मुम्बई, September 29, 2015 /PRNewswire/ --
लोढ़ा ग्रुप ने आज दि लग्जरी कलेक्शन की घोषणा की, जो कि दुनिया के सर्वोत्तम, अपनी तरह के अनूठे, अंतर्राष्ट्रीय सम्पूर्ण लग्जरी पोर्टफोलियो वाला अम्ब्रेला ब्रांड है। दि लग्जरी कलेक्शन को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित जगहों पर पेश किया जाएगा, जहां सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड की सर्विस पेश की जाएगी और सबसे बेहतरीन बारीकियों और कलाकारी से सजाया जाएगा। दि लग्जरी कलेक्शन दुनिया के सर्वोत्तम रियल एस्टेट में नया मानक स्थापित करेगा, जो कि लांच किए जाने वाले शहरों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20150928/10131465 )
दुनिया भर में उच्च आय वालों की तरफ से मांग बढ़ने की वजह से लग्जरी रियल एस्टेट की मांग बढ़ रही है। बेहतरीन क्वॉलिटी वाले डेवेलपमेन्ट और दमदार खास ब्रांडों की सुनिश्चितता प्रमुख प्रेरक हैं, जो ग्राहकों का भरोसा बढ़ाने और उनका अनुभव बेहतर बनाने में मददगार होंगे।
इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री अभिषेक लोढ़ा, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, लोढ़ा डेवेलपर्स ने कहा कि, '‘दि लग्जरी कलेक्शन के रूप में सबसे बेहतरीन लग्जरी लिविंग पेश करने का हमारे कारोबारी घराने का सपना साकार होना, बहुत संतोष की बात है। बीते 35 वर्षों से हम लोढ़ा में लगातार विश्वस्तरीय घर और ऑफिस बनाकर पेश करते रहे हैं, हालांकि दो साल पहले हमने सोचा कि अब नई ऊंचाईयां छूने तथा दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ खूबियों को एकजुट करने का वक्त आ गया है। सभी ग्राहक वर्गों में लग्जरी लिविंग की चाहत बढ़ रही है, लेकिन अपने घर की सबसे महत्त्वपूर्ण और खास खरीद के मामले में कोई एक विकल्प नहीं होता जिस पर कोई भरोसा कर सके या जुड़ा रह सके। इस विज़न को साकार करने के लिए हमने दुनिया भर में रहन-सहन के रूझानों और नई प्रगति को समझा, एशियाई सत्कार तथा पश्चिमी सौंदर्यबोध के सर्वोत्तम तत्वों को जाना और एकदम निष्ठाभावना के साथ परिष्कृत बारीकियों को लाने की कोशिश की। हालांकि सबसे संभावनाशील व प्रगतिशील लग्जरी परिवेश में इसकी सफलता जांचना ही हमारे सपने की सार्थक क्षमता बताएगा, जिस बारे में हमने लंदन में प्रवेश करते समय विचार किया। लंदन में मुख्यालय वाले दि लग्जरी कलेक्शन दुनिया की लग्जरी राजधानी में निखारा जाएगा और ऐसे दुर्लभ तथा खास घर पेश किए जाएंगे जिनका डिजाइन, कारीगरी, और सर्विस सबसे ऊंचे स्तर की होगी, दुनिया में सबसे बेहतर। एक परिवार के नाते हम इन मूल्यों को अपनाते हैं। दि लग्जरी कलेक्शन की ओर से नवीनतम पेशकश लोढ़ा अल्टामाउंट इन सुंदरता से संवारे घरों का आदर्श रूप है, जो दुनिया में सबसे बेहतर जगह पर रहन-सहन का उत्कृष्ट अनुभव पेश करता है।'’
अपने विज़न के अनुरूप, ग्रुप ने दक्षिणी मुम्बई में भारत के करोड़पतियों के निवास वाले इलाके अल्टामाउंट रोड पर लोढ़ा अल्टामाउंट का अनावरण किया। यह डेवेलपमेन्ट वाशिंगटन हाउस नामक साइट पर किया जा रहा है जो कि मुम्बई में पुराना अमेरिकी दूतावास था - यह न केवल इस द्वीप शहर का सबसे ऊंचा इलाका है बल्कि सबसे ज्यादा शक्तिशाली भी माना जाता है।
