कोलकाता, November 26, 2015 /PRNewswire/ --
पूर्वी भारत के एक अग्रणी रियल एस्टेट डेवेलपर Siddha Group ने राजरहाट मेन रोड स्थित अपने किफायती लग्जरी अपार्टमेन्ट्स 'Siddha Galaxia' के अंतर्गत 'Starwalk' के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप स्काइवॉक लांच करने की घोषणा की। Siddha Group के मैनेजर Sanjay Jain तथा जानी-मानी अभिनेत्री Gargi Roy Chowdhury ने इस परियोजना का अनावरण किया।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20151125/10135359 )
Sanjay Jain ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, ''Siddha Galaxia के माध्यम से हम पूर्वी भारत में आधुनिक जीवनशैली को नया रूप देने के लिए तैयार हैं। 14वें फ्लोर की ऊंचाई पर रूफटॉप स्काईवॉक Starwalk इसका प्रमुख आकर्षण है, जो आठ टॉवरों को जोड़ने वाला 1.1 किलोमीटर लम्बा rooftop skywalk है, जिसके रास्ते में खुले हरे-भरे दृश्य, जलाशय और फव्वारे, बैठने की जगहें और टेलीस्कोप दृश्यों के लिए डेक भी हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप स्काईवॉक है, जो जमीन से 140 फुट की ऊंचाई पर सम्पूर्ण आउटडोर अनुभव प्रदान करेगा, और इस तरह यह सबसे अधिक ऊंचाई पर दुनिया का सबसे लम्बा जॉगिंग ट्रैक है।''
श्री Jain ने आगे कहा कि, ''निकट पहुंच में खुली जगहों की मांग पूरी करने के लिए, स्काईवॉक जैसी खूबियां अब ज़रूरतें बनती जा रही हैं। अपने परिसर में खुली हरियाली, मनोरंजन और सामूहिक गतिविधियों का अनुभव चाहने वाले निवासियों के लिए यह तुरंत उपलब्ध बेहतरीन समाधान है। उनके लिए, ऊंचे आकाश के बीच इस परियोजना की यह खूबी एक मनमोहक अनुभव बनेगा! मुझे पूरा भरोसा है कि औसत मध्य वर्ग के लिए Siddha Galaxia एक लग्जरी पेशकश के रूप में अनूठा है और यह नए मानक स्थापित करेगा।''
Starwalk की खूबी से सुसज्जित Siddha Galaxia फेज II निर्धारित समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। फेज I पहले ही तैयार किया जा चुका है, जिसमें छह टॉवर हैं जबकि फेज II में आठ होंगे। Siddha Galaxia राजरहाट में एक सबसे बड़ा किफायती लग्जरी परिसर है। खुली हरियाली के साथ Siddha Galaxia में 2500+ परिवार और 10,000+ निवासी यह अनूठा अनुभव लेंगे।
इस परियोजना में निवासियों के लिए एक शानदार क्लब 'Stella' का भी तोहफा दिया गया है। सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस यह क्लब 40,000+ वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है। राजरहाट मेन रोड पर सिटी सेंटर II के पास स्थित Siddha Galaxia में स्पा, स्टीम व मसाज रूम, योगा और मेडिटेशन जोन, हेल्थ जोन, जिम्नेजियम, स्विमिंग पूल, अक्वा ऐरोबिक्स, बैडमिंटन कोर्ट, MLCP पर टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, मल्टी-एक्टिविटी रूम, लाइब्रेरी-कम-लाउंज, इन्डोर गेम्स रूम, वाई-फाई सुविधा के साथ कॉफी शॉप, क्रेच, छोटे बच्चों के लिए स्थान, एक एसी बैंक्वेट हॉल और 24 घंटे चालू सर्विलांस और सिक्योरिटी सिस्टम की खूबियां हैं जो रु. 40 लाख की आसान शुरूआती कीमतों में बेजोड़ आरामदेह जीवनशैली का अनुभव सुनिश्चित करेंगी।
Siddha Group के विषय में
1986 में स्थापित Siddha Group ने कोलकाता, जयपुर तथा अब बेंगलुरू और मुम्बई में प्रीमियम लोकेशनों पर कई सारी आवासीय और वाणिज्यिक यूनिटें व टाउनशिप की योजनाएं बनाकर डिजाइन करके तैयार किया है। ग्रुप के अध्यक्ष Chandra Prakash Jain तथा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर Sanjay Jain की अगुवाई में ग्रुप अत्याधुनिक डिजाइनों, उत्कृष्ट सामग्रियों, और बेजोड़ निर्माण गुणवत्ता वाले बेहतरीन घर बनाता है और निर्धारित समय-सीमा के अंदर तथा आसान कीमतों पर आरामदेह घर उपलब्ध कराता है।
मीडिया संपर्कः
Pincle Nandi
[email protected]
+91-9830061682
डिप्टी मैनेजर
Siddha Real Estate Development Pvt. Ltd.
Share this article