मुम्बई, October 14, 2015 /PRNewswire/ --
भारत की शीर्ष फॉर्च्यून 500 सूचीबद्ध ब्रोकर कंपनी इंडिया इन्फोलाइन लि. जो कि विविधीकृत वित्तीय सेवाएं क्षेत्र की अग्रणी कंपनी आईआईएफएल ग्रुप का हिस्सा है, ने आज भारत में वित्तीय बाज़ार क्षेत्र में सबसे आधुनिक मोबाइल एप्लिकेशन आईआईएफएल मार्केट्स का 2.0 संस्करण लांच किया।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20151009/768922)
यह एप औपचारिक रूप से लांच किए जाने से पहले ही 200,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो कि वित्तीय बाज़ार एप्लिकेशन क्षेत्र में बहुत तेज़ी से बना एक रिकार्ड है। आईआईएफएल के लगभग 50,000 क्लाइंट पहले से ही इस एप्लिकेशन के सक्रिय उपयोक्ता हैं और अब तक इसे मिली प्रतिक्रियाएं बहुत सकारात्मक और उत्साहवर्धक रही हैं।
आईआईएफएल मार्केट्स भारत में तीव्रतम और सबसे प्रशंसित एप्लिकेशन है और यह दुनिया भर में वित्तीय बाज़ार क्षेत्र के ज़्यादातर दूसरे एप्स से बेहतर है। देश का अपना एप्लिकेशन होने की वजह से आईआईएफएल मार्केट्स ऐसे किसी भी दूसरे एप्लिकेशन के मुकाबले ज़्यादा तीव्र और ज़्यादा टिकाऊ है। आईआईएफएल मार्केट्स एकमात्र ऐसा एप्लिकेशन है जिसमें विजेट फंक्शनलिटी, फंडामेंटल रिसर्च क्षमता है और इनीशियल पब्लिक ऑफर्स तथा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर्स के आर्डर इस पर दिए जा सकते हैं।
भारतीय वित्तीय बाज़ार क्षेत्र में सबसे ऊंची रेटिंग वाले एप आईआईएफएल मार्केट्स को 80% से भी ज़्यादा उपयोक्ताओं ने 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग दी है। इस उत्कृष्ट एप को आईआईएफएल ग्रुप की 50 से अधिक लोगों की अंतर्राष्ट्रीय टीम द्वारा विकसित किया गया है।
इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री अनिरूद्ध डांगे, आईआईएफएल ग्रुप के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर ने कहा कि, ''यह एप बिजली की तरह तेज़ है और शेयरों की वास्तविक समय अनुसार कीमतें जानने तथा तुरंत कारोबारी सौदे निबटाने की सुविधा देता है। यह एप्लिकेशन, स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया का रूप बदल देगा। यह छोटे निवेशकों को शक्तिशाली टूल्स से लैस करेगा और उनकी क्षमताएं बड़े निवेशकों के बराबर बनाएगा। तकनीकी नवप्रवर्तक होने के नाते हमने ग्राहकों को पहले भी वेब और ट्रेडर टर्मिनल में हमारी नई पेशकशों से सशक्त बनाया है। यह एप्लिकेशन शुरूआत से ही बेतहाशा पसंद किया गया है और हमें विश्वास है कि यह मौजूदा और संभावित ग्राहकों को भरपूर लाभ पहुंचाएगा।''
आईआईएफएल मार्केट्स दुनिया में अकेला ऐसा मार्केट एप है जो 500 कंपनियों के बारे में मुफ्त रिसर्च उपलब्ध कराता है। श्री डांगे ने आगे बताया, ''हमारा विजेट, नेविगेशन की सरलता, उपयोक्ता द्वारा निर्धारित मेनू आइटम, तथा टिकाऊ इंटरफेस, भारत में सर्वोत्तम हैं और यह ऐसे ही वैश्विक एप्स की तुलना में भी बेहतर है।'' ''हमारा एप एकमात्र ऐसा एप भी है जो एशिया में बेस्ट फाइनेंशियल न्यूज पोर्टल की रेटिंग वाले हमारे न्यूज पोर्टल http://www.indiainfoline.com से सबसे खास और महत्त्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है।''
