बेंगलुरू और Stanford, कैलिफोर्निया, February 24, 2016 /PRNewswire/ --
विश्वस्तर की, कई विषयों में ग्रेजुएट वाली छात्रवृत्तियां, Philip H. Knight से बड़े उपहार के साथ
Stanford University ने आज Knight-Hennessy Scholars प्रोग्राम के नाम से एक ग्रेजुएट स्तर की छात्रवृत्ति पेश की, जो विश्वस्तरीय नेताओं की नई पीढ़ी को दुनिया की जटिल चुनौतियों का सामना करने की उचित क्षमताओं से लैस करने के लिए है।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160222/10140626 )
इस प्रोग्राम का नामकरण पूर्व विद्यार्थी Philip H. Knight, मानवतावादी, अमेरिकी कारोबारी, तथा नाइक इंक. के सहसंस्थापक, जो 400 डॉलर मिलियन का योगदान कर रहे हैं और Stanford के निकले 10 वें अध्यक्ष John L. Hennessy के नाम पर हुआ है। उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रोग्राम, Stanford की प्रतिष्ठा और मज़बूत बनाएगा, जिसके सात विश्वस्तरीय रैंक वाले बहुवैषयिक ग्रेजुएट स्कूल सेवा, सहयोग, नवप्रवर्तन और उद्यमिता की प्रेरणाएं देते हैं।
व्यापक दायरे और पैमाने पर Knight-Hennessy Scholars में हर साल 100 उत्कृष्ट छात्र लिए जाएंगे जिन्होंने नेतृत्व क्षमता और नागरिक प्रतिबद्धता दर्शाई हो और जिन्हें उनके अंडरग्रेजुएट विश्वविद्यालयों द्वारा नामांकित किया जाएगा। व्यापक पृष्ठभूमियों और राष्ट्रीयताओं वाले छात्रों को चुनने का लक्ष्य रखा गया है। Stanford के ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिला पाने पर छात्र मास्टर या डॉक्टरेट स्तर की डिग्रियां लेने के लिए या पेशेवर पाठ्यक्रमों के साथ नेतृत्व, नवप्रवर्तन व ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों की शिक्षा हेतु तीन साल तक आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगे जो जटिल दुनिया में महत्त्वाकांक्षी बदलाव लाने हेतु छात्रों की नेतृत्व क्षमता विकसित करते हों।
इस संबंध में Stanford के अध्यक्ष John Hennessy, जो वर्तमान अध्यक्ष पद के पश्चात इस प्रोग्राम के प्रथम निदेशक के रूप में कार्य करेंगे, ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ''हम कुछ टिकाऊ कार्य करना चाहते हैं, जो दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली लोगों के लिए वर्तमान में उपलब्ध ज्ञान से अलग हटकर हो, और जो पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, तथा मानवाधिकारों को प्रभावित करने वाली वैश्विक चुनौतियों के समाधान की दिशा में सबसे बड़ा संभव प्रभाव डाल सके।'' ''हम असाधारण, साहसी छात्रों को Stanford के नवप्रवर्तक शैक्षिक परिवेश से लाभान्वित करेंगे, जो सरकारों, कारोबारों, अलाभकारी संस्थाओं तथा अन्य जटिल संगठनों का नेतृत्व करते हुए सकारात्मक बदलाव लाने हेतु रचनात्मक समाधान विकसित करेंगे।''
750 डॉलर मिलियन राशि के साथ Knight-Hennessy Scholars दुनिया का सबसे बड़ा पूर्ण निधि वाला छात्रवृत्ति कार्यक्रम होगा। 80 प्रतिशत से अधिक निधि सीधे छात्रों के सहायतार्थ होगी, जिसके तहत उनकी ग्रेजुएट की पढ़ाई और रहन-सहन के खर्चों का पूरा वित्तपोषण किया जाएगा। यह प्रोग्राम, Stanford के इतिहास में छात्रों हेतु वित्तीय सहायता में सबसे बड़ी एकमुश्त बढ़ोत्तरी है। Knight-Hennessy Scholars आने वाली पीढ़ियों हेतु निरंतरता सुनिश्चित करेगा।
एक संकाय सलाहकार समिति प्रवेश तथा पाठ्यक्रम मानदंड हेतु मार्गदर्शन में सहायता करेगी, जो 2017 के जाड़ों में उपलब्ध होंगे। कम से कम तीन साल की अंडरग्रेजुएट शिक्षा पूरी करने वाले संभावनाशील छात्रों की ओर से Stanford द्वारा 2017 की गर्मियों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और शुरूआती छात्रों को 2018 में वसंतपूर्व दाखिला दिया जाएगा।
