभासंपन्न संत ने कई निःस्वार्थ स्वास्थ्यसेवा प्रयासों जैसे कि रक्तदान तथा इको मशीनों से दिल की मुफ्त जांच आदि के लिए कई गिनीज, एशियाई और भारतीय रिकॉर्ड कायम किए हैं।
Hakikat Entertainment Pvt. Ltd. के विषय में:
दर्शकों को वास्तविक और सार्थक सिनेमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Hakikat Entertainment Pvt. Ltd. को 29 सितम्बर, 2009 को स्थापित किया गया। यह सिनेमा न केवल लोगों के मनोरंजन के लिए है बल्कि उन्हें जीवन के वास्तविक मूल्यों की शिक्षा भी प्रदान करता है।
http://www.hakikatentertainment.com
Share this article