आईआईएफएल मार्केट्स एप में वीडियो रिपॉजिटरी का अनमोल खजाना भी दिया गया है, जिसमें बाज़ार, अर्थव्यवस्था, तथा कंपनियों के विकास आदि विषयों को कवर किया गया है। आईआईएफएल मार्केट्स दुनिया में अकेला ऐसा मार्केट एप है जो 500 कंपनियों के बारे में मुफ्त रिसर्च उपलब्ध कराता है।
श्री डांगे ने आगे बताया कि, ''हमने एंड्रायड, विंडोज और आईओएस प्लेटफार्म के लिए पृथक से इस एप को डिज़ाइन किया है, जिससे यह देशी एप उपयोक्ताओं के मोबाइल प्लेटफार्म के अनुसार सबसे बेहतर परफार्म कर पाता है। हमारा मानना है कि हमारे पुराने और नए ग्राहक भी यह अनुभव पसंद करेंगे और अपने मोबाइल से ट्रेड करने में रूचि लेंगे। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स किए जाएंगे।''
उन्होंने आगे कहा कि, ''आईआईएफएल मार्केट्स एंड्रायड हमारे ब्रोकिंग ग्राहकों को तुरंत ट्रेडिंग की सुविधा देता है और मेहमान उपयोक्ताओं को भी भरपूर सुविधाएं प्रदान करता है।''
आईआईएफएल मार्केट्स के माध्यम से, उपयोक्ता भारतीय शेयर बाज़ारों से लाइव अपडेट्स मुफ्त पा सकते हैं।
क्लाइंट अपने ब्रोकरेज खाते की निगरानी कर सकता है और पेइन/पेआउट (Payin/Payout) विशेषता द्वारा पैसे इधर से उधर स्थानांतरित कर सकता है। इस एप्लिकेशन में क्लाइंट्स को विस्तृत आर्डर बुक और ट्रेड बुक के साथ अपनी होल्डिंग्स, नेट पोजीशन, तथा मार्जिन की भी निगरानी रखने की सुविधा मिलती है।
ऊंची रेटिंग वाली रिसर्च टीम की ओर से स्टॉक आइडिया, अनुकूलित किए जा सकने वाले 'मेनू', तथा 'वॉच लिस्ट' में कॉलम शीर्षक, कंपनियों के बारे में आईआईएफएल का समग्र नजरिया, तथा आधुनिक तकनीकी चार्टिंग आदि आईआईएफएल मार्केट्स की दूसरी खूबियां हैं। इन सारी खूबियों के साथ इस पर कोई शेयर महज एक स्वाइप से खरीदा या बेचा जा सकता है।
आईआईएफएल के विषय में
आईआईएफएल (इंडिया इन्फोलाइन ग्रुप) जिसमें होल्डिंग कंपनी आईआईएफएल होल्डिंग्स लि. (NSE: IIFL, BSE: 532636) और इसकी सहायक कंपनियां शामिल हैं, भारतीय वित्तीय सेवाएं बाज़ार क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है। आईआईएफएल वित्तीय सेवाओं की पूरी रेंज को शामिल करते हुए सलाह और कारोबार हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है तथा इक्विटी और डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज, वेल्थ मैनेजमेन्ट, एसेट मैनेजमेन्ट, बीमा, फिक्स डिपॉजिट, ऋण, निवेश बैंकिंग, गोल्ड बांड, तथा दूसरे लघु बचत माध्यमों को कवर करती है।
मीडिया संपर्कः
सौरव मिश्रा
[email protected]
+91-9920285887
हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, आईआईएफएल
Share this article