लोढ़ा अल्टामाउंट में पूरी तरह कांच से बने सामने के हिस्से के साथ आधुनिक वास्तुकला की खूबियों को भलीभांति संजोया गया है, जिसकी कल्पना और डिजाइन का काम जर्मन-ईरानी आर्किटेक्ट हादी तेहरानी ने किया है, जो जल्दी ही मुम्बई की स्काइलाइन में शुमार हो जाएगा। कॉमन एरिया का डिजाइन राजीव सैनी ने किया है - जिनको फोर्ब्स ने 7वां सबसे प्रभावशाली डिजाइनर माना है। इस डेवेलपमेन्ट में भारत में पहली पिकासो पेन्टिंग भी लगाई जाएगी।
इस इलाके में पहली बार अद्वितीय और दुर्लभ जीवनशैली सुविधाएं पेश की जा रही हैं जैसे कि रूफटॉप लाउंज और पूल, एक क्लबहाउस, तापनियंत्रित स्विमिंग पूल के साथ, तथा एक प्राइवेट सिनेमा इनमें से कुछ हैं, इस खास तरह के डेवेलपमेन्ट को चुनिंदा परिवारों के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है और इसमें सीमित संख्या में 3 और 4 बेडरूम वाले आवास तथा 5 बेडरूम वाले विला होंगे। इनको अनुकूलित सत्कार सेवा प्रदाता सेंट आमंद द्वारा पूरी तरह प्रबंधित किया जाएगा।
सुपर लग्जरी सत्कार सेवा
सेंट आमंद द्वारा पेश एलीट क्लॉस की सत्कार सेवा को और खास बनाया गया है। भारत में पहली बार अनुकूलित सर्विस सेंट आमंद ने दि लग्जरी कलेक्शन को लग्जरी सर्विस और रहन-सहन का सबसे उच्च स्तर प्रदान किया है।
इस संबंध में अभिषेक लोढ़ा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, '‘इस कलेक्शन को पेश करना निजी तौर पर सबसे संतोषजनक और आनंदभरा सफर रहा है। इस लम्बे लेकिन लाभप्रद सफर के दौरान हमने सीखा कि सबसे बेहतर लोकेशन, डिजाइन और कारीगरी का तालमेल निश्चित ही आवश्यक है, लेकिन निवासियों को खास और निजी सेवाएं प्रदान करना भी बराबर मायने रखता है। पूरी लग्जरी देने के हमारे वादे के अनुसार हमने दुनिया भर के सत्कार विशेषज्ञों को इकट्ठा करके एक अनुकूलित सत्कार कंपनी सेंट आमंद तैयार की, जो देखभाल व सत्कार के वही ऊंचे मानक अपनाती है जो आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महलों व होटलों में पा सकते हैं।'’
लोढ़ा अल्टामाउंट में निवासी कई तरह की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं - दुनिया के सबसे बड़े कलाकारों के समारोहों के टिकट पाने से लेकर प्रमुख वैश्विक खेलकूद आयोजनों के पास बुक करने तक, और थाईलैण्ड के बागों की सैर के लिए फ्लाइट बुक कराने तक। इसके अलावा, घरेलू रखरखाव से लेकर खानपान और फिटनेस से लेकर बिजनेस और मनोरंजन तक हर पहलू का पूरा ध्यान लग्जरी हॉस्पिटैलिटी विशेषज्ञों द्वारा रखा गया है।
श्यामकैकिनी, एक्जीक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट - सेंट आमंद हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, '‘घर के अंदर वही पांच सितारा अनुभव प्रदान करने की सोच सेंट आमंद का विज़न है, जो आमतौर से आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में मिलता है। दुनिया भर में लग्जरी घरों के मालिक सत्कार के सबसे ऊंचे मानकों को महत्त्व देते हैं, सेंट आमंद द्वारा प्रबंधित घरों में उच्च व्यक्तिगत सेवाएं और लग्जरी रहन-सहन की सुविधाएं सबसे उत्कृष्ट और विशिष्ट माहौल में उपलब्ध कराई जाएंगी।'’
