कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रेस इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट, WizIQ's EdTech के सहयोग के साथ आयोजित। अब सम्मेलन में शिक्षण तकनीक में अभूतपूर्व परिवर्तन की ओर संकेत दिया गया है।
नई दिल्ली, October 9, 2015 /PRNewswire/ --
ऐसा प्रतीत होता है कि दुनिया के एक सबसे बड़े ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म अर्थात WizIQ द्वारा भारत में अपनी EdTech.Now सम्मेलन के द्वारा भारतीय ई-लर्निंग परिवेश में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने की तैयारी की जा रही है। इसका आयोजन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रेस इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट के साथ खास तौर पर किया गया है, तथा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विचारकों, निर्णयकर्ताओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाले विद्धानों द्वारा भागीदारी की जाएगी। 300 से अधिक विज़नरीज़, निवेशक और एजटेक आविष्कारक, शिक्षाविद् तथा मीडिया कर्मियों के नई दिल्ली में 15 अक्तूबर को आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है।
ई-लर्निंग तथा शिक्षण तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने के कारण, WizIQ के संस्थान और सीईओ हरमन सिंह के साथ साथ वैश्विक शिक्षण के क्षेत्र में अनेक विख्यात और जानी पहचानी हस्तियों द्वारा EdTech.Now में हिस्सा लिया जाएगा। सबसे विख्यात और जाने पहचाने लोगों में प्रतीक मेहता (निदेशक- एजुकेशन @ माइक्रोसॉफ्ट कार्प इंडिया), विनोद धाम (सीईओ तथा सहसंस्थापक एकाडिगिल्डड तथा भारत अमरीकी उपक्रम साझेदार के संस्थापक एमडी), अमित सेवक (सीईओ, लाउरेट सदर्न एशिया एण्ड इंडिया), रत्नेश कुमार झा (एमडी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, दक्षिण एशिया), प्रो. एम.एम. पंत (पूर्व प्रो-उप कुलपति, आईजीएनओयू), गौरव टेकरीवाल-संस्थापक, अध्यक्ष, दि वैदिक मैथ फोरम इंडिया) मार्क ओ नील (कार्यकारी निदेशक, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, एनएजेड) तथा आकाश चौधरी (निदेशक, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज) द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अपने अपने भाषण प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस घोषण पर बोलते हुए, हरनाम सिंह, संस्थापक तथा सीईओ WizIQ ने कहा कि, "देश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए तकनीक के और अधिक उपयोग के संबंध में विचार करने के दौरान, इतने महान लीडर्स के सान्निध्य प्राप्त होने पर हमें गर्व है।"
अनेक अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों जिनमें कल्याण चट्टोपाध्याय, कमल वडेरा, पवन चौहान, पंकज मक्कड, पुल्कित जैन, अमित महेन्सरिया, आलोक गोयल, अमित गर्ग, विवेक अग्रवाल, रिचर्ड कियू, डॉ. रमेश शर्मा, संदीप अनेजा और डॉ. नेल्ली डट्यूच शामिल हैं, WizIQ का EdTech.Now सम्मेलन, शिक्षाविदों और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एडमिनिस्ट्रेटर्स, ई लर्निंग प्रदाताओं, तकनीक निवेशकों और विषय वस्तु प्रदाताओं के लिए एक उपयुक्त मंच साबित होगा जिसमें उन्हें अवश्य ही भागीदारी करनी चाहिए। "राइडिंग दि चेंज- चैलेन्जिस एण्ड अपोरचुनीटीज़ फार ऑनलाइन एजुकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स', "वर्कफोर्स 2020- एमर्जिंग ट्रेंड एण्ड चैलेन्जिस इन कार्पोरेट लर्निंग' और हॉट्टेस्ट टेक्नालॉजीस दैट आर शेपिंग दि फ्यूचर ऑफ एजुकेशन' जैसे विषयों के साथ इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शिक्षा और तकनीकी के उपयोग से संबंधित विषयों पर चर्चाओं को सुगम बनाया जाएगा और गहन विचार किया जाएगा।
WizIQ के बारे में:
2007 में स्थापित, WizIQ दुनिया में एक सबसे बड़ा क्लाउड आधारित शिक्षा प्लेटफॉर्म है। 200 से अधिक देशों में 4 मिलियन से अधिक लर्नर्स को शिक्षण सेवाओं को प्रदान करने के लिए 4,00,000 से अधिक शिक्षाविदों द्वारा WizIQ के माध्यम का प्रयोग किया जा चुका है। WizIQ के पुरस्कार विजेता वर्चुअल क्लासरूम सोल्यूशन जिसके माध्यम से लाइव इन्स्ट्रक्टर के नेतृत्व में शिक्षा प्रदान की जाती है, को पूरी दुनिया में शिक्षा सेवा प्रदाताओं द्वारा सराहा गया है। WizIQ ऑनलाइन अकादमी बिल्डर द्वारा शिक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक विकासमूलक बड़ा कदम है जिसमें शिक्षा सेवा प्रदाताओं को कुछ ही मिनटों में अपनी सुविधा के अनुसार अकादमियों को स्थापित करने के लिए सशक्त बनाया गया है।
ऑनलाइन अकादमी बिल्डर में कटिंग एज विशेषताओं जैसे मोबाइल लर्निंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव ऑनलाइन कक्षा, चर्चा बोर्ड, आकलन, गहन विचार विमर्श और विश्लेषण के माध्यम से लर्नर की भागीदारी को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विकास तथा स्थापित करने की लागतों और सर्वर अवसंरचना को दूर करके, इस समाधान से स्वामित्व की कुल लागत को नाटकीय रूप से कम कर दिया जाता है। इसके अलावा, इन बिल्ट ई-कामर्स क्षमता के परिणामस्वरूप वे अपनी सेवाओं से पैसा कमा सकते हैं और तेज़ी से नए बाज़ारों में अपनी उपस्थिति को दर्ज करा सकता है।
देखिए: http://www.wiziq.com
मीडिया संपर्क:
रिचा सिंह
[email protected]
+91 8427-263388
हैड ऑफ कम्यूनिकेशंस
WizIQ
Share this article