Knight-Hennessy Scholars में अन्य प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति कार्यक्रमों की बेहतरीन खूबियों को शामिल किया गया है, लेकिन यह ऐसी विविधतापूर्ण, बहुवैषयिक और अंतर्वैषयिक शिक्षा प्रदान करने के मामले में उनसे बढ़कर है जो कि Stanford की विशेषता है। दुनिया के शीर्ष पांच में शामिल Stanford के सात ग्रेजुएट और प्रोफेशनल स्कूल जिनमें छात्रों को नामांकित किया जाएगा वे कानून, बिजनेस, औषधि, इंजीनियरिंग (अभियांत्रिकी), मानविकी एवं विज्ञान, शिक्षा एवं पृथ्वी, ऊर्जा और पर्यावरण विज्ञान हैं। PhD या MD डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्रों हेतु तीन साल बाद भी वित्तपोषण प्राप्त करने रहने का विकल्प होगा।
दुनिया में नवप्रवर्तन के केंद्र में Stanford की स्थिति से छात्रों को लाभ मिलेगा, जहां डिजाइन थिंकिंग, नवप्रवर्तन और उद्यमिता के अतिरिक्त कोर्स उपलब्ध हैं। Knight-Hennessy Scholars को लीडरशिप प्रशिक्षण और विकास, आवासीय अनुभव, गहन शैक्षिक अवसर, लोक नीति तथा व्यापक समस्या-समाधान पर केंद्रित अतिरिक्त डिग्री अवसरों का लाभ भी मिलेगा। Knight-Hennessy के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू किए जाने वाले अलाभकारी स्टार्ट-अप्स को सीड करने के लिए एक सामाजिक स्टार्टअप फंड भी बनाया जाएगा।
Knight-Hennessy Scholars प्रोग्राम को Stanford न्यासी बोर्ड तथा Stanford के अगले अध्यक्ष का पूरा समर्थन प्राप्त है।
Marc Tessier-Lavigne, जो कि Hennessy के बाद 01 सितम्बर को Stanford के 11वें अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''Knight-Hennessy Scholars की दूरदृष्टि तथा महत्त्वाकांक्षा की मैं दिल से सराहना करता हूं, जो एक समग्र अनुसंधान विश्वविद्यालय के रूप में Stanford की पूरी क्षमताओं व विस्तार का लाभ उठाएगी। रोड्स स्कॉलरशिप के लाभार्थी के रूप में, मैं यकीन से कह सकता हूं कि व्यापक ज्ञान देने और ऊर्जावान साथियों के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के संपर्क में लाने के लिए ऐसे प्रोग्राम बहुत महत्त्वपूर्ण हैं।'' ''आगामी अध्यक्ष के रूप में, मैं जॉन के साथ निकट सहयोग करने हेतु उत्सुक हूं क्योंकि हमने ऐसा प्रोग्राम विकसित, निर्धारित करके आगे बढ़ाने का इरादा किया है जो मानवता की भलाई के लिए लीडरशिप प्रेरित करेगा।''
Knight-Hennessy Scholars के लिए Knight की ओर से संस्थापक के तौर पर उपहार में दी गई निधि Stanford को किसी एक व्यक्ति की ओर से मिला सबसे बड़ा नकद उपहार है। अन्य उपहारों में रॉबर्ट किंग और उनकी पत्नी Dorothy की ओर से 100 डॉलर मिलियन का दान, तथा Stanford न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष Steven Denning और उनकी पत्नी Roberta की ओर से मिली 50 डॉलर मिलियन की राशि शामिल है। कुल मिलाकर, Stanford से जुड़े लोगों ने इस कार्यक्रम हेतु 700 डॉलर मिलियन से अधिक की राशि प्रदान की है।
Knight, Stanford के लम्बे समय से समर्थक रहे हैं। 2006 में, उन्होंने Stanford के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस को एक बड़ा उपहार दिया था और एंडोड प्रोफेसरशिप्स तथा Stanford के एथलेटिक्स को उल्लेखनीय सहायता प्रदान की थी। Knight की ओर से यह उपहार Stanford के नेतृत्व के Hennessy के 16 वर्षों के उपलक्ष्य में है और यह ऐसे संस्थान में एक बड़े और व्यापक प्रयास का वित्तपोषण है जिसके बारे में उन्हें विश्वास है कि यहां के ग्रेजुएट दुनिया में असली बदलाव लाएंगे।
इस संबंध में Knight ने बताया कि, ''John और मैंने अब से 20, 30 या 50 सालों के भविष्य पर विचार किया है, जब हजारों ग्रेजुएट - जो समस्याओं के समाधान करने वाले कुशल लोगों के रूप में लीक से हटकर सोच सकते होंगे - दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण व रहने लायक बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।'' ''Knight-Hennessy Scholars प्रोग्राम, हमारे समय के एक महान अकादमिक नेता John को समर्पित है।''
Robert King और उनकी पत्नी Dorothy की ओर से 100 डॉलर मिलियन का उपहार, विश्व के कम आर्थिक विकसित देशों वाले छात्रों का वित्तपोषण करेगा। यह किंग ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम को भी सपोर्ट करेगा जो कि प्रशिक्षण व विकास का ऐसा विशेष पाठ्यक्रम है जिसमें Knight-Hennessy के सभी छात्र अपने कोर डिग्री अध्ययन पूरे करने के लिए भाग लेंगे।
King ने कहा, ''हालांकि इस सदी में हमने महान उपलब्धियां देखी हैं, लेकिन वैश्विक निर्धनता जैसे मुद्दे हल करने की हमारी क्षमता पर ही भावी प्रगति निर्भर है। दुनिया भर के उभरते लीडर्स को पहचानकर और उनको वास्तविक जीवन की चुनौतियों से जोड़कर Knight-Hennessy Scholars प्रोग्राम छात्रों को महत्त्वाकांक्षी बदलाव लाने के लिए तैयार करेगा।''
Stanford न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष Steven Denning और उनकी पत्नी Roberta दोनों ही Stanford से ग्रेजुएट हैं और इन्होंने Stanford परिसर के बीच में डेनिंग हाउस बनवाने के लिए 50 डॉलर मिलियन की राशि उपहार में दी है, यह इमारत Knight-Hennessy छात्रों की नई पीढ़ी के लिए रूपांतरण के केंद्र का काम करेगी। Knight-Hennessy के 300 छात्र इसमें रहेंगे और 9,000 छात्रों वाले Stanford ग्रेजुएट समुदाय में शामिल होंगे।
Denning ने कहा, ''न्यासी बोर्ड ने एकमत से Knight-Hennessy Scholarship को पारित किया है और इसकी संभावनाओं को लेकर उत्साहित है। Stanford अपने छात्रों के लिए अंतर्वैषयिक शिक्षा, नवप्रवर्तन, रचनात्मक ढंग से समस्या समाधान, तथा उद्यमिता की सोच प्रेरित करता है। Knight-Hennessy Scholars उस अंतर्निहित संस्कृति से लाभान्वित होंगे और इसके बदले में वे Stanford समुदाय को तथा अंततः पूरी दुनिया को लाभान्वित करेंगे।''
Hennessy के अध्यक्ष के रूप में पूरे कार्यकाल के दौरान चीफ ऑफ स्टाफ रहने वाले Jeff Wachtel, Knight-Hennessy Scholar के प्रथम कार्यकारी निदेशक होंगे।
Hennessy के नेतृत्व में Stanford ने इस सदी की महत्त्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों के समाधान हेतु प्रमुख नए अकादमिक प्रयास किए हैं। मानव स्वास्थ्य, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, पर्यावरण विज्ञान व अन्य क्षेत्रों में नए विविध-स्कूल सहयोगी कार्यक्रमों के सृजन के साथ अंतर्वैषयिक शिक्षण और अनुसंधान का तेज़ी से विस्तार हुआ है।
Hennessy ने यूनिवर्सिटी, सरकारों, कंपनियों तथा अलाभकारी संगठनों के बीच मज़बूत आपसी संबंध बनाने पर भी जोर दिया है, ताकि विश्वविद्यालय में होने वाली खोजों व ज्ञान का पूरे समाज के भले के लिए तेज़ी से हस्तांतरण किया जा सके। ज्ञान का इस प्रकार हस्तांतरण करने पर Jane and Leland Stanford का मूल रूप से जोर था जब उन्होंने इस यूनिवर्सिटी को स्थापित किया था जो कि इस साल अपनी 125वीं वर्षगांठ मना रही है।
Stanford University के विषय में:
कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के मध्य सान फ्रांसिस्को और सान जोस के बीच स्थित Stanford University, दुनिया के अग्रणी शिक्षण एवं अनुसंधान विश्वविद्यालयों में से एक है। 1891 में अपनी शुरूआत के बाद से Stanford, बड़ी चुनौतियों के समाधान खोजने तथा छात्रों को जटिल दुनिया में नेतृत्व हेतु तैयार करने के प्रति समर्पित रही है।
Knight-Hennessy Scholars के बारे में अधिक जानकारी https://knight-hennessy.stanford.edu/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
मीडिया संपर्क:
Azhar Khan
[email protected]
+91-9167883290
Brunswick Group
Lisa Lapin
Stanford University
[email protected]
001-650-725-8396
Share this article