लोढ़ा अल्टामाउंट में निवासियों के लिए सभी सेवाएं सेंट आमंद द्वारा संभाली जाएंगी, जिनमें घर से बाहर रहने के दौरान देखभाल सेवाएं, क्लबहाउस का प्रबंधन, निजी फिटनेस ट्रेनिंग और न्यूट्रीशन सलाह सेवा आदि शामिल हैं। बेबी सिटिंग, पालतू जानवरों की देखभाल, तथा पर्सनल शॉपिंग आदि अन्य सेवाओं में शामिल हैं।
दुनिया में सबसे बेहतर जगह पर रहें
हर फ्लोर पर एक घर, तथा हर फ्लोर की 13 फीट से अधिक ऊंचाई के साथ लोढ़ा अल्टामाउंट उन लोगों के लिए है जो बेजोड़ लग्जरी वाली जीवनशैली पसंद करते हैं। इसे दुनिया के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया जा रहा है जिनमें हादी तेहरानी आर्किटेक्ट्स, जर्मनी तथा एमकेए स्ट्रक्चरल डिजाइन, अमेरिका आदि शामिल हैं। घरों की आंतरिक सज्जा का कार्य एचबीए स्टूडियो, सिंगापुर द्वारा और लैंडस्केपिंग का कार्य फ्रांसिस लैंडस्केप्स, लेबनान द्वारा डिजाइन किया गया है।
लोढ़ा डेवेलपर्स के विषय में:
1980 में स्थापित निजी स्वामित्व वाली कंपनी लोढ़ा डेवेलपर्स, भारत में सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवेलपर कंपनी है और दुनिया में चुनिंदा ऐसी रियल एस्टेट कंपनियों में से है जो भारत और यूनाइटेड किंगडम में मौजूद हैं। यह कंपनी, भारत में सबसे लाभप्रद कंपनियों में से एक रही है और लगातार तीन वर्षों से बिक्री के आधार पर सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। इसने वित्तीय वर्ष 14-15 में 7,790 करोड़ रुपये तथा वित्तीय वर्ष 13-14 में 7,520 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की।
यह ग्रुप इस समय हैदराबाद, मुम्बई और पुणे में 45 मिलियन वर्ग फीट से भी अधिक और लंदन में 0.3 मिलियन वर्ग फीट* से अधिक प्राइम रियल एस्टेट विकसित कर रही है (*नेट आंतरिक क्षेत्र)। इसके पास इस समय 6,000 एकड़ से अधिक भूमि है जिसका अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल लगभग 490 मिलियन वर्ग फीट है। इसमें से 27 चालू और 21 प्रस्तावित परियोजनाएं 1,284 एकड़ भूमि में स्थित हैं और इनका बिक्री क्षेत्रफल 100 मिलियन वर्ग फीट है। इसके अलावा, हमारे पास 4,750 एकड़ भूमि सुरक्षित है जो मुम्बई महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक है -जिसका अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल 388 मिलियन वर्ग फीट है। ऐतिहासिक रूप से, हमने मुम्बई, पुणे और हैदराबाद में 26 मिलियन वर्ग फीट स्पेस वाली परियोजनाएं पूरी करके डिलीवर की हैं। केवल वित्तीय वर्ष 14-15 में ही कंपनी ने 5.7 मिलियन वर्ग फीट स्पेस और सभी परियोजनाओं में 5,500 इकाईयां डिलीवर कीं। वित्तीय वर्ष 15-16 में ग्रुप ने 11 मिलियन वर्ग फीट स्पेस डिलीवर करने की योजना बनाई हुई है।
मीडिया संपर्कः
जोविटा डि'सूजा
[email protected]
+91-9930339238
कार्पोरेट कम्युनिकेशंस
लोढ़ा डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
Share this article