GetApp के अनुसार WizIQ दुनिया की शीर्ष पाँच क्लाउड आधारित LMS में से एक है
नई दिल्ली, November 30, 2015 /PRNewswire/ --
WizIQ, जो कि दुनिया का एक सबसे बड़ा ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफॉर्म है, ने 2015 की तीसरी तिमाही हेतु जारी GetRank Q3 रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की शीर्ष पाँच क्लाउड-आधारित लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम (LMS) कंपनियों में से एक का दर्जा हासिल करके एक और उपलब्धि पा ली है। इस रिपोर्ट में दुनिया भर के लगभग 600 LMS एप्स की तुलना की गई, और प्रत्येक एप को 20-20 प्वॉइंट वाले पाँच मानकों पर कुल 100 के संभावित स्कोर के लिए परखा गयाः- उपयोक्ताओं द्वारा समीक्षाएं, एकीकरण, मोबाइल एप्स, मीडिया में मौजूदगी और सुरक्षा। एकीकरण, मोबाइल और मीडिया, इन तीन प्रमुख वर्गों में WizIQ ने ऊँचा स्कोर हासिल किया।
GetRank क्लाउड पर शीर्ष 25 LMS के लिए GetApp की ओर से तिमाही जारी की जाने वाली रैंकिंग है। GetApp, Nubera network का अंग है, जो अमेरिका स्थित बड़ी मार्केटिंग रिसर्च और एडवाइज़री कंपनी Gartner, Inc. के अधीन संचालित बिज़नेस एप और सॉफ्टवेयर खोज प्लेटफॉर्मों की व्यवस्था है।
WizIQ के संस्थापक और CEO Harman Singh ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "WizIQ लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम उद्योग क्षेत्र में अभी तक उपलब्ध एकमात्र पूर्णतया एकीकृत, क्लाउड-आधारित सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म है।" "WizIQ का LMS, शिक्षकों को एक सम्पूर्ण, झंझटरहित प्लेटफॉर्म देता है जो ऑनलाइन शिक्षा के सबसे आधुनिक तरीकों के अनुरूप है, और इस तरह यह LMS की अगली पीढ़ी बन गई है।"
इस सबसे नई उपलब्धि के अलावा WizIQ को ई-शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। WizIQ को World Education Summit 2015 में ऑनलाइन एकैडेमी बिल्डर के लिए 'बेस्ट ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर', World Education Congress 2015 में 'बेस्ट वर्चुअल क्लासरूम प्रोवाइडर' South East Asia Education Summit 2015 में 'वर्चुअल क्लासरूम प्रोवाइडर' 'बेस्ट वर्चुअल क्लासरूम' के लिए 2013 शिक्षा रतन पुरस्कार, 2011 World Education Awards में 'बेस्ट इनोवेशन इन ओपेन एंड डिस्टैंस लर्निंग' के लिए पब्लिक चॉयस अवार्ड, तथा 2012 Indian Education Congress में 'बेस्ट एजुकेशन वेबिनार सीरीज' ज्यूरी अवार्ड दिया गया।
WizIQ के विषय मेः
2007 में स्थापित WizIQ विश्व का एक सबसे बड़ा क्लाउड आधारित शिक्षण प्लेटफॉर्म है। 200 से अधिक देशों में 4 मिलियन से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षण सेवा प्रदान करने के लिए 400,000 से भी अधिक शिक्षाविदों (एजुकेटर्स) ने WizIQ का लाभ उठाया है। WizIQ के पुरस्कार प्राप्त वर्चुअल क्लासरूम जो लाइव अनुदेशक आधारित शिक्षण की ऑनलाइन डिलीवरी संभव बनाते हैं, ने दुनिया भर के शिक्षा सेवा प्रदाताओं से सराहना व सम्मान हासिल किया है। WizIQ ऑनलाइन एकैडेमी बिल्डर शिक्षा सेवा प्रदाताओं को मिनटों में अपनी अनुकूलित अकादमी बनाने की सुविधा देकर शिक्षा तकनीक में एक क्रांतिकारी दौर पेश करता है।
अधिक जानकारी के लिए देखें: http://www.wiziq.com
मीडिया संपर्कः
Richa Singh
[email protected]
+91-8427263388
हेड ऑफ कम्युनिकेशंस
WizIQ
